Reasoning Quiz Part-4 Practice Question and Answer


िभिन्न विषयों के बारे में तथ्यों की एक विस्तृत श्रृंखला का ज्ञान ही सामान्य ज्ञान कहलाती है। सामान्य ज्ञान वह सूचना है जो विभिन्न माध्यमों से समय के साथ जमा होती रही है। यह विशिष्ट शिक्षण को शामिल करता है जो केवल व्यापक प्रशिक्षण और एक ही माध्यम तक सीमित जानकारी के साथ प्राप्त किया जा सकता है। सामान्य ज्ञान आज सभी तरह के प्रतियोगिता परीक्षाओं अनिवार्य है। सामान्य ज्ञान (General knowledge) के बहुत सारे महत्वपूर्ण Questions यहां पे Listed है। अपने समान्य ज्ञान को बढ़ाने के लिए एक बार जरूर पढ़े।


Question. 1 - जैसे किसी गाय के लिए बछड़ा है, वैसे ही किसी बकरी के लिए है ?
(A) मेमना
(B) छौना
(C) पिल्ला
(D) बछेड़ा
      
Answer : मेमना
Question. 2 - मोची : चमड़ा : : दर्जी : ?
(A) कमीज
(B) कपड़ा
(C) बजाज
(D) धागा
      
Answer : कपड़ा
Question. 3 - निम्नलिखित शब्दों में से विषम शब्द चुनिए ?
(A) एस एम एस
(B) स्पीड पोस्ट
(C) पत्र
(D) मनी ऑर्डर
      
Answer : एस एम एस
Question. 4 - धन : दुरूपयोग : : लेखन : ?
(A) धोखा
(B) चोरी
(C) साहित्यिक चोरी
(D) अशुद्धि
      
Answer : साहित्यिक चोरी
Question. 5 - निम्नलिखित शब्दों में से विषम शब्द चुनिए ?
(A) माउथ आर्गन
(B) की-बोर्ड
(C) सोनाटा
(D) इलैक्ट्रिक गिटार
      
Answer : की-बोर्ड
Question. 6 - A की माँ की बहन के पुत्र की बहन A की कौन होगी ?
(A) भतीजी
(B) मौसी
(C) मौसेरा भाई
(D) मौसेरी बहन
      
Answer : मौसेरी बहन
Question. 7 - घर : रसोई : : पौधा : ?
(A) मिट्टी
(B) तना
(C) जड़
(D) पत्ती
      
Answer : जड़
Question. 8 - विश्व पर्यावरण दिवस किस दिन मनाया जाता है ?
(A) 5 जून
(B) 4 नवम्बर
(C) 9 जुलाई
(D) 4 मई
      
Answer : 5 जून
Question. 9 - निम्नलिखित पांच में चार किसी प्रकार समान हैं इसलिए उनका एक समूह बनता है, वह एक कौन सा है जो इस समूह में नहीं आता है ?
(A) गेंदा
(B) कमल
(C) गुलाब
(D) चमेली
      
Answer : कमल
Question. 10 - निम्नलिखित शब्दों में से विषम शब्द चुनिए ?
(A) फीनिक्स
(B) नाइकी
(C) ध्रुवतारा
(D) क्रक्स
      
Answer : नाइकी