Uttar Pradesh Gk Quiz-2 Practice Question and Answer


िभिन्न विषयों के बारे में तथ्यों की एक विस्तृत श्रृंखला का ज्ञान ही सामान्य ज्ञान कहलाती है। सामान्य ज्ञान वह सूचना है जो विभिन्न माध्यमों से समय के साथ जमा होती रही है। यह विशिष्ट शिक्षण को शामिल करता है जो केवल व्यापक प्रशिक्षण और एक ही माध्यम तक सीमित जानकारी के साथ प्राप्त किया जा सकता है। सामान्य ज्ञान आज सभी तरह के प्रतियोगिता परीक्षाओं अनिवार्य है। सामान्य ज्ञान (General knowledge) के बहुत सारे महत्वपूर्ण Questions यहां पे Listed है। अपने समान्य ज्ञान को बढ़ाने के लिए एक बार जरूर पढ़े।


Question. 1 - किस जिले में अनुसूचित जनजाति का सर्वाधिक प्रतिशत हैं ?
(A) वाराणसी
(B) मिर्जापुर
(C) लखीमपुर खीरी
(D) इलाहाबाद
      
Answer : लखीमपुर खीरी
Question. 2 - श्रृंगीरामपुर में श्रृंगी ऋषि का प्रसिद्ध मन्दिर हैं, यह मन्दिर उत्तर प्रदेश के किस जिले में स्थित हैं ?
(A) फर्रूखाबाद जिले में
(B) सहारनपुर जिले में
(C) सीतापुर जिले में
(D) मथुरा जिले में
      
Answer : फर्रूखाबाद जिले में
Question. 3 - सन्त कबीर ने किस स्थान पर शरीर त्याग दिया था ?
(A) मगहर
(B) मेरठ
(C) लोधेश्वर
(D) राजपुर
      
Answer : मगहर
Question. 4 - उत्तर प्रदेश के किस शहर में उर्दू कवि मिर्जा गालिब तथा संगीतज्ञ उस्ताद फैयाज खॉं का जन्म हुआ था ?
(A) मथुरा
(B) काशी
(C) आगरा
(D) राजापुर
      
Answer : आगरा
Question. 5 - उत्तर प्रदेश के किस नव-पाषाणिक पुरास्थल से धन की खेती के साक्ष्य मिलें हैं ?
(A) कोलडिहवा
(B) मेजा
(C) करछना
(D) रामपुर
      
Answer : कोलडिहवा
Question. 6 - निम्न में से कौन-सा शासक रुहेलखण्ड का संस्थापक हैं ?
(A) अमीर मोहम्मद खॉं
(B) फैजुल्ला खॉं
(C) नजीब खॉं
(D) अली मोहम्मद खॉं
      
Answer : अली मोहम्मद खॉं
Question. 7 - राज्य में पुरापाषाणकालीन सभ्यता के साक्ष्य कहा से प्राप्त हुए हैं ?
(A) सिंगरौली घाटी (सोनभद्र)
(B) बेलन घाटी (इलाहाबाद)
(C) उपरोक्त सभी
(D) चकिया (चन्दौली)
      
Answer : उपरोक्त सभी
Question. 8 - धान की खेती करने के साक्ष्य कहां से प्राप्त हुए हैं ?
(A) कोलडिह्वा
(B) महगड़ा
(C) इनमें से कोई नहीं
(D) सरायनाहर
      
Answer : कोलडिह्वा
Question. 9 - निम्न में से किस स्थान से अशोक स्तम्भ पर हरिषेण द्वारा रचित समुद्रगुप्त का प्रशति लेख प्राप्त हुआ हैं ?
(A) कौशाम्बी में
(B) मथुरा में
(C) वाराणसी में
(D) प्रयाग में
      
Answer : प्रयाग में
Question. 10 - निम्न में से किस स्थान की तीर्थयात्रा अशोक ने की थी ?
(A) सारनाथ - श्रावस्ती
(B) गया - कुशीनगर
(C) उपरोक्त सभी
(D) लुम्बिनी- कपिलवस्तु
      
Answer : उपरोक्त सभी