Chattisgarh Gk Quiz-31 Practice Question and Answer


िभिन्न विषयों के बारे में तथ्यों की एक विस्तृत श्रृंखला का ज्ञान ही सामान्य ज्ञान कहलाती है। सामान्य ज्ञान वह सूचना है जो विभिन्न माध्यमों से समय के साथ जमा होती रही है। यह विशिष्ट शिक्षण को शामिल करता है जो केवल व्यापक प्रशिक्षण और एक ही माध्यम तक सीमित जानकारी के साथ प्राप्त किया जा सकता है। सामान्य ज्ञान आज सभी तरह के प्रतियोगिता परीक्षाओं अनिवार्य है। सामान्य ज्ञान (General knowledge) के बहुत सारे महत्वपूर्ण Questions यहां पे Listed है। अपने समान्य ज्ञान को बढ़ाने के लिए एक बार जरूर पढ़े।


Question. 1 - छत्तीसगढ़ में महाराजा अग्रसेन सम्मान किससे सम्बन्धित है ?
(A) पत्रकारिता के क्षेत्र में
(B) सामाजिक समरसता के क्षेत्र में
(C) सहकारिता के क्षेत्र में
(D) पर्यावरण के क्षेत्र में
      
Answer : सामाजिक समरसता के क्षेत्र में
Question. 2 - छत्तीसगढ़ में किसको तालाबों की नगरी कहा जाता है ?
(A) सिरपुर
(B) रतनपुर
(C) चम्पारण्य
(D) डोंगरगढ़
      
Answer : रतनपुर
Question. 3 - छत्तीसगढ़ का कौन-सा नेशनल पार्क प्रोजेक्ट टाइगर के अन्तर्गत है ?
(A) गुरु घासीदास
(B) कुटरू
(C) कांकेर घाटी
(D) इन्द्रावती
      
Answer : इन्द्रावती
Question. 4 - "छत्तीसगढ़ का प्रयाग", "महातीर्थ" व "छत्तीसगढ़ की संस्कारधानी" कहा जाता है ?
(A) जगदलपुर को
(B) रतनपुर को
(C) मैनपाट को
(D) राजिम को
      
Answer : राजिम को
Question. 5 - छत्तीसगढ़ में सिंचाई की सबसे बड़ी परियोजना है ?
(A) इनमें से कोई नहीं
(B) खारंग परियोजना
(C) महानदी परियोजना
(D) जोंक परियोजना
      
Answer : महानदी परियोजना
Question. 6 - देश में छत्तीसगढ़ किस फसल के कटोरे के रूप में प्रसिद्ध है ?
(A) चीनी का कटोरा
(B) मक्के का कटोरा
(C) धान का कटोरा
(D) गेहूं का कटोरा
      
Answer : धान का कटोरा
Question. 7 - छत्तीसगढ़ का प्रथम शहीद सेनानी कौन था ?
(A) वीर नारायण सिंह
(B) हनुमान सिंह
(C) सुरेन्द्र बहादुरसाय
(D) गुण्डाधुर
      
Answer : वीर नारायण सिंह
Question. 8 - छत्तीसगढ़ राज्य से राज्य सभा हेतु सदस्य संख्या है ?
(A) 9
(B) 4
(C) 5
(D) 7
      
Answer : 5
Question. 9 - राज्य में अनुसूचित जनजाति हेतु आरक्षित विधान सभा क्षेत्र हैं ?
(A) 34
(B) 28
(C) 65
(D) 87
      
Answer : 34
Question. 10 - राज्य में सर्वाधिक जनसंख्या वृद्धि वाला जिला कबीरधाम है, सबसे कम जनसंख्या वृद्धि वाला जिला है ?
(A) रायगढ़
(B) बीजापुर
(C) बस्तर
(D) रायपुर
      
Answer : बीजापुर
Question. 11 - छत्तीसगढ़ राज्य के जनपदों में से मैकाल पर्वत श्रेणी किसका भाग नहीं है ?
(A) कवर्धा
(B) बिलासपुर
(C) राजनन्दगांव
(D) रायगढ़
      
Answer : रायगढ़
Question. 12 - छत्तीसगढ़ राज्य की अधिकतम उत्तर से दक्षिण लम्बाई कितनी किमी के मध्य है ?
(A) 700-800 किमी.
(B) 400-500 किमी.
(C) 500-600 किमी.
(D) 600-700 किमी.
      
Answer : 600-700 किमी.
Question. 13 - छत्तीसगढ़ राज्य के उत्तर दिशा में कौन-सा राज्य स्थित है ?
(A) महाराष्ट्र
(B) ओडिशा
(C) मध्य प्रदेश
(D) उत्तर प्रदेश
      
Answer : उत्तर प्रदेश
Question. 14 - छत्तीसगढ़ राज्य कब स्वरूप में आया ?
(A) 5 मई, 1999 को
(B) 1 नवम्बर, 2000 को
(C) 12 दिसम्बर, 2001 को
(D) 9 नवम्बर, 2003 को
      
Answer : 1 नवम्बर, 2000 को