India Gk Quiz Part-9 Practice Question and Answer


िभिन्न विषयों के बारे में तथ्यों की एक विस्तृत श्रृंखला का ज्ञान ही सामान्य ज्ञान कहलाती है। सामान्य ज्ञान वह सूचना है जो विभिन्न माध्यमों से समय के साथ जमा होती रही है। यह विशिष्ट शिक्षण को शामिल करता है जो केवल व्यापक प्रशिक्षण और एक ही माध्यम तक सीमित जानकारी के साथ प्राप्त किया जा सकता है। सामान्य ज्ञान आज सभी तरह के प्रतियोगिता परीक्षाओं अनिवार्य है। सामान्य ज्ञान (General knowledge) के बहुत सारे महत्वपूर्ण Questions यहां पे Listed है। अपने समान्य ज्ञान को बढ़ाने के लिए एक बार जरूर पढ़े।


Question. 1 - भारत में सर्वोत्तम चाय कहाँ पैदा होती है ?
(A) दार्जिलिंग
(B) नीलगिरि
(C) जोरहट
(D) इनमें से कोई नहीं
      
Answer : दार्जिलिंग
Question. 2 - भारत में स्वच्छ जलीय मछली का सबसे बड़ा उत्पादक राज्य है ?
(A) इनमें से कोई नहीं
(B) हिमाचल प्रदेश
(C) बिहार
(D) प. बंगाल
      
Answer : प. बंगाल
Question. 3 - भारत में सर्वाधिक कॉफी उत्पादक राज्य कौन-सा है ?
(A) महाराष्ट्र
(B) केरल
(C) कर्नाटक
(D) तमिलनाडु
      
Answer : कर्नाटक
Question. 4 - भारत में विद्युत् आपूर्ति सबसे पहले कहाँ शुरू हुई ?
(A) दार्जिलिंग
(B) चेन्नई
(C) कोलकाता
(D) मुम्बई
      
Answer : दार्जिलिंग
Question. 5 - भारत में सर्वाधिक हीरा निम्न में से किस स्थान से निकाला जाता है ?
(A) जयपुर
(B) पन्ना
(C) क्विलोन
(D) गोलकुण्डा
      
Answer : पन्ना
Question. 6 - भारत में खनिज तेल का उत्पादन सर्वप्रथम प्रारम्भ किया गया था ?
(A) इनमें से कोई नहीं
(B) अंकलेश्वर में
(C) नहरकटिया में
(D) डिग्बोई में
      
Answer : डिग्बोई में
Question. 7 - भारत में कितने प्रकार के रेल मार्ग है ?
(A) 5
(B) 4
(C) 3
(D) 2
      
Answer : 3
Question. 8 - जनसंख्या की दृष्टि से विश्व के बड़े देशों में भारत का कौन-सा स्थान है ?
(A) चतुर्थ
(B) तृतीय
(C) द्वितीय
(D) प्रथम
      
Answer : द्वितीय
Question. 9 - भारत के राज्यों का निम्नलिखित में से कौन सा एक युग्म सबसे पूर्वी और सबसे पश्चिमी राज्य को इंगित करते हैं ?
(A) इनमें से कोई नहीं
(B) असम और राजस्थान
(C) असम और गुजरात
(D) अरुणाचल प्रदेश और राजस्थान
      
Answer : अरुणाचल प्रदेश और राजस्थान
Question. 10 - भारत का सबसे गहरा तथा स्थलबद्ध सुरक्षित बंदरगाह कौन-सा है ?
(A) कांडला
(B) मुम्बई
(C) पारादीप
(D) विशाखापतनम
      
Answer : विशाखापतनम