Poltical Quiz Part-9 Practice Question and Answer


िभिन्न विषयों के बारे में तथ्यों की एक विस्तृत श्रृंखला का ज्ञान ही सामान्य ज्ञान कहलाती है। सामान्य ज्ञान वह सूचना है जो विभिन्न माध्यमों से समय के साथ जमा होती रही है। यह विशिष्ट शिक्षण को शामिल करता है जो केवल व्यापक प्रशिक्षण और एक ही माध्यम तक सीमित जानकारी के साथ प्राप्त किया जा सकता है। सामान्य ज्ञान आज सभी तरह के प्रतियोगिता परीक्षाओं अनिवार्य है। सामान्य ज्ञान (General knowledge) के बहुत सारे महत्वपूर्ण Questions यहां पे Listed है। अपने समान्य ज्ञान को बढ़ाने के लिए एक बार जरूर पढ़े।


Question. 1 - भारतीय गणतंत्र का वह कौन-सा राष्ट्रपति था, जो सदा भारतीय धर्म निरपेक्षता को सर्वधर्म समभाव कहता रहा ?
(A) प्रसाद
(B) डॉ. राजेन्द्र
(C) डॉ. एस. राधाकृष्णन
(D) डॉ जाकिर हुसैन
      
Answer : डॉ. एस. राधाकृष्णन
Question. 2 - भारत के राष्ट्रपति के पास कौन-सी वीटो शक्ति होती है ?
(A) निलम्बित निषेध
(B) पॉकेट
(C) पूर्ण निषेध
(D) ये सभी
      
Answer : ये सभी
Question. 3 - भारत के उपराष्ट्रपति की स्थिति की तुलना किस देश के उपराष्ट्रपति से की जा सकती है ?
(A) संयुक्त राज्य अमेरिका
(B) फ्रांस
(C) न्यूजीलैंड
(D) रूस
      
Answer : संयुक्त राज्य अमेरिका
Question. 4 - उपराष्ट्रपति का निर्वाचन किसके द्वारा होता है ?
(A) संसद
(B) जनता
(C) मंत्रिमंडल
(D) राष्ट्रपति
      
Answer : संसद
Question. 5 - भारतीय संविधान के किस अनुच्छेद में प्रेस की स्वतंत्रता दी गई है ?
(A) 14
(B) 17
(C) 22
(D) 19
      
Answer : 19
Question. 6 - राज्य पुनर्गठन आयोग का गठन किस वर्ष किया गया था ?
(A) 1952 ई.
(B) 1953 ई.
(C) 1971 ई.
(D) इनमें से कोई नहीं
      
Answer : 1953 ई.
Question. 7 - मौलिक अधिकार को निलम्बन कौन कर सकता है ?
(A) सर्वोच्च न्यायालय
(B) प्रधानमंत्री
(C) प्रधानमंत्री
(D) राष्ट्रपति
      
Answer : राष्ट्रपति
Question. 8 - धार्मिक स्वतंत्रता का अधिकार किस अनुच्छेद के द्वारा दिया गया है ?
(A) अनुच्छेद 22
(B) अनुच्छेद 18
(C) अनुच्छेद 40
(D) अनुच्छेद 25
      
Answer : अनुच्छेद 25
Question. 9 - मंत्रिपरिषद का अध्यक्ष कौन होता है ?
(A) प्रधानमंत्री
(B) गृहमंत्री
(C) प्रधानमंत्री
(D) कैबिनेट सचिव
      
Answer : प्रधानमंत्री
Question. 10 - भारत के प्रथम उप-प्रधानमंत्री कौन थे ?
(A) मोरारजी देसाई
(B) सरदार वल्लभ भाई पटेल
(C) चौधरी चरण सिंह
(D) बाबू जगजीवन राम
      
Answer : सरदार वल्लभ भाई पटेल