Reasoning Quiz Part-1 Practice Question and Answer


िभिन्न विषयों के बारे में तथ्यों की एक विस्तृत श्रृंखला का ज्ञान ही सामान्य ज्ञान कहलाती है। सामान्य ज्ञान वह सूचना है जो विभिन्न माध्यमों से समय के साथ जमा होती रही है। यह विशिष्ट शिक्षण को शामिल करता है जो केवल व्यापक प्रशिक्षण और एक ही माध्यम तक सीमित जानकारी के साथ प्राप्त किया जा सकता है। सामान्य ज्ञान आज सभी तरह के प्रतियोगिता परीक्षाओं अनिवार्य है। सामान्य ज्ञान (General knowledge) के बहुत सारे महत्वपूर्ण Questions यहां पे Listed है। अपने समान्य ज्ञान को बढ़ाने के लिए एक बार जरूर पढ़े।


Question. 1 - मछली जैसे जल से सम्बन्धित है, वैसे ही चिड़िया किससे सम्बन्धित है ?
(A) आकाश
(B) जल
(C) भोजन
(D) वायु
      
Answer : आकाश
Question. 2 - पुस्तक : शेल्फ : : कपड़े :
(A) वॉर्डराब
(B) हैंगर
(C) कबर्ड
(D) ब्युरो
      
Answer : कबर्ड
Question. 3 - निम्नलिखित शब्दों में से विषम शब्द चुनिए ?
(A) टैंक
(B) महासागर
(C) झील
(D) कुआँ
      
Answer : टैंक
Question. 4 - एक महिला की ओर संकेत करते हुए साइमन ने कहा,
(A) माता
(B) बहन
(C) बुआ
(D) फुफेरी बहन
      
Answer : फुफेरी बहन
Question. 5 - विषाणु : चेचक : : जीवाणु : ?
(A) मलेरिया
(B) टायफायड
(C) निद्रा रोग
(D) छोटी माता
      
Answer : मलेरिया
Question. 6 - यदि परसों शुक्रवार था, तो आगामी परसों के बाद तीसरा दिन क्या होगा ?
(A) बृहस्पतिवार
(B) रविवार
(C) शनिवार
(D) शुक्रवार
      
Answer : शुक्रवार
Question. 7 - एक खास कोड में RAIL को 5796 लिखा जाता है और TAPE को 3748 लिखा जाता है, उस कोड में PAIR को कैसे लिखा जाता है ?
(A) 3795
(B) 8795
(C) 4795
(D) 4785
      
Answer : 4795
Question. 8 - प्रत्येक शब्द में प्रत्येक अक्षर का केवल एक बार प्रयोग करते हुए अक्षर UTB से कितने अर्थपूर्ण शब्द बन सकते हैं ?
(A) दो
(B) तीन
(C) एक
(D) कोई भी नहीं
      
Answer : दो
Question. 9 - छत्ता : मधुमखी : : ऊंचा नीड़ : ?
(A) तोता
(B) गरूर
(C) चिड़िया
(D) कबूतर
      
Answer : गरूर
Question. 10 - बीते कल से पहले दिन से पहले दिन शनिवार के तीन दिन बाद का है, आज कौन-सा दिन है ?
(A) बुधवार
(B) गुरुवार
(C) शुक्रवार
(D) मंगलवार
      
Answer : शुक्रवार