Chattisgarh Gk Quiz-9 Practice Question and Answer


िभिन्न विषयों के बारे में तथ्यों की एक विस्तृत श्रृंखला का ज्ञान ही सामान्य ज्ञान कहलाती है। सामान्य ज्ञान वह सूचना है जो विभिन्न माध्यमों से समय के साथ जमा होती रही है। यह विशिष्ट शिक्षण को शामिल करता है जो केवल व्यापक प्रशिक्षण और एक ही माध्यम तक सीमित जानकारी के साथ प्राप्त किया जा सकता है। सामान्य ज्ञान आज सभी तरह के प्रतियोगिता परीक्षाओं अनिवार्य है। सामान्य ज्ञान (General knowledge) के बहुत सारे महत्वपूर्ण Questions यहां पे Listed है। अपने समान्य ज्ञान को बढ़ाने के लिए एक बार जरूर पढ़े।


Question. 1 - छत्तीसगढ़ राज्य में सबसे अधिक विद्यत् उत्पादन क्षमता है ?
(A) तापीय
(B) परमाणु
(C) जलीय
(D) पवन
      
Answer : तापीय
Question. 2 - छत्तीसगढ़ राज्य में सबसे अधिक विद्यत् उत्पादन क्षमता है ?
(A) तापीय
(B) परमाणु
(C) जलीय
(D) पवन
      
Answer : तापीय
Question. 3 - "चंदैनी-गोंदा" निम्नलिखित में से किसकी प्रस्तुति थी ?
(A) हबीब तनवीर
(B) सतीश जैन
(C) हरि ठाकुर
(D) रामचन्द्र देशमुख
      
Answer : हबीब तनवीर
Question. 4 - निम्न में से कौन-सा पुरस्कार आदिवासी एवं पिछड़ा वर्ग उत्थान के क्षेत्र में दिया जाता है ?
(A) शहीद वीर नारायण सिंह सम्मान
(B) चक्रधर सम्मान
(C) इनमें से कोई नहीं
(D) गुरु घासीदास सम्मान
      
Answer : शहीद वीर नारायण सिंह सम्मान
Question. 5 - छत्तीसगढ़ विधान सभा भवन का नामकरण किसके नाम पर किया गया है ?
(A) ई. राघवेन्द्र राव
(B) महर्षि महेश योगी
(C) तीजनबाई
(D) मिनीमाता
      
Answer : मिनीमाता
Question. 6 - निम्न में से कौन-सा स्थान रत्नपुर में स्थित है ?
(A) वृद्धेश्वर्नाथ महादेव मंदिर
(B) बादल-महल
(C) उपरोक्त सभी
(D) तुलजा भवानी मंदिर
      
Answer : उपरोक्त सभी
Question. 7 - महाराजा प्रबीरचन्द्र भंजदेव पुरस्कार दिया जाता है ?
(A) उर्दू सेवा के क्षेत्र में
(B) तीरंदाजी के क्षेत्र में
(C) अहिंसा एवं गोरक्षा के क्षेत्र में
(D) पत्रकारिता के क्षेत्र में
      
Answer : तीरंदाजी के क्षेत्र में
Question. 8 - निम्न में से कौन-सा पुरस्कार आदिवासी एवं पिछड़ा वर्ग उत्थान के क्षेत्र में दिया जाता है ?
(A) गुरु घासीदास सम्मान
(B) इनमें से कोई नहीं
(C) शहीद वीर नारायण सिंह सम्मान
(D) चक्रधर सम्मान
      
Answer : शहीद वीर नारायण सिंह सम्मान
Question. 9 - चंदूलाल चंद्राकार फेलोशिप पुरस्कार किस क्षेत्र में दिया जाता है ?
(A) अहिंसा एवं गोरक्षा
(B) शैक्षिक विकास
(C) तीरंदाजी
(D) पत्रकारिता
      
Answer : पत्रकारिता
Question. 10 - छत्तीसगढ़ राज्य की स्थापना कब हुई थी ?
(A) 10 दिसम्बर, 2002
(B) 1 नवम्बर, 2000
(C) 12 जनवरी, 2001
(D) 5 मई, 2003
      
Answer : 1 नवम्बर, 2000
Question. 11 - लोकसभा में कितने सदस्य छत्तीसगढ़ राज्य से चुने जाते है ?
(A) 16 सदस्य
(B) 11 सदस्य
(C) 13 सदस्य
(D) 9 सदस्य
      
Answer : 11 सदस्य
Question. 12 - भारत के कुल क्षेत्रफल में से कितने प्रतिशत क्षेत्रफल छत्तीसगढ़ राज्य के हिस्से में आता है ?
(A) 5.67 प्रतिशत
(B) 2.88 प्रतिशत
(C) 4.11 प्रतिशत
(D) 3.27 प्रतिशत
      
Answer : 4.11 प्रतिशत