Savindhan Quiz Part-20 Practice Question and Answer


िभिन्न विषयों के बारे में तथ्यों की एक विस्तृत श्रृंखला का ज्ञान ही सामान्य ज्ञान कहलाती है। सामान्य ज्ञान वह सूचना है जो विभिन्न माध्यमों से समय के साथ जमा होती रही है। यह विशिष्ट शिक्षण को शामिल करता है जो केवल व्यापक प्रशिक्षण और एक ही माध्यम तक सीमित जानकारी के साथ प्राप्त किया जा सकता है। सामान्य ज्ञान आज सभी तरह के प्रतियोगिता परीक्षाओं अनिवार्य है। सामान्य ज्ञान (General knowledge) के बहुत सारे महत्वपूर्ण Questions यहां पे Listed है। अपने समान्य ज्ञान को बढ़ाने के लिए एक बार जरूर पढ़े।


Question. 1 - भारत की नागरिकता निम्नलिखित में से किसके द्वारा प्राप्त की जा सकती है?
(A) इन सभी से
(B) देशीकरण से
(C) वंशानुक्रम से
(D) जन्म से
      
Answer : इन सभी से
Question. 2 - साइबर अपराध में क्या शामिल है?
(A) उपरोक्त सभी
(B) कंप्यूटर के माध्यम से बौद्धिक संपदा संबंधी अपराध
(C) कंप्यूटर के माध्यम से बौद्धिक संपदा संबंधी अपराध
(D) कंप्यूटर के माध्यम से छल
      
Answer : उपरोक्त सभी
Question. 3 - प्रथम वित्त आयोग के अध्यक्ष कौन थे -
(A) के. संथानम
(B) के. सी. पन्त
(C) एन. के पी. साल्वे.
(D) के. सी. नियोगी
      
Answer : के. सी. नियोगी
Question. 4 - क्षेत्रीय परिषदों का सृजन हुआ है -
(A) विकास परिषद द्वारा
(B) संसदीय कानून द्वारा
(C) सरकारी दखल द्वारा
(D) संविधान द्वारा
      
Answer : संसदीय कानून द्वारा
Question. 5 - भारतीय संविधान में भारत को किस प्रकार वर्णित किया गया है -
(A) एक राज्यों का संघ
(B) महान राष्ट्र
(C) महासंघ
(D) भारतवर्ष
      
Answer : एक राज्यों का संघ
Question. 6 - भारत के संविधान के अन्तर्गत कितने प्रकार की आपातकालीन व्यवस्थाओं पर विचार किया जा सकता है -
(A) चार
(B) तीन
(C) दो
(D) एक
      
Answer : तीन
Question. 7 - कैबिनेट मिशन योजना के अन्तर्गत अन्तरिम सरकार में कौन शामिल नहीं था - 1 महात्मा गांधी 2 अम्बेडकर 3 सरदाद पटेल 4 राजेन्द्र प्रसाद
(A) 3 व 4
(B) 2 व 4
(C) 1 व 3
(D) 1 व 2
      
Answer : 1 व 2
Question. 8 - जिला कलेक्टर किस अधिकारी के अधिनस्थ कार्य करते हैं -
(A) इनमें से कोई नहीं
(B) संभागायुक्त
(C) प्रभारी सचिव
(D) मुख्य सचिव
      
Answer : संभागायुक्त
Question. 9 - उपराज्यपाल की नियुक्ति कौन करता है -
(A) राज्यपाल
(B) उपराष्ट्रपति
(C) प्रधानमंत्री
(D) राष्ट्रपति
      
Answer : राष्ट्रपति
Question. 10 - निम्न में से किसको हटाने का प्रावधान संविधान में नहीं है -
(A) गवर्नर
(B) राष्ट्रपति
(C) उपराष्ट्रपति
(D) एटाॅर्नी जनरल
      
Answer : गवर्नर