Chattisgarh Gk Quiz-6 Practice Question and Answer


िभिन्न विषयों के बारे में तथ्यों की एक विस्तृत श्रृंखला का ज्ञान ही सामान्य ज्ञान कहलाती है। सामान्य ज्ञान वह सूचना है जो विभिन्न माध्यमों से समय के साथ जमा होती रही है। यह विशिष्ट शिक्षण को शामिल करता है जो केवल व्यापक प्रशिक्षण और एक ही माध्यम तक सीमित जानकारी के साथ प्राप्त किया जा सकता है। सामान्य ज्ञान आज सभी तरह के प्रतियोगिता परीक्षाओं अनिवार्य है। सामान्य ज्ञान (General knowledge) के बहुत सारे महत्वपूर्ण Questions यहां पे Listed है। अपने समान्य ज्ञान को बढ़ाने के लिए एक बार जरूर पढ़े।


Question. 1 - छत्तीसगढ़ राज्य का क्षेत्रफल कितने वर्ग किमी. है ?
(A) 1,30,121 वर्ग किमी.
(B) 1,33,234 वर्ग किमी.
(C) 1,36,540 वर्ग किमी.
(D) 1,35,191 वर्ग किमी.
      
Answer : 1,35,191 वर्ग किमी.
Question. 2 - छत्तीसगढ़ में स्थित किस मन्दिर की प्रतिमाओं में देश के दक्षिण राज्यों की वस्तुकला का प्रभाव दिखाई देता है ?
(A) विष्णु मन्दिर - जांजगीर-चांपा
(B) बिमलेश्वरी मन्दिर - राजनांदगांव
(C) देवरानी-जेठानी मन्दिर - बिलासपुर
(D) मामा-भांजा मन्दिर - बस्तर
      
Answer : मामा-भांजा मन्दिर - बस्तर
Question. 3 - भीलों के किस गोत्र में राजपूतों रक्तमिश्रण नही मिलता है ?
(A) डावी व जारगट
(B) उपरोक्त सभी
(C) गेटार
(D) लेखिका
      
Answer : उपरोक्त सभी
Question. 4 - निम्न में से सुमेलित नहीं है ?
(A) राजकीय पशु - वन भैंसा
(B) राजकीय वृक्ष - सरई
(C) राज्य दिवस - 3 नवम्बर
(D) राजकीय पक्षी - मैना
      
Answer : राज्य दिवस - 3 नवम्बर
Question. 5 - पारिवारिक विवादों से सम्बन्धित मामलों के निपटारे के लिए प्रथम परिवार न्यायालय (फैमिली कोर्ट) की स्थापना कहां की गई है ?
(A) दन्तेवाड़ा में
(B) रायपुर में
(C) कोरिया में
(D) जांजगीर-चांपा में
      
Answer : रायपुर में
Question. 6 - छत्तीसगढ़ की पहली कहानी "सुरही गइया" के कहानीकार है ?
(A) पंडित सीताराम मिश्र
(B) हीरालाल
(C) शिवशंकर शुक्ल
(D) वंशीधर
      
Answer : पंडित सीताराम मिश्र
Question. 7 - भिलाई इस्पात कारखाना किस देश के सहयोग से बना है ?
(A) यू.एस.ए.
(B) जापान
(C) जर्मनी
(D) यू.एस.एस.आर.
      
Answer : यू.एस.एस.आर.
Question. 8 - सन् 1942 में छत्तीसगढ़ का एक समाचार-पत्र अंग्रेजों का कोपभाजन बना था ?
(A) महाकौशल
(B) लोक स्वर
(C) अग्रदूत
(D) महाकौशल
      
Answer : अग्रदूत
Question. 9 - कांकेर के सोम वंश का संस्थापन कौन था ?
(A) नरहरदेव
(B) सिंहराज
(C) ओपदेव
(D) वाधराज
      
Answer : सिंहराज
Question. 10 - दंतेवाड़ा में स्थित प्रमुख ऐतिहासिक नगरी जहां प्राचीन मंदिरों का समूह हैं ?
(A) जगदलपुर
(B) केसरपाली
(C) बैलाडील्स्स
(D) बरसूर
      
Answer : बरसूर