Hariyana Gk Quiz-12 Practice Question and Answer


िभिन्न विषयों के बारे में तथ्यों की एक विस्तृत श्रृंखला का ज्ञान ही सामान्य ज्ञान कहलाती है। सामान्य ज्ञान वह सूचना है जो विभिन्न माध्यमों से समय के साथ जमा होती रही है। यह विशिष्ट शिक्षण को शामिल करता है जो केवल व्यापक प्रशिक्षण और एक ही माध्यम तक सीमित जानकारी के साथ प्राप्त किया जा सकता है। सामान्य ज्ञान आज सभी तरह के प्रतियोगिता परीक्षाओं अनिवार्य है। सामान्य ज्ञान (General knowledge) के बहुत सारे महत्वपूर्ण Questions यहां पे Listed है। अपने समान्य ज्ञान को बढ़ाने के लिए एक बार जरूर पढ़े।


Question. 1 - निम्न में से कौन-सी मस्जिद गुड़गॉंव में स्थित हैं ?
(A) सराय अलावरदी मस्जिद
(B) लाल मस्जिद
(C) काजी की मस्जिद
(D) दीनी मस्जिद
      
Answer : सराय अलावरदी मस्जिद
Question. 2 - "बाराखम्बा छतरी व किशोर महल" कहॉं पर हैं ?
(A) इनमें से कही भी नहीं
(B) कुतानी गॉंव (झज्जर)
(C) होडल (फरीदाबाद)
(D) अमीन गॉंव (करनाल)
      
Answer : होडल (फरीदाबाद)
Question. 3 - राव तेजसिंह का तालाब कहॉं स्थित हैं ?
(A) सिरसा
(B) स्थानेश्वर
(C) रेवाड़ी
(D) हिसार
      
Answer : रेवाड़ी
Question. 4 - निम्न में से सही सुमेलित हैं ?
(A) उपरोक्त सभी
(B) गऊ कर्ण तालाब - रोहतक
(C) आध्यात्मिक संग्रहालय - पानीपत
(D) श्रीकृष्ण संग्रहालय - कुरुक्षेत्र
      
Answer : उपरोक्त सभी
Question. 5 - हरियाणा में किस शहर में "नवग्रह कुण्डों" के स्थित होने के करण छोटी काशी कहॉं जाता हैं ?
(A) कुरुक्षेत्र
(B) पूण्डरीक
(C) रोहतक
(D) कैथल
      
Answer : कैथल
Question. 6 - गुड़गॉंव में "माता शीतला देवी मन्दिर का निर्माण कब करवाया था ?
(A) 1656 ई. में
(B) 1650 ई. में
(C) 1652 ई. में
(D) 1654 ई. में
      
Answer : 1650 ई. में
Question. 7 - हरियाणा का वह शहर जो विश्व मानचित्र में "धान का कटोरा" व "हरियाणा का पेरिस" उपनामों से जाना जाता हैं ?
(A) फरीदाबाद
(B) गुड़गॉंव
(C) करनाल
(D) पानीपत
      
Answer : करनाल
Question. 8 - रेवाड़ी में स्थित "लाल मस्जिद" का निर्माण किस मुगल शासक के शासनकाल में हुआ था ?
(A) शाहजहॉं
(B) अकबर
(C) जहांगीर
(D) औरंगजेब
      
Answer : अकबर
Question. 9 - हरियाणा में लोकगीत किस अवसर पर गाए जाते हैं ?
(A) उपरोक्त सभी
(B) सावन व फागुन
(C) जन्म व विवाह
(D) पर्व-त्यौहार व तीर्थ व्रत
      
Answer : उपरोक्त सभी
Question. 10 - निम्न में से कौन-सा लोकनृत्य बांगर क्षेत्र में किया जाता हैं ?
(A) डमरू
(B) फाग
(C) मंजीरा
(D) लूर
      
Answer : लूर