Chattisgarh Gk Quiz-12 Practice Question and Answer


िभिन्न विषयों के बारे में तथ्यों की एक विस्तृत श्रृंखला का ज्ञान ही सामान्य ज्ञान कहलाती है। सामान्य ज्ञान वह सूचना है जो विभिन्न माध्यमों से समय के साथ जमा होती रही है। यह विशिष्ट शिक्षण को शामिल करता है जो केवल व्यापक प्रशिक्षण और एक ही माध्यम तक सीमित जानकारी के साथ प्राप्त किया जा सकता है। सामान्य ज्ञान आज सभी तरह के प्रतियोगिता परीक्षाओं अनिवार्य है। सामान्य ज्ञान (General knowledge) के बहुत सारे महत्वपूर्ण Questions यहां पे Listed है। अपने समान्य ज्ञान को बढ़ाने के लिए एक बार जरूर पढ़े।


Question. 1 - छत्तीसगढ़ राज्य का राज्य दिवस मनाया जाता है ?
(A) 1 नवम्बर
(B) 4 मार्च
(C) 1 जनवरी
(D) 2 अगस्त
      
Answer : 1 नवम्बर
Question. 2 - 1965 ई. में देश का पहला एल्युमिनियम संयत्र छत्तीसगढ़ के किस जिले में स्थापित किया गया ?
(A) दंतेवाड़ा
(B) जगदलपुर
(C) बिलासपुर
(D) कोरबा
      
Answer : कोरबा
Question. 3 - छत्तीसगढ राज्य की जीवन रेखा किस नदी को कहॉं जाता हैं ?
(A) महानदी
(B) शिवनाथ नदी
(C) सबरी नदी
(D) इन्द्रावती नदी
      
Answer : महानदी
Question. 4 - 1965 में छत्तीसगढ़ का पहला सीमेंट कारखाना जामुल में स्थापित किया गया है, जामुल राज्य के किस जिले में है ?
(A) दुर्ग
(B) कांकेर
(C) सरगुजा
(D) कोरिया
      
Answer : दुर्ग
Question. 5 - केन्दई जल-प्रपात राज्य के किस जिले में स्थित है ?
(A) कांकेर
(B) दंतेवाड़ा
(C) सरगुजा
(D) कोरबा
      
Answer : कोरबा
Question. 6 - छत्तीसगढ़ राज्य में महानदी की लम्बाई कितनी है ?
(A) 259 किमी.
(B) 340 किमी.
(C) 230 किमी.
(D) 286 किमी.
      
Answer : 286 किमी.
Question. 7 - छत्तीसगढ़ राज्य में महानदी की सहायक नदी है ?
(A) हसदो नदी
(B) शिवनाथ नदी
(C) उपरोक्त सभी
(D) पैरी नदी
      
Answer : उपरोक्त सभी
Question. 8 - छत्तीसगढ़ में भातृगढ़ की पहाड़ियॉं किस जिले में स्थित है ?
(A) बिलासपुर
(B) रायपुर
(C) धमतरी
(D) बस्तर
      
Answer : रायपुर
Question. 9 - छत्तीसगढ़ में हसदो नदी का उधम स्थल कहॉं पर है ?
(A) भातृगढ़ की पहाड़ियॉं से
(B) कैमूर की पहाड़ियॉं से
(C) श्रंगी पर्वत से
(D) पानाबरस की पहाड़ियॉं से
      
Answer : कैमूर की पहाड़ियॉं से
Question. 10 - जगदलपुर शहर किस नदी के किनारे पर बसा हुआ है ?
(A) महानदी
(B) इन्द्रावती नदी
(C) केला नदी
(D) हसदो नदी
      
Answer : इन्द्रावती नदी
Question. 11 - राज्य का कौन-सा शहर "केलो" नदी के किनारे पर बसा हुआ है ?
(A) रायगढ़
(B) कांकेर
(C) बस्तर
(D) बिलासपुर
      
Answer : रायगढ़