India Gk Quiz Part-11 Practice Question and Answer


िभिन्न विषयों के बारे में तथ्यों की एक विस्तृत श्रृंखला का ज्ञान ही सामान्य ज्ञान कहलाती है। सामान्य ज्ञान वह सूचना है जो विभिन्न माध्यमों से समय के साथ जमा होती रही है। यह विशिष्ट शिक्षण को शामिल करता है जो केवल व्यापक प्रशिक्षण और एक ही माध्यम तक सीमित जानकारी के साथ प्राप्त किया जा सकता है। सामान्य ज्ञान आज सभी तरह के प्रतियोगिता परीक्षाओं अनिवार्य है। सामान्य ज्ञान (General knowledge) के बहुत सारे महत्वपूर्ण Questions यहां पे Listed है। अपने समान्य ज्ञान को बढ़ाने के लिए एक बार जरूर पढ़े।


Question. 1 - भारतखण्ड भारत का क्या है ?
(A) अन्य
(B) सभ्यता
(C) राष्ट्र
(D) दूसरा नाम
      
Answer : दूसरा नाम
Question. 2 - भारत की केन्द्र सरकार की प्रथम महिला मंत्री है ?
(A) प्रिया हिमोरानी
(B) राजकुमारी अमृत कौर
(C) बी. एस. रमा देवी
(D) श्रीमती शन्नो देवी
      
Answer : राजकुमारी अमृत कौर
Question. 3 - भारत का प्रथम कागज रहित समाचार पत्र है ?
(A) अन्य
(B) रभात खबर
(C) द न्यूज टुडे
(D) हरि भूमि
      
Answer : द न्यूज टुडे
Question. 4 - भारत का प्रथम कागज रहित समाचार पत्र द न्यूज टुडे कब शुरू हुआ था ?
(A) 9 जनवरी 2002 को
(B) 3 जनवरी 2001 को
(C) 13 जनवरी 2001 को
(D) 23 जनवरी 2003 को
      
Answer : 3 जनवरी 2001 को
Question. 5 - प्रथम महिला लोकसभा अध्यक्ष ?
(A) मीरा कुमार
(B) विमला देवी
(C) राजकुमारी अमृत कौर
(D) श्रीमती सुचेतो कृपलानी
      
Answer : मीरा कुमार
Question. 6 - अर्थशास्त्र में नोबेल पुरस्कार पाने वाले प्रथम भारतीय ?
(A) अमर्त्य सेन
(B) वेंकटरामन रामकृष्णन
(C) रबीन्द्रनाथ ठाकुर
(D) अन्य
      
Answer : अमर्त्य सेन
Question. 7 - भारत रत्न प्राप्त करने वाली पहली महिला ?
(A) सुश्री सुष्मिता सेन
(B) श्रीमती बछेंद्री पाल
(C) श्रीमती इंदिरा गाँधी
(D) श्रीमती पी.के.गेसिया
      
Answer : श्रीमती इंदिरा गाँधी
Question. 8 - राष्ट्रीय ध्वज तिरंगे का गहरा केसरिया रंग क्या दर्शाता है ?
(A) अन्य
(B) विकास और उर्वरता
(C) शांति और सत्य
(D) ताकत और साहस
      
Answer : ताकत और साहस
Question. 9 - राष्ट्रीय ध्वज तिरंगे में बीच में कौन सा रंग रहता है ?
(A) केसरिया रंग
(B) हरा रंग
(C) सफेद और हरा रंग
(D) सफेद
      
Answer : सफेद
Question. 10 - राष्ट्रीय ध्वज तिरंगे के चक्र में कितनी तीलियां है ?
(A) 25
(B) 24
(C) 12
(D) 22
      
Answer : 24