Uttrakhand Gk Quiz-1 Practice Question and Answer


िभिन्न विषयों के बारे में तथ्यों की एक विस्तृत श्रृंखला का ज्ञान ही सामान्य ज्ञान कहलाती है। सामान्य ज्ञान वह सूचना है जो विभिन्न माध्यमों से समय के साथ जमा होती रही है। यह विशिष्ट शिक्षण को शामिल करता है जो केवल व्यापक प्रशिक्षण और एक ही माध्यम तक सीमित जानकारी के साथ प्राप्त किया जा सकता है। सामान्य ज्ञान आज सभी तरह के प्रतियोगिता परीक्षाओं अनिवार्य है। सामान्य ज्ञान (General knowledge) के बहुत सारे महत्वपूर्ण Questions यहां पे Listed है। अपने समान्य ज्ञान को बढ़ाने के लिए एक बार जरूर पढ़े।


Question. 1 - उत्तराखंड हाई कोर्ट के प्रथम रजिस्ट्रार जनरल नियुक्त हुए ?
(A) एल.पी. नाथानी
(B) जी.सी.एस. रावत
(C) सुधांशु धुलिया
(D) एम.एम. घंडियाल
      
Answer : जी.सी.एस. रावत
Question. 2 - उत्तराखण्ड राज्य की राजधानी है ?
(A) अल्मोड़ा
(B) कानपुर
(C) देहरादून
(D) हरिद्वार
      
Answer : देहरादून
Question. 3 - उत्तराखण्ड राज्य का क्षेत्रफल कितना है ?
(A) 50,342 वर्ग किलोमीटर
(B) 50,347वर्ग किलोमीटर
(C) 53, 484 वर्ग किलोमीटर
(D) 55, 239 वर्ग किलोमीटर
      
Answer : 53, 484 वर्ग किलोमीटर
Question. 4 - उत्तराखण्ड राज्य के पश्चिम में कौन-सा राज्य नही है ?
(A) इनमें से कोई नहीं
(B) हरियाणा
(C) जम्मू व कश्मीर
(D) हिमाचल प्रदेश
      
Answer : जम्मू व कश्मीर
Question. 5 - उत्तराखण्ड राज्य का आकार कैसा है ?
(A) आयताकार
(B) इनमें से कोई नहीं
(C) त्रिभुजाकार
(D) वर्गाकार
      
Answer : आयताकार
Question. 6 - क्षेत्रफल दृष्टि देश में उत्तराखण्ड राज्य का स्थान है ?
(A) 21 वॉं
(B) 18 वॉं
(C) 12 वॉं
(D) 14वॉं
      
Answer : 18 वॉं
Question. 7 - उत्तराखण्ड राज्य से कितने सदस्य राज्य सभा के लिए चुने जाते है ?
(A) 5 सदस्य
(B) 9 सदस्य
(C) 3 सदस्य
(D) 7 सदस्य
      
Answer : 3 सदस्य
Question. 8 - उत्तराखण्ड राज्य का प्रथम राज्यपाल कौन है ?
(A) सुरजीत सिंह बरनाला
(B) प्रकाश पंत
(C) अजय विक्रम सिंह
(D) अशोक कान्त शरण
      
Answer : सुरजीत सिंह बरनाला
Question. 9 - 2011 की गणना अनुसार राज्य में कुल पुलिस थानों की संख्या कितनी है ?
(A) 435 पुलिस थाने
(B) 121 पुलिस थाने
(C) 140 पुलिस थाने
(D) 231 पुलिस थाने
      
Answer : 121 पुलिस थाने
Question. 10 - उत्तराखण्ड राज्य के पहले मुख्य सचिव है ?
(A) इनमें से कोई नहीं
(B) अजय विक्रम सिंह
(C) अशोक कान्त शरण
(D) प्रकाश पंत
      
Answer : अशोक कान्त शरण
Question. 11 - उत्तराखण्ड राज्य में व्यक्ति प्रति वर्ग किलोमीटर (जनसंख्या घनत्व) पाए जाते है ?
(A) 317 व्यक्ति प्रति वर्ग किलोमीटर
(B) 189 व्यक्ति प्रति वर्ग किलोमीटर
(C) 144 व्यक्ति प्रति वर्ग किलोमीटर
(D) 244 व्यक्ति प्रति वर्ग किलोमीटर
      
Answer : 189 व्यक्ति प्रति वर्ग किलोमीटर
Question. 12 - उत्तराखण्ड राज्य की प्रति व्यक्ति आय कितनी है ?
(A) 50,453 रुपये
(B) 34,270 रुपये
(C) 56,784 रुपये
(D) 40,234 रुपये
      
Answer : 56,784 रुपये