Savindhan Quiz Part-22 Practice Question and Answer


िभिन्न विषयों के बारे में तथ्यों की एक विस्तृत श्रृंखला का ज्ञान ही सामान्य ज्ञान कहलाती है। सामान्य ज्ञान वह सूचना है जो विभिन्न माध्यमों से समय के साथ जमा होती रही है। यह विशिष्ट शिक्षण को शामिल करता है जो केवल व्यापक प्रशिक्षण और एक ही माध्यम तक सीमित जानकारी के साथ प्राप्त किया जा सकता है। सामान्य ज्ञान आज सभी तरह के प्रतियोगिता परीक्षाओं अनिवार्य है। सामान्य ज्ञान (General knowledge) के बहुत सारे महत्वपूर्ण Questions यहां पे Listed है। अपने समान्य ज्ञान को बढ़ाने के लिए एक बार जरूर पढ़े।


Question. 1 - भारत में राष्ट्रीय जल संसाधन परिषद् का अध्यक्ष कौन है -
(A) जल संसाधन मंत्री
(B) उपराष्ट्रपति
(C) राष्ट्रपति
(D) प्रधानमंत्री
      
Answer : प्रधानमंत्री
Question. 2 - समान कार्य के लिए समान वेतन भारत के संविधान में सुनिश्चित किया गया, एक -
(A) राज्य के नीति निर्देशक सिद्धान्त का अंग है
(B) मौलिक कर्तव्य है
(C) स्वतंत्रता का अधिकार है
(D) मौलिका अधिकार है
      
Answer : राज्य के नीति निर्देशक सिद्धान्त का अंग है
Question. 3 - राष्ट्रपति लोकसभा का कार्यकाल पुरा करने से पूर्व भंग कर सकता है -
(A) सर्वोच्च न्यायालय के न्यायाधीश की सलाह पर
(B) लोकसभा की सलाह पर
(C) उपराष्ट्रपति की सलाह पर
(D) प्रधानमंत्री की सलाह पर
      
Answer : प्रधानमंत्री की सलाह पर
Question. 4 - बी. आर. अम्बेडकर का संविधान सभा में निर्वाचन हुआ था-
(A) पंजाब से
(B) बम्बई प्रेसीडेन्सी से
(C) गुजरात से
(D) पश्चिमी बंगाल से
      
Answer : पश्चिमी बंगाल से
Question. 5 - 1919 के अधिनियम के तहत राज्य सभा में सदस्यों की संख्या कितनी निर्धारित की गई -
(A) 140
(B) 120
(C) 90
(D) 60
      
Answer : 60
Question. 6 - 1935 के अधिनियम को दासता का चार्टर किसने कहा -
(A) जवाहर लाल नेहरू
(B) सरोजनी नायडू
(C) सरदार पटेल
(D) महात्मा गांधी
      
Answer : जवाहर लाल नेहरू