Chattisgarh Gk Quiz-5 Practice Question and Answer


िभिन्न विषयों के बारे में तथ्यों की एक विस्तृत श्रृंखला का ज्ञान ही सामान्य ज्ञान कहलाती है। सामान्य ज्ञान वह सूचना है जो विभिन्न माध्यमों से समय के साथ जमा होती रही है। यह विशिष्ट शिक्षण को शामिल करता है जो केवल व्यापक प्रशिक्षण और एक ही माध्यम तक सीमित जानकारी के साथ प्राप्त किया जा सकता है। सामान्य ज्ञान आज सभी तरह के प्रतियोगिता परीक्षाओं अनिवार्य है। सामान्य ज्ञान (General knowledge) के बहुत सारे महत्वपूर्ण Questions यहां पे Listed है। अपने समान्य ज्ञान को बढ़ाने के लिए एक बार जरूर पढ़े।


Question. 1 - एशिया का पहला लौहडस्ट आधारित इस्पात कारखाना छत्तीसगढ़ से किस स्थान पर प्रस्तावित किया गया है ?
(A) बीजापुर
(B) जगदलपुर
(C) हीरानगर
(D) देवभोग
      
Answer : हीरानगर
Question. 2 - छत्तीसगढ़ में आल्हा-ऊदल की लोककथा पर आधारित महत्वपूर्ण त्योहार है ?
(A) भुजरिया
(B) करमा
(C) नवरात्री
(D) दशहरा
      
Answer : भुजरिया
Question. 3 - दंतेश्वरी त्योहार जनजातियों द्वारा मुख्य रूप से मनाया जाता है ?
(A) गरियाबंद व कोडागांव जिलों में
(B) बस्तर व दंतेवाड़ा जिलों में
(C) बालौदाबाजार व सुकमा जिलों में
(D) दुर्ग व कांकेर जिलों में
      
Answer : बस्तर व दंतेवाड़ा जिलों में
Question. 4 - छत्तीसगढ़ राज्य में "करमा पर्व" किस जनजाति द्वारा मनाया जाता है ?
(A) कोरबा जनजाति
(B) कोल जनजाति
(C) बैंगा जनजाति
(D) भील जनजाति
      
Answer : कोरबा जनजाति
Question. 5 - छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में उरांव आदिवासियों का प्रसिद्ध त्योहार है ?
(A) छेरीछेरा
(B) रसेनवा
(C) काक्सार
(D) सरहुल
      
Answer : सरहुल
Question. 6 - छत्तीसगढ़ में किस त्योहार के अवसर पर कुम्हार से मिट्टी के बैल तथा बर्तन खरीदने की परंपरा है ?
(A) जंवारा
(B) सरहुल
(C) हरेली
(D) पोला
      
Answer : पोला
Question. 7 - छत्तीसगढ़ में प्रसिद्ध "भोरमदेव मन्दिर" किस जिले में स्थित है ?
(A) रायपुर
(B) दंतेवाड़ा
(C) बिलासपुर
(D) कवर्धा
      
Answer : कवर्धा
Question. 8 - महानदी, पैरी व सोंढुर नदियों का संगम किस स्थान पर है ?
(A) जांजगीर-चापा
(B) इनमें से कोई नहीं
(C) राजिम
(D) डोंगरगढ़
      
Answer : राजिम
Question. 9 - छत्तीसगढ़ में कलचुरिकालीन विष्णु मन्दिर किस जिले में स्थित है ?
(A) जांजगीर-चांपा
(B) दंतेवाड़ा
(C) नारायणपुर
(D) बस्तर
      
Answer : जांजगीर-चांपा
Question. 10 - खुड़िया व मारोल में बॉक्साइट पाया जाता है, यह क्षेत्र राज्य के किस जिले में स्थित है ?
(A) बिलासपुर
(B) कांकेर
(C) रायपुर
(D) जशपुर
      
Answer : जशपुर