Hariyana Gk Quiz-1 Practice Question and Answer


िभिन्न विषयों के बारे में तथ्यों की एक विस्तृत श्रृंखला का ज्ञान ही सामान्य ज्ञान कहलाती है। सामान्य ज्ञान वह सूचना है जो विभिन्न माध्यमों से समय के साथ जमा होती रही है। यह विशिष्ट शिक्षण को शामिल करता है जो केवल व्यापक प्रशिक्षण और एक ही माध्यम तक सीमित जानकारी के साथ प्राप्त किया जा सकता है। सामान्य ज्ञान आज सभी तरह के प्रतियोगिता परीक्षाओं अनिवार्य है। सामान्य ज्ञान (General knowledge) के बहुत सारे महत्वपूर्ण Questions यहां पे Listed है। अपने समान्य ज्ञान को बढ़ाने के लिए एक बार जरूर पढ़े।


Question. 1 - हरियाणा राज्य का वन क्षेत्र कितना हैं ?
(A) 800 वर्ग किमी.
(B) 1780 वर्ग किमी.
(C) 1560 वर्ग किमी.
(D) 1050 वर्ग किमी.
      
Answer : 1560 वर्ग किमी.
Question. 2 - हरियाणा में कस्बों संख्या कितनी हैं ?
(A) 108
(B) 106
(C) 110
(D) 112
      
Answer : 106
Question. 3 - : निम्न में से कौन-सी नदी हरियाणा के शिवालिक के पहाड़ी क्षेत्र से निकलती हैं ?
(A) उपरोक्त सभी
(B) सरस्वती
(C) मारकण्डा
(D) घग्घर
      
Answer : उपरोक्त सभी
Question. 4 - हरियाणा राज्य में सबसे बड़ा क्षेत्र हैं ?
(A) इनमें से कोई नहीं
(B) मैदानी क्षेत्र
(C) रेतीला क्षेत्र
(D) पहाड़ी क्षेत्र
      
Answer : मैदानी क्षेत्र
Question. 5 - हरियाणा में अरावली की शुष्क पहाड़ियॉं किस भाग में हैं ?
(A) दक्षिणी भाग में
(B) इनमें से कोई नहीं
(C) पूर्वी भाग में
(D) पश्चिमी भाग में
      
Answer : पश्चिमी भाग में
Question. 6 - सूरजकुण्ड का निर्माण किसने करवाया था ?
(A) इनमें से कोई नहीं
(B) तोमर राजा सूरजमल
(C) बाबा लक्ष्मण गिरि महाराज
(D) हर्षवर्धन
      
Answer : तोमर राजा सूरजमल
Question. 7 - निम्न में से कौन-सा कार्य हरियाणा के गुड़गॉंव जिले होता हैं ?
(A) इनमें से कोई नहीं
(B) टाटा सूमो का निर्माण
(C) राजदूत मोटर साइकिल का निर्माण
(D) मारुती कारों का निर्माण
      
Answer : मारुती कारों का निर्माण
Question. 8 - हरियाणा की प्रसिद्ध महिला खिलाड़ी "गीता जुत्शी" का संबंध किस खेल से हैं ?
(A) दौंड़
(B) बैडमिंटन
(C) शतरंज
(D) टेबल टेनिस
      
Answer : दौंड़
Question. 9 - हरियाणा के किस जिले में "नेशनल डेयरी रिसर्च इंस्टिट्यूट" स्थापित किया गया हैं ?
(A) रेवाड़ी
(B) करनाल
(C) फरीदाबाद
(D) हिसार
      
Answer : करनाल
Question. 10 - राज्य में कुल तहसीले कितनी हैं ?
(A) 78
(B) 83
(C) 60
(D) 71
      
Answer : 71