India Gk Quiz Part-12 Practice Question and Answer


िभिन्न विषयों के बारे में तथ्यों की एक विस्तृत श्रृंखला का ज्ञान ही सामान्य ज्ञान कहलाती है। सामान्य ज्ञान वह सूचना है जो विभिन्न माध्यमों से समय के साथ जमा होती रही है। यह विशिष्ट शिक्षण को शामिल करता है जो केवल व्यापक प्रशिक्षण और एक ही माध्यम तक सीमित जानकारी के साथ प्राप्त किया जा सकता है। सामान्य ज्ञान आज सभी तरह के प्रतियोगिता परीक्षाओं अनिवार्य है। सामान्य ज्ञान (General knowledge) के बहुत सारे महत्वपूर्ण Questions यहां पे Listed है। अपने समान्य ज्ञान को बढ़ाने के लिए एक बार जरूर पढ़े।


Question. 1 - भारत का राष्‍ट्रीय पशु है ?
(A) बाघ
(B) गाय‎
(C) हाथी‎
(D) घोड़ा‎
      
Answer : बाघ
Question. 2 - भारत में सबसे अधिक कहाँ सौर ऊर्जा उत्पादन होता है ?
(A) तमिल नाडु
(B) केरल
(C) गुजरात
(D) राजस्‍थान
      
Answer : राजस्‍थान
Question. 3 - परमाणु ऊर्जा नियामक बोर्ड का मुख्यालय कहाँ है ?
(A) भोपाल
(B) मुंबई
(C) भुबनेश्वर
(D) बेंगलुरु
      
Answer : मुंबई
Question. 4 - कौन सा नदी दक्षिण भारत की गंगा कहलाती है ?
(A) कृष्णा
(B) गोदावरी
(C) तुंगभद्र
(D) कावेरी
      
Answer : गोदावरी
Question. 5 - भारत में सबसे ऊँचा बाँध भाखड़ा किस नदी पर बना है ?
(A) सतलुज
(B) गोदावरी
(C) व्यास
(D) झेलम
      
Answer : सतलुज
Question. 6 - भारत का एकमात्र स्थान, जहाँ टीन पाया जाता है ?
(A) सूरत
(B) अहमदाबाद
(C) हजारीबाग
(D) रीवा
      
Answer : हजारीबाग
Question. 7 - शान्त घाटी स्थित है ?
(A) अरुणाचल प्रदेश में
(B) केरल में
(C) हिमाचल प्रदेश में
(D) तमिलनाडु में
      
Answer : केरल में
Question. 8 - भारत में ऊर्जा का सर्वाधिक महत्वपूर्ण स्त्रोत है ?
(A) जल विद्युत
(B) पेट्रोल
(C) कोयला
(D) नाभिकीय ऊर्जा
      
Answer : कोयला
Question. 9 - भारत के तट रेखा की लम्बाई है ?
(A) 6500 किमी
(B) 6590 किमी
(C) 6100 किमी
(D) 1500 किमी.
      
Answer : 6100 किमी
Question. 10 - भारत का सबसे दक्षिणी बिन्दु है ?
(A) नॉरीमन प्वाइण्ट
(B) इन्दिरा प्वाइण्ट
(C) कैलीमेयर प्वाइण्ट
(D) केप केमोरिन
      
Answer : इन्दिरा प्वाइण्ट