Hariyana Gk Quiz-7 Practice Question and Answer


िभिन्न विषयों के बारे में तथ्यों की एक विस्तृत श्रृंखला का ज्ञान ही सामान्य ज्ञान कहलाती है। सामान्य ज्ञान वह सूचना है जो विभिन्न माध्यमों से समय के साथ जमा होती रही है। यह विशिष्ट शिक्षण को शामिल करता है जो केवल व्यापक प्रशिक्षण और एक ही माध्यम तक सीमित जानकारी के साथ प्राप्त किया जा सकता है। सामान्य ज्ञान आज सभी तरह के प्रतियोगिता परीक्षाओं अनिवार्य है। सामान्य ज्ञान (General knowledge) के बहुत सारे महत्वपूर्ण Questions यहां पे Listed है। अपने समान्य ज्ञान को बढ़ाने के लिए एक बार जरूर पढ़े।


Question. 1 - मंजीरा लोकनृत्य में क्या बजाया जाता हैं ?
(A) उपरोक्त सभी
(B) नक्काड़े
(C) मंजीरा
(D) डफ
      
Answer : उपरोक्त सभी
Question. 2 - हरियाणा में कौन-सा लोकनृत्य मुख्य रूप से शादी के अवसरों पर किया जाता हैं ?
(A) घोड़ा
(B) धमाल
(C) लूर
(D) छठी
      
Answer : घोड़ा
Question. 3 - हरियाणा में कौन-सा लोकनृत्य लड़के विवाह अवसर पर किया जाता हैं ?
(A) लूर नृत्य
(B) डमरू नृत्य
(C) फाग नृत्य
(D) खोड़िया नृत्य
      
Answer : खोड़िया नृत्य
Question. 4 - हरियाणा का वह प्रसिद्ध लोकनृत्य जो पुरुषों के द्वारा किया जाता हैं ?
(A) लूर नृत्य
(B) खोड़िया नृत्य
(C) छठी नृत्य
(D) डमरू नृत्य
      
Answer : डमरू नृत्य
Question. 5 - हरियाणा के किस प्रसिद्ध मेले में सरोवरों में स्नान तथा पितरों की सद्गति के लिए पिण्डदान जैसे बड़े-बड़े अनुष्ठान होते हैं ?
(A) इनमें से कोई नहीं
(B) फल्गु मेले में
(C) पेहवा मेला में
(D) सूर्य ग्रहण के मेला में
      
Answer : पेहवा मेला में
Question. 6 - छड़ियों का मेला कहॉं लगता हैं ?
(A) इनमें से कोई नहीं
(B) अमूपुर
(C) भादड़
(D) जगाधरी
      
Answer : अमूपुर
Question. 7 - "झाडूफिरी" हरियाणवी भाषा का प्रथम उपन्यास किसने लिखा हैं ?
(A) विशम्भरनाथ कौशिक
(B) खुशीराम शर्मा
(C) पं. नेकीराम शर्मा
(D) राजाराम शास्त्री
      
Answer : राजाराम शास्त्री
Question. 8 - सोहना कुण्ड हरियाणा के किस जिले में स्थित हैं ?
(A) फरीदाबाद
(B) गुड़्गॉंव
(C) भिवानी
(D) कुरुक्षेत्र
      
Answer : गुड़्गॉंव
Question. 9 - हरियाणा राज्य की सीमां कितने राज्यों से लगती हैं ?c
(A) सात
(B) चार
(C) आठ
(D) पॉंच
      
Answer : पॉंच
Question. 10 - हरियाणा के किस क्षेत्र में शिवालिक पर्वत श्रेणियॉं स्थित हैं ?
(A) इनमें से कोई नहीं
(B) उत्तर-पूर्वी में
(C) दक्षिणी-पूर्वी में
(D) दक्षिण-पश्चिम में
      
Answer : उत्तर-पूर्वी में