Hariyana Gk Quiz-20 Practice Question and Answer


िभिन्न विषयों के बारे में तथ्यों की एक विस्तृत श्रृंखला का ज्ञान ही सामान्य ज्ञान कहलाती है। सामान्य ज्ञान वह सूचना है जो विभिन्न माध्यमों से समय के साथ जमा होती रही है। यह विशिष्ट शिक्षण को शामिल करता है जो केवल व्यापक प्रशिक्षण और एक ही माध्यम तक सीमित जानकारी के साथ प्राप्त किया जा सकता है। सामान्य ज्ञान आज सभी तरह के प्रतियोगिता परीक्षाओं अनिवार्य है। सामान्य ज्ञान (General knowledge) के बहुत सारे महत्वपूर्ण Questions यहां पे Listed है। अपने समान्य ज्ञान को बढ़ाने के लिए एक बार जरूर पढ़े।


Question. 1 - हरियाणा का इतिहास व हरियाणा की "नवरत्न पुस्तक" किसके द्वारा लिखी गई हैं ?
(A) इनमें से कोई नहीं
(B) पं. दीनदयाल शर्मा
(C) भगवतदयाल शर्मा
(D) पण्डित श्रीराम शर्मा
      
Answer : पण्डित श्रीराम शर्मा
Question. 2 - निम्न में से किस व्यक्ति को "ग्रैण्ड ओल्ड मैन ऑफ पंजाब" कहॉं जाता था ?
(A) इनमें से कोई नहीं
(B) लाला श्यामलाल
(C) रायबहादुर लाला मुरलीधर
(D) पण्डित श्रीराम शर्मा
      
Answer : रायबहादुर लाला मुरलीधर
Question. 3 - डाइरेक्टरेट ऑफ व्हील रिसर्च (DWR) राज्य के किस जिले में स्थित हैं ?
(A) रेवाड़ी
(B) करनाल
(C) भिवानी
(D) भिवानी
      
Answer : करनाल
Question. 4 - नेशनल रिसर्च सेन्टर फॉर इन्टीग्रेटैड पैस्ट मैनेजमेंट (NRCIPM) किस जिले में स्थापित हैं ?
(A) फरीदाबाद में
(B) फतेहाबाद में
(C) सिरसा में
(D) गुड़गॉंव में
      
Answer : फरीदाबाद में
Question. 5 - नेशनल रिसर्च सेन्टर ऑन इक्वाइन्स (NRCE) किस जिले में स्थित हैं ?
(A) सिरसा
(B) भिवानी
(C) रेवाड़ी
(D) हिसार
      
Answer : हिसार
Question. 6 - हरियाणा में धमाल लोकनृत्य किस क्षेत्र में किया जाता हैं ?
(A) इनमें से कोई नहीं
(B) हिसार
(C) कुरुक्षेत्र
(D) झज्जर व महेन्द्रगढ़
      
Answer : झज्जर व महेन्द्रगढ़
Question. 7 - राज्य में "नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ एनीमल्स जैटिक्स" (NIAG) की स्थापना कब हुई थी ?
(A) 1985
(B) 1986
(C) 1983
(D) 1984
      
Answer : 1984
Question. 8 - नेशनल रिसर्च सेन्टर फॉर इन्टीग्रेटैड पैस्ट मैनेजमेंट (NRCIPM) की स्थापना कब हुई थी ?
(A) 1988 में
(B) 1992 में
(C) 1995 में
(D) 1984 में
      
Answer : 1988 में
Question. 9 - हरियाणा में किस स्थान पर शिवरात्रि का मेला लगता हैं ?
(A) भादड़
(B) अम्बाला
(C) पानीपत
(D) जगाधरी
      
Answer : भादड़
Question. 10 - हिन्दी के प्रतिष्ठित कहानी-कार श्री विशम्भरनाथ कौशिक का जन्म कहॉं हुआ था ?
(A) कुरुक्षेत्र में
(B) करनाल में
(C) अम्बाला में
(D) गुड़गॉंव में
      
Answer : अम्बाला में