Savindhan Quiz Part-21 Practice Question and Answer


िभिन्न विषयों के बारे में तथ्यों की एक विस्तृत श्रृंखला का ज्ञान ही सामान्य ज्ञान कहलाती है। सामान्य ज्ञान वह सूचना है जो विभिन्न माध्यमों से समय के साथ जमा होती रही है। यह विशिष्ट शिक्षण को शामिल करता है जो केवल व्यापक प्रशिक्षण और एक ही माध्यम तक सीमित जानकारी के साथ प्राप्त किया जा सकता है। सामान्य ज्ञान आज सभी तरह के प्रतियोगिता परीक्षाओं अनिवार्य है। सामान्य ज्ञान (General knowledge) के बहुत सारे महत्वपूर्ण Questions यहां पे Listed है। अपने समान्य ज्ञान को बढ़ाने के लिए एक बार जरूर पढ़े।


Question. 1 - राज्यपाल की अनुपस्थिति में राज्य के शासन की जो देख भाल कौन करता है -
(A) विधान सभा अध्यक्ष
(B) उच्च न्यायालय का मुुख्य न्यायाधीश
(C) उप-राज्यपाल
(D) मुख्यमंत्री
      
Answer : उच्च न्यायालय का मुुख्य न्यायाधीश
Question. 2 - राज्यपाल किसके प्रति उतरदायी होता है -
(A) राष्ट्रपति
(B) ग्रह मंत्री
(C) मुख्यमंत्री
(D) प्रधानमंत्री
      
Answer : राष्ट्रपति
Question. 3 - किस राज्य में विधानसभा सदस्यों की संख्या अधिकतम है -
(A) गुजरात
(B) राजस्थान
(C) मध्यप्रदेश
(D) उतरप्रदेश
      
Answer : उतरप्रदेश
Question. 4 - विधानसभा में अधिकतम सदस्य हो सकते हैं -
(A) 500
(B) 400
(C) 300
(D) 200
      
Answer : 500
Question. 5 - किशोर न्याय अधिनियम 2000 में जिन बच्चों पर कोई अपराध किए जाने का आरोप है, उन्हें कहा गया है?
(A) बाल अपराधी
(B) विधि संघर्षित किशोर
(C) संरक्षा की आवश्यकता वाला किशोर
(D) अपव्यरित किशोर
      
Answer : संरक्षा की आवश्यकता वाला किशोर
Question. 6 - लोकहित वाद दायर किया जा सकता है?
(A) सरकार द्वारा
(B) किसी भी व्यक्ति या संस्था द्वारा
(C) जिसके मूल अधिकारों का अतिक्रमण हुआ है
(D) किसी भी व्यक्ति द्वारा
      
Answer : किसी भी व्यक्ति या संस्था द्वारा
Question. 7 - संसद व विधानसभाएं जिन विषयों पर कानून बना सकती है, उनका उल्लेख किस अनुसूची में है?
(A) नवम
(B) सप्तम
(C) द्वितीय
(D) प्रथम
      
Answer : सप्तम
Question. 8 - संविधान संशोधन के लिए आवश्यक है?
(A) उपरोक्त में से कोई नहीं
(B) उपरोक्त 3 एवं 4 दोनों
(C) संसद के प्रत्येक सदन में उपस्थित तथा मत देने वाले सदस्यों का दो तिहाई बहुमत
(D) संविधान संशोधन के लिए आवश्यक है?
      
Answer : उपरोक्त में से कोई नहीं
Question. 9 - संघ लोक सेवा आयोग के अध्यक्ष की नियुक्ती कौन करता है -
(A) भारत के मुख्य न्यायाधीश
(B) राष्ट्रपति
(C) संसद
(D) प्रधानमंत्री
      
Answer : राष्ट्रपति
Question. 10 - वित्त आयोग की स्थापना कौन करता है -
(A) लोकसभा
(B) राष्ट्रपति
(C) मंत्री परिषद
(D) प्रधानमंत्री
      
Answer : राष्ट्रपति