India Gk Quiz Part-2 Practice Question and Answer


िभिन्न विषयों के बारे में तथ्यों की एक विस्तृत श्रृंखला का ज्ञान ही सामान्य ज्ञान कहलाती है। सामान्य ज्ञान वह सूचना है जो विभिन्न माध्यमों से समय के साथ जमा होती रही है। यह विशिष्ट शिक्षण को शामिल करता है जो केवल व्यापक प्रशिक्षण और एक ही माध्यम तक सीमित जानकारी के साथ प्राप्त किया जा सकता है। सामान्य ज्ञान आज सभी तरह के प्रतियोगिता परीक्षाओं अनिवार्य है। सामान्य ज्ञान (General knowledge) के बहुत सारे महत्वपूर्ण Questions यहां पे Listed है। अपने समान्य ज्ञान को बढ़ाने के लिए एक बार जरूर पढ़े।


Question. 1 - राष्ट्रीय ध्वज तिरंगे में सबसे नीचे कौन सा रंग रहता है ?
(A) सफेद और हरा रंग
(B) गहरा केसरिया रंग
(C) हरा रंग
(D) सफेद
      
Answer : हरा रंग
Question. 2 - भारत की संविधान सभा ने राष्ट्रीय ध्वज का प्रारूप कब अपनाया था ?
(A) 22 जुलाई 1948 को
(B) 17 जुलाई 1947 को
(C) 28 जुलाई 1947 को
(D) 22 जुलाई 1947 को
      
Answer : 22 जुलाई 1947 को
Question. 3 - भारत का राष्‍ट्रीय नदी है ?
(A) गंगा
(B) यमुना
(C) यमुना
(D) कोशी
      
Answer : गंगा
Question. 4 - भारत का राष्‍ट्रीय खेल है ?
(A) हॉकी
(B) फुटबॉल
(C) कबड्डी
(D) शतरंज
      
Answer : हॉकी
Question. 5 - भारत में परमाणु ऊर्जा विनियामक बोर्ड कब स्थापित हुआ था ?
(A) अन्य
(B) 25 नवम्बर 1988 को
(C) 18 नवम्बर 1985 को
(D) 15 नवम्बर 1983 को
      
Answer : 15 नवम्बर 1983 को
Question. 6 - भारत के तीसरे राष्ट्रपति कौन थे, जिनका अपने कार्यकाल में ही निधन हुआ था ?
(A) इनमें से कोई नहीं
(B) डॉ. वी. वी. गिरी
(C) डॉ. जाकिर हुसैन
(D) संजीव रेड्डी
      
Answer : डॉ. जाकिर हुसैन
Question. 7 - प्रतिवर्ष भारत का वृहत्तम पशु मेल लगता है ?
(A) सोनपुर में
(B) सोनमार्ग में
(C) सोनीपत में
(D) शोलापुर में
      
Answer : सोनपुर में
Question. 8 - ग्लोब पर कर्क रेखा भारत के कितने राज्यों से होकर गुजरती है ?
(A) छः
(B) चार
(C) आठ
(D) पाँच
      
Answer : आठ
Question. 9 - भारत में कितने राष्ट्रीय राजमार्ग हैं ?
(A) 228
(B) 195
(C) 115
(D) 95
      
Answer : 228
Question. 10 - मदुरै कहाँ है ?
(A) मेघालय में
(B) सिक्किम में
(C) आन्ध्र प्रदेश में
(D) तमिलनाडु में
      
Answer : तमिलनाडु में