Chattisgarh Gk Quiz-30 Practice Question and Answer


िभिन्न विषयों के बारे में तथ्यों की एक विस्तृत श्रृंखला का ज्ञान ही सामान्य ज्ञान कहलाती है। सामान्य ज्ञान वह सूचना है जो विभिन्न माध्यमों से समय के साथ जमा होती रही है। यह विशिष्ट शिक्षण को शामिल करता है जो केवल व्यापक प्रशिक्षण और एक ही माध्यम तक सीमित जानकारी के साथ प्राप्त किया जा सकता है। सामान्य ज्ञान आज सभी तरह के प्रतियोगिता परीक्षाओं अनिवार्य है। सामान्य ज्ञान (General knowledge) के बहुत सारे महत्वपूर्ण Questions यहां पे Listed है। अपने समान्य ज्ञान को बढ़ाने के लिए एक बार जरूर पढ़े।


Question. 1 - "सुरता के चंदन" छत्तीसगढ़ी गीत किसका है ?
(A) डॉं. हरि ठाकुर
(B) रामकुमार शर्मा
(C) उपरोक्त सभी
(D) नारायण लाल
      
Answer : डॉं. हरि ठाकुर
Question. 2 - वर्तमान में छत्तीसगढ राज्य के उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश है ?
(A) आर. के. भाटिया
(B) यतीन्द्र सिंह
(C) सुमित मित्रा
(D) सुमित बोस
      
Answer : यतीन्द्र सिंह
Question. 3 - 1982 में छत्तीसगढ़ में उद्योगों को प्रोत्साहन हेतु
(A) रायपुर
(B) बीजापुर
(C) बस्तर
(D) कोरबा
      
Answer : बस्तर
Question. 4 - "चित्रकोट जल प्रपात" किस नदी पर बना हुआ है ?
(A) शबरी नदी
(B) हसदो नदी
(C) इन्द्रावती नदी
(D) केलो नदी
      
Answer : इन्द्रावती नदी
Question. 5 - छत्तीसगढ़ राज्य में "मिनीमाता बांगो" जलाशय का निर्माण किस नदी पर किया गया है ?
(A) महानदी
(B) शबरी नदी
(C) हसदो नदी
(D) इन्द्रावती नदी
      
Answer : हसदो नदी
Question. 6 - छत्तीसगढ़ राज्य में शिवनाथ नदी का उद्गम स्थान है ?
(A) श्रंगी पर्वत
(B) कैमूर की पहाड़ियों से
(C) पानाबरस पहाड़ी
(D) भातृगढ़ पहाड़ियों से
      
Answer : पानाबरस पहाड़ी
Question. 7 - छत्तीसगढ़ राज्य में किस जिले की जीवन रेखा "इन्द्रावती नदी" को माना जाता है ?
(A) रायपुर
(B) दुर्ग
(C) बस्तर
(D) बिलासपुर
      
Answer : बस्तर
Question. 8 - लीलागर नदी का उद्गम स्थल किस जिले में है ?
(A) रायपुर
(B) बीजापुर
(C) बस्तर
(D) कोरबा
      
Answer : कोरबा
Question. 9 - छत्तीसगढ़ राज्य के पहले मुख्य वन संरक्षक कौन थे ?
(A) रमेश चन्द्र शर्मा
(B) मोहन स्वामी
(C) अजीत सिंह
(D) पर्वत शर्मा
      
Answer : रमेश चन्द्र शर्मा
Question. 10 - छत्तीसगढ़ राज्य में सबसे गर्म स्थान कौन-सा है ?
(A) अम्बिकापुर
(B) पड़नाखेड़ा
(C) चांपा
(D) दंतेवाड़ा
      
Answer : चांपा