Hariyana Gk Quiz-11 Practice Question and Answer


िभिन्न विषयों के बारे में तथ्यों की एक विस्तृत श्रृंखला का ज्ञान ही सामान्य ज्ञान कहलाती है। सामान्य ज्ञान वह सूचना है जो विभिन्न माध्यमों से समय के साथ जमा होती रही है। यह विशिष्ट शिक्षण को शामिल करता है जो केवल व्यापक प्रशिक्षण और एक ही माध्यम तक सीमित जानकारी के साथ प्राप्त किया जा सकता है। सामान्य ज्ञान आज सभी तरह के प्रतियोगिता परीक्षाओं अनिवार्य है। सामान्य ज्ञान (General knowledge) के बहुत सारे महत्वपूर्ण Questions यहां पे Listed है। अपने समान्य ज्ञान को बढ़ाने के लिए एक बार जरूर पढ़े।


Question. 1 - पानीपत का द्वितीय युद्ध कब हुआ था ?
(A) 1545 ई. में
(B) 1536 ई. में
(C) 1527 ई. में
(D) 1556 ई. में
      
Answer : 1556 ई. में
Question. 2 - पानीपत का तीसरा युद्ध कब हुआ था ?
(A) 1761 ई. में
(B) 1788 ई. में
(C) 1756 ई. में
(D) 1772 ई.
      
Answer : 1761 ई. में
Question. 3 - हरियाणा के किस जिले में पंचवटी तीर्थस्थल हैं?
(A) अम्बाला
(B) कुरुक्षेत्र
(C) पलवल
(D) सिरसा
      
Answer : पलवल
Question. 4 - निम्न में से हरियाणा की राजधानी है, और केन्द्रशासित प्रदेश भी हैं ?
(A) लक्षद्वीप
(B) चण्डीगढ़
(C) नई दिल्ली
(D) पांडिचेरी
      
Answer : चण्डीगढ़
Question. 5 - थानेसर नगर के पास स्थानेश्वर महादेव मंदिर का निर्माण सम्राट् हर्षवर्धन के किस पूर्वज राजा द्वारा किया गया था ?
(A) अधित्यवर्धन
(B) प्रभाकर वर्धन
(C) पुष्यभूति
(D) नरवर्धन
      
Answer : पुष्यभूति
Question. 6 - राज्य में "देवी तालाब का शिव मन्दिर" कहॉं स्थित हैं ?
(A) फरीदाबाद
(B) पानीपत
(C) करनाल
(D) अम्बाला
      
Answer : पानीपत
Question. 7 - दाऊजी का मन्दिर कहॉं स्थित हैं ?
(A) इनमें से कोई नहीं
(B) वंचारी गॉव
(C) कुतानी गॉव
(D) डीघल गॉव
      
Answer : वंचारी गॉव
Question. 8 - निम्न में से कौन-सा सही सुमेलित नहीं हैं ?
(A) हनुमान मन्दिर - रेवाड़ी
(B) भगवान परशुराम सर्वधर्म मन्दिर - पुण्डरीक
(C) माता शीतला देवी का मन्दिर - गुड़गॉंव
(D) शिवालय - डीघल गॉंव (रोहतक)
      
Answer : भगवान परशुराम सर्वधर्म मन्दिर - पुण्डरीक
Question. 9 - राज्य में "ठाकुरद्वारा" कहॉं स्थित हैं ?
(A) पुण्डरीक
(B) वंचारी गॉंव
(C) कुतानी गॉंव
(D) बाघोत गॉंव
      
Answer : कुतानी गॉंव
Question. 10 - भगवान परशुराम सर्वधर्म मन्दिर कहॉं पर हैं ?
(A) करनाल
(B) मनीमाजरा
(C) फरीदाबाद
(D) जगाधरी
      
Answer : जगाधरी