Chattisgarh Gk Quiz-11 Practice Question and Answer


िभिन्न विषयों के बारे में तथ्यों की एक विस्तृत श्रृंखला का ज्ञान ही सामान्य ज्ञान कहलाती है। सामान्य ज्ञान वह सूचना है जो विभिन्न माध्यमों से समय के साथ जमा होती रही है। यह विशिष्ट शिक्षण को शामिल करता है जो केवल व्यापक प्रशिक्षण और एक ही माध्यम तक सीमित जानकारी के साथ प्राप्त किया जा सकता है। सामान्य ज्ञान आज सभी तरह के प्रतियोगिता परीक्षाओं अनिवार्य है। सामान्य ज्ञान (General knowledge) के बहुत सारे महत्वपूर्ण Questions यहां पे Listed है। अपने समान्य ज्ञान को बढ़ाने के लिए एक बार जरूर पढ़े।


Question. 1 - छत्तीसगढ़ के ज्यादातर मैदानों कौन-सी मिट्टी पाई जाती है ?
(A) कन्हार मिट्टी
(B) दोरसा मिट्टी
(C) इनमें से कोई नहीं
(D) मटासी मिट्टी
      
Answer : मटासी मिट्टी
Question. 2 - छत्तीसगढ़ में कुल वन क्षेत्र में से कितने प्रतिशत भू-भाग पर अवर्गीकृत वनों का विस्तार है ?
(A) 16.55 प्रतिशत
(B) 10.23 प्रतिशत
(C) 20.08 प्रतिशत
(D) 13.78 प्रतिशत
      
Answer : 16.55 प्रतिशत
Question. 3 - छत्तीसगढ़ राज्य एक वर्ष में कितने टन बांस का उत्पादन करता है ?
(A) 80 हजार टन
(B) 60 हजार टन
(C) 40 हजार टन
(D) 94 हजार टन
      
Answer : 80 हजार टन
Question. 4 - छत्तीसगढ़ के राष्ट्रीय उद्यान व अभयारण्यों कौन-सा पशु अधिक पाया जाता है ?
(A) बाघ
(B) सांभर
(C) तेंदुआ
(D) चीतल
      
Answer : चीतल
Question. 5 - राज्य में सर्वाधिक तेन्दुपत्ता का उत्पादन होता है ?
(A) धमतरी व दंतेवाड़ा जिलों से
(B) कांकेर व जगदलपुर जिलों से
(C) जशपुर व रायपुर जिलों से
(D) बस्तर व सरगुजा जिलों से
      
Answer : बस्तर व सरगुजा जिलों से
Question. 6 - कांगेर घाटी राष्ट्रीय उद्यान छत्तीसगढ़ के किस जिले में स्थित है ?
(A) बस्तर
(B) दंतेवाड़ा
(C) रायपुर
(D) सरगुजा
      
Answer : बस्तर
Question. 7 - छत्तीसगढ़ राज्य का सबसे बड़ा राष्ट्रीय उद्यान कौन-सा है ?
(A) इन्द्रावती (टाइगर प्रोजेक्ट) राष्ट्रीय उद्यान
(B) गुरु घासीदास राष्ट्रीय उद्यान
(C) कांगेर घाटी राष्ट्रीय उद्यान
(D) कुटरू राष्ट्रीय उद्यान
      
Answer : गुरु घासीदास राष्ट्रीय उद्यान
Question. 8 - अचानकमार अभयारण्य छत्तीसगढ़ राज्य के किस जिले में है ?
(A) बिलासपुर
(B) धमतरी
(C) रायपुर
(D) दंतेवाड़ा
      
Answer : धमतरी
Question. 9 - देश कुल तेन्दूपत्ता उत्पादन में से छत्तीसगढ़ राज्य कितने प्रतिशत तेन्दूपत्ता का उत्पादन करता है ?
(A) 56 प्रतिशत
(B) 70 प्रतिशत
(C) 78 प्रतिशत
(D) 63 प्रतिशत
      
Answer : 70 प्रतिशत
Question. 10 - छत्तीसगढ़ राज्य का कौन-सा जिला क्षेत्रफल की दृष्टि से छोटा है ?
(A) दंतेवाड़ा
(B) नारायणपुर
(C) धमतरी
(D) बस्तर
      
Answer : धमतरी