Chattisgarh Gk Quiz-34 Practice Question and Answer


िभिन्न विषयों के बारे में तथ्यों की एक विस्तृत श्रृंखला का ज्ञान ही सामान्य ज्ञान कहलाती है। सामान्य ज्ञान वह सूचना है जो विभिन्न माध्यमों से समय के साथ जमा होती रही है। यह विशिष्ट शिक्षण को शामिल करता है जो केवल व्यापक प्रशिक्षण और एक ही माध्यम तक सीमित जानकारी के साथ प्राप्त किया जा सकता है। सामान्य ज्ञान आज सभी तरह के प्रतियोगिता परीक्षाओं अनिवार्य है। सामान्य ज्ञान (General knowledge) के बहुत सारे महत्वपूर्ण Questions यहां पे Listed है। अपने समान्य ज्ञान को बढ़ाने के लिए एक बार जरूर पढ़े।


Question. 1 - छत्तीसगढ़ में मुरिया जनजाति का लोकगीत है ?
(A) रेला गीत
(B) दादरिया गीत
(C) उपरोक्त सभी
(D) लेंजा गीत
      
Answer : रेला गीत
Question. 2 - छत्तीसगढ़ में रावत जाति का नृत्य है ?
(A) पंडवानी नृत्य
(B) मड़ई
(C) इनमें से कोई नहीं
(D) पंडवानी नृत्य
      
Answer : मड़ई
Question. 3 - छत्तीसगढ़ का वीर रस का लोक नृत्य कौन-सा है ?
(A) रेला गीत
(B) मड़ई
(C) दादरिया
(D) पंडवानी
      
Answer : पंडवानी
Question. 4 - छत्तीसगढ़ की किस जनजाति का सम्बन्ध कोलेरियन जनजाति से है ?
(A) कंवार
(B) कोरबा
(C) संथाल
(D) बैंगा
      
Answer : कोरबा
Question. 5 - छत्तीसगढ़ राज्य का पहला बायोटिक पार्क किस जिले में बनाया जा रहा है ?
(A) रायपुर
(B) बलरामपुर
(C) सुकमा
(D) बिलासपुर
      
Answer : रायपुर
Question. 6 - निम्न में से कौन-सा संत छत्तीसगढ़ राज्य का है ?
(A) वल्लभाचार्य
(B) परशुराम रामनामी
(C) महर्षि महेश योगी
(D) उपरोक्त सभी
      
Answer : उपरोक्त सभी
Question. 7 - दण्डकारण्य उच्चभूमि अवस्थित है ?
(A) ओदावरी घाटी के दक्षिण में
(B) महानदी घाटी के दक्षिण में
(C) नर्मदा घाटी के दक्षिण में
(D) सोन घाटी के दक्षिण में
      
Answer : महानदी घाटी के दक्षिण में
Question. 8 - निम्न में से कौन-सा हिन्दी साहित्यकार छत्तीसगढ़ राज्य का नहीं है ?
(A) श्रीकांत वर्मा
(B) अमृतलाला नागर
(C) अशोक वाजपेयी
(D) पं. मुकुटधर पाण्डेय
      
Answer : अमृतलाला नागर
Question. 9 - किस जनजाति को कोलेरियन व मुण्डारी जनजाति कहा जाता है ?
(A) मारिया
(B) गोंड
(C) कोल
(D) भील
      
Answer : कोल
Question. 10 - निम्न में से किस जनजाति के प्रमुख देवता भीमसेन है ?
(A) मारिया
(B) कोल
(C) भील
(D) बैगा
      
Answer : मारिया