Hariyana Gk Quiz-5 Practice Question and Answer


िभिन्न विषयों के बारे में तथ्यों की एक विस्तृत श्रृंखला का ज्ञान ही सामान्य ज्ञान कहलाती है। सामान्य ज्ञान वह सूचना है जो विभिन्न माध्यमों से समय के साथ जमा होती रही है। यह विशिष्ट शिक्षण को शामिल करता है जो केवल व्यापक प्रशिक्षण और एक ही माध्यम तक सीमित जानकारी के साथ प्राप्त किया जा सकता है। सामान्य ज्ञान आज सभी तरह के प्रतियोगिता परीक्षाओं अनिवार्य है। सामान्य ज्ञान (General knowledge) के बहुत सारे महत्वपूर्ण Questions यहां पे Listed है। अपने समान्य ज्ञान को बढ़ाने के लिए एक बार जरूर पढ़े।


Question. 1 - अहमदशाह अब्दाली ने अपने जीते हुए प्रदेश किसको सौंप दिए थे ?
(A) जलाल खॉं
(B) इनमें से कोई नहीं
(C) जैन खॉं
(D) जदिल खॉं
      
Answer : जैन खॉं
Question. 2 - हरियाणा में पुरुषों द्वारा पहनी जाने वाली पगड़ी कहलाती हैं ?
(A) मुरेठा
(B) मोड़ा
(C) खंडवा
(D) पग्गड़
      
Answer : पग्गड़
Question. 3 - राज्य के किस मकबरे को पुरातत्विक स्थल और अवशेष अधिनियम, 1958 के अधीन राष्ट्रीय महत्व का स्मारक घोषित किया गया हैं ?
(A) अलीशाह कलंदर
(B) शेख फरीदा
(C) शेख चेहली
(D) इब्राहीम अबीदुल्ला
      
Answer : शेख चेहली
Question. 4 - निम्न में से कौनसा मन्दिर कैथल में स्थित हैं ?
(A) इनमें से कोई नहीं
(B) हनुमान मन्दिर
(C) अदिति मन्दिर
(D) शिव मन्दिर
      
Answer : हनुमान मन्दिर
Question. 5 - निम्न में से कौन-सा मन्दिर महेन्द्रगढ़ जिले के बाघोत गॉंव में हैं ?
(A) इनमें से कोई नहीं
(B) चामुण्डा देवी मन्दिर
(C) शिव मन्दिर
(D) हनुमान मन्दिर
      
Answer : शिव मन्दिर
Question. 6 - निम्न में से कौन-सा सही सुमेलित नहीं हैं ?
(A) हनुमान मन्दिर - रेवाड़ी
(B) भगवान परशुराम सर्वधर्म मन्दिर - पुण्डरीक
(C) माता शीतला देवी का मन्दिर - गुड़गॉंव
(D) शिवालय - डीघल गॉंव (रोहतक)
      
Answer : भगवान परशुराम सर्वधर्म मन्दिर - पुण्डरीक
Question. 7 - : "चिट्ठा मन्दिर" हरियाणा राज्य में कहॉं स्थित हैं ?
(A) रेवाड़ी
(B) बल्लभगढ़
(C) कैथल
(D) यमुनानगर
      
Answer : यमुनानगर
Question. 8 - "आदि बद्री नारायण मन्दिर" राज्य में कहॉं पर हैं ?
(A) रोहतक
(B) पुण्डरीक
(C) जगाधरी
(D) मनीमाजरा
      
Answer : जगाधरी
Question. 9 - हरियाणा में शीशे वाली मस्जिद कहॉं पर हैं ?
(A) इनमें से कही भी नहीं
(B) रोहतक में
(C) गुड़गॉंव में
(D) यमुनानगर में
      
Answer : रोहतक में
Question. 10 - हरियाणा के किस शहर में इब्राहिम लोदी का मकबरा हैं ?
(A) यमुनानगर में
(B) पानीपत में
(C) सोनीपत में
(D) अल्बाला में
      
Answer : पानीपत में