Chattisgarh Gk Quiz-20 Practice Question and Answer


िभिन्न विषयों के बारे में तथ्यों की एक विस्तृत श्रृंखला का ज्ञान ही सामान्य ज्ञान कहलाती है। सामान्य ज्ञान वह सूचना है जो विभिन्न माध्यमों से समय के साथ जमा होती रही है। यह विशिष्ट शिक्षण को शामिल करता है जो केवल व्यापक प्रशिक्षण और एक ही माध्यम तक सीमित जानकारी के साथ प्राप्त किया जा सकता है। सामान्य ज्ञान आज सभी तरह के प्रतियोगिता परीक्षाओं अनिवार्य है। सामान्य ज्ञान (General knowledge) के बहुत सारे महत्वपूर्ण Questions यहां पे Listed है। अपने समान्य ज्ञान को बढ़ाने के लिए एक बार जरूर पढ़े।


Question. 1 - चिकनी मिट्टी और सिल्ट का अंश बराबर किस मिट्टी में होता है ?
(A) दोरसा मिट्टी में
(B) मुरम मिट्टी में
(C) इनमें से कोई नहीं
(D) मटासी मिट्टी में
      
Answer : दोरसा मिट्टी में
Question. 2 - छत्तीसगढ़ राज्य में कुल वन क्षेत्र में से कितने प्रतिशत संरक्षित वन में राज्य की अनुमति से वनदोहन का अधिकार लोगों को दिया गया है ?
(A) 33.23 प्रतिशत
(B) 36.99 प्रतिशत
(C) 40.22 प्रतिशत
(D) 33.23 प्रतिशत
      
Answer : 40.22 प्रतिशत
Question. 3 - छत्तीसगढ़ में बांस के वन मुख्य रूप से किस जिले में पाए जाते है ?
(A) बस्तर
(B) बस्तर
(C) उपरोक्त सभी
(D) रायपुर
      
Answer : उपरोक्त सभी
Question. 4 - छत्तीसगढ़ में सर्वाधिक भैंसे किस अभयारण्य में पाए जाते है ?
(A) तमोर पिंगला अभ्यारण्य
(B) भोरमदेव अभ्यारण्य
(C) उदंती अभ्यारण्य
(D) बड़नवापारा अभ्यारण्य
      
Answer : उदंती अभ्यारण्य
Question. 5 - उदंती अभ्यारण्य
(A) बस्तर
(B) बालौदाबाजार
(C) सरगुजा
(D) कोड़ागॉंव
      
Answer : सरगुजा
Question. 6 - देश में साक्षरता की दृष्टि से छत्तीसगढ़ राज्य का कौन-सा स्थान है ?
(A) 18वॉं
(B) 16वॉं
(C) 22वॉं
(D) 20वॉं
      
Answer : 20वॉं
Question. 7 - छत्तीसगढ़ में स्वसहायता समूह द्वारा "दीदी बैंक" की स्थापना कहॉं की गई ?
(A) बीजापुर
(B) राजनन्दगांव
(C) कोरबा
(D) बस्तर
      
Answer : राजनन्दगांव
Question. 8 - छत्तीसगढ़ का रसायन उद्योग किस संभाग में स्थापित किया गया है ?
(A) सरगुजा
(B) बस्तर
(C) बिलासपुर
(D) रायपुर
      
Answer : रायपुर
Question. 9 - छत्तीसगढ़ में "रानीदाह जल प्रपात" किस जिले में स्थित है ?
(A) जशपुर
(B) रायपुर
(C) बस्तर
(D) बिलासपुर
      
Answer : जशपुर
Question. 10 - छत्तीसगढ़ राज्य की शिवनाथ नदी लम्बाई कितनी किमी. है ?
(A) 290 किमी.
(B) 265 किमी
(C) 326 किमी.
(D) 345 किमी.
      
Answer : 290 किमी.