Uttar Pradesh Gk Quiz-3 Practice Question and Answer


िभिन्न विषयों के बारे में तथ्यों की एक विस्तृत श्रृंखला का ज्ञान ही सामान्य ज्ञान कहलाती है। सामान्य ज्ञान वह सूचना है जो विभिन्न माध्यमों से समय के साथ जमा होती रही है। यह विशिष्ट शिक्षण को शामिल करता है जो केवल व्यापक प्रशिक्षण और एक ही माध्यम तक सीमित जानकारी के साथ प्राप्त किया जा सकता है। सामान्य ज्ञान आज सभी तरह के प्रतियोगिता परीक्षाओं अनिवार्य है। सामान्य ज्ञान (General knowledge) के बहुत सारे महत्वपूर्ण Questions यहां पे Listed है। अपने समान्य ज्ञान को बढ़ाने के लिए एक बार जरूर पढ़े।


Question. 1 - कुशीनगर किस गणराज्य की राजधानी रहा हैं ?
(A) लिच्छावि गणराज्य की
(B) मल्ल गणराज्य की
(C) शाक्य गणराज्य की
(D) वज्जि संघ की
      
Answer : मल्ल गणराज्य की
Question. 2 - काशी का उल्लेख सर्वप्रथम किसमे मिलता हैं ?
(A) महावस्तु में
(B) अथर्ववेद में
(C) रामायण में
(D) आचारांगसुत्त में
      
Answer : अथर्ववेद में
Question. 3 - हिन्डन नदी तट पर आलमगीरपुर की खोज किस व्यक्ति के निर्देशन में हुई ?
(A) वाई डी शर्मा
(B) दयाराम सहानी
(C) इनमें से कोई नहीं
(D) आर के मजूमदार
      
Answer : वाई डी शर्मा
Question. 4 - कुरु राज्य की राजधानी कौन-सी थी ?
(A) काम्पिल्य
(B) अहिच्छत्र
(C) हस्तिनापुर
(D) आसंदीवत
      
Answer : आसंदीवत
Question. 5 - उत्तर वैदिक काल में मेरठ, दिल्ली व थानेश्वर किस महाजनपद राज्य का विस्तार क्षेत्र था जिनकी राजधानी इन्द्रप्रस्थ( इन्द्रपाल) थी ?
(A) शूरसेन महाजनपद
(B) कोशल महाजनपद
(C) कुरु महाजनपद
(D) पांचाल महाजनपद
      
Answer : कुरु महाजनपद
Question. 6 - इलाहाबाद के आस-पास का क्षेत्र किस महाजनपद में आता था जिसकी राजधानी कौशाम्बी रहा हैं ?
(A) कुरु
(B) चेदी
(C) वत्स
(D) मल्ल
      
Answer : वत्स
Question. 7 - उत्तर प्रदेश के किस शहर में जैन धर्म के 23वें तीर्थकर पार्श्वनाथ का जन्म हुआ था ?
(A) वाराणसी
(B) मथुरा
(C) कुशीनगर
(D) कौशाम्बी
      
Answer : वाराणसी
Question. 8 - बौद्ध धर्म का पालना किस राज्य को कहा जाता हैं ?
(A) मध्य प्रदेश
(B) राजस्थान
(C) बिहार
(D) उत्तर प्रदेश
      
Answer : उत्तर प्रदेश
Question. 9 - 1946 ई. में मेरठ में भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के अधिवेशन की अध्यक्षता किसने की थी ?
(A) आचार्य जे बी कृपलानी
(B) डॉ. राजेन्द्र प्रसाद
(C) महात्मा गॉंधी ने
(D) लाल बहादुर शास्त्री ने
      
Answer : आचार्य जे बी कृपलानी
Question. 10 - भारत छोड़ो आन्दोलन के दौरान बलिया के किस कांग्रेसी नेता के नेतृत्व में अस्थायी सरकार की स्थापना हुई थी ?
(A) चित्तू पाण्डे के
(B) मोहन लाल सक्सेना के
(C) मोहम्मद इब्राहिम के
(D) मदारी पासी के
      
Answer : चित्तू पाण्डे के
Question. 11 - निम्न में से किस व्यक्ति को "हिन्दुस्तान सोशलिस्ट रिपब्लिकन एसोसिएशन" का सेनापति चुना था ?
(A) भगत सिंह
(B) अशफाकउल्ला खॉं
(C) चन्द्रशेखर आजाद
(D) रामप्रसाद बिस्मिल
      
Answer : भगत सिंह