India Gk Quiz Part-10 Practice Question and Answer


िभिन्न विषयों के बारे में तथ्यों की एक विस्तृत श्रृंखला का ज्ञान ही सामान्य ज्ञान कहलाती है। सामान्य ज्ञान वह सूचना है जो विभिन्न माध्यमों से समय के साथ जमा होती रही है। यह विशिष्ट शिक्षण को शामिल करता है जो केवल व्यापक प्रशिक्षण और एक ही माध्यम तक सीमित जानकारी के साथ प्राप्त किया जा सकता है। सामान्य ज्ञान आज सभी तरह के प्रतियोगिता परीक्षाओं अनिवार्य है। सामान्य ज्ञान (General knowledge) के बहुत सारे महत्वपूर्ण Questions यहां पे Listed है। अपने समान्य ज्ञान को बढ़ाने के लिए एक बार जरूर पढ़े।


Question. 1 - वह प्रथम राष्ट्रीय पार्क कौन-सा है जिसे भारत में सर्वप्रथम स्थापित किया गया ?
(A) इनमें से कोई नहीं
(B) बांदीपुर नेशनल पार्क
(C) बांदीपुर नेशनल पार्क
(D) कॉर्बेट नेशनल पार्क
      
Answer : कॉर्बेट नेशनल पार्क
Question. 2 - भारत के निम्नलिखित किस राज्य की सीमा नेपाल से मिलती है ?
(A) पंजाब की
(B) मणिपुर की
(C) सिक्किम की
(D) अरुणाचल प्रदेश की
      
Answer : सिक्किम की
Question. 3 - इनमें कौन केरल को तमिलनाडु से मिलता है ?
(A) पालघाट
(B) भोरघाट
(C) शिपकी-ला
(D) थालघाट
      
Answer : पालघाट
Question. 4 - भारत नाम की उत्पति का सम्बंध प्राचीन काल के किस प्रतापी राजा से है ?
(A) अशोका मौर्या
(B) भरत चक्रवर्ती
(C) चन्द्रगुप्त मौर्या
(D) महाराणा प्रताप
      
Answer : भरत चक्रवर्ती
Question. 5 - भारत का सबसे चौड़ी नदी कौन है ?
(A) चम्बल
(B) गंगा
(C) गोमती
(D) ब्रह्मपुत्र
      
Answer : ब्रह्मपुत्र
Question. 6 - भारत का सबसे लम्बा बाँध कौन सा है ?
(A) नागार्जुन सागर बाँध
(B) हीराकुण्ड बाँध
(C) इंदिरा सागर बांध
(D) भाखड़ा बांध
      
Answer : हीराकुण्ड बाँध
Question. 7 - एशियाई खेलों में स्वर्ण पदक प्राप्त करने वाली पहली भारतीय महिला कौन थी ?
(A) बछेंद्री पाल
(B) राजिया बेगम
(C) सुचेता कृपलानी
(D) कमलजीत संधू
      
Answer : कमलजीत संधू
Question. 8 - भारत की प्रथम महिला आईपीएस कौन थी ?
(A) मदर टेरेरसा
(B) विमला देवी
(C) किरन बेदी
(D) सरोजिनी नायडू
      
Answer : किरन बेदी
Question. 9 - भारत में प्रथम महिला प्रधानमंत्री कौन बनी था ?
(A) अन्य
(B) इंदिरा गांधी
(C) एम. फातिमा बीवी
(D) प्रतिभा पाटील
      
Answer : इंदिरा गांधी
Question. 10 - भारत में निर्मित प्रथम भारतीय फिल्म ( मौनी सिनेमा) ?
(A) किशन कन्हैया
(B) भीष्म प्रतिज्ञा
(C) राजा हरिश्चन्द्र
(D) पुंडलिक
      
Answer : राजा हरिश्चन्द्र