Savindhan Quiz Part-14 Practice Question and Answer


िभिन्न विषयों के बारे में तथ्यों की एक विस्तृत श्रृंखला का ज्ञान ही सामान्य ज्ञान कहलाती है। सामान्य ज्ञान वह सूचना है जो विभिन्न माध्यमों से समय के साथ जमा होती रही है। यह विशिष्ट शिक्षण को शामिल करता है जो केवल व्यापक प्रशिक्षण और एक ही माध्यम तक सीमित जानकारी के साथ प्राप्त किया जा सकता है। सामान्य ज्ञान आज सभी तरह के प्रतियोगिता परीक्षाओं अनिवार्य है। सामान्य ज्ञान (General knowledge) के बहुत सारे महत्वपूर्ण Questions यहां पे Listed है। अपने समान्य ज्ञान को बढ़ाने के लिए एक बार जरूर पढ़े।


Question. 1 - भारत परिषद की स्थापना किस अधिनियम के तहत की गई-
(A) 1919 के एक्ट के द्वारा
(B) 1735 के एक्ट के द्वारा
(C) 1858 के एक्ट के तहत
(D) 1774 के एक्ट के तहत
      
Answer : 1858 के एक्ट के तहत
Question. 2 - कांग्रेस और मुस्लिम लीग के मध्य 1915 में जो समझौता हुआ वह किस नाम से जाना जाता गया-
(A) लाहौर पैक्ट
(B) लखनऊ पैक्ट
(C) पुना पैकट
(D) नागपुर पैक्ट
      
Answer : लखनऊ पैक्ट
Question. 3 - शिक्षा का इन्तजार किया जा सकता है, स्वराज्य का नहीं किसने कहा है-
(A) चितरंजनदास
(B) जवाहर लाल नेहरू
(C) लोकमान्य तिलक
(D) महात्मा गांधी
      
Answer : लोकमान्य तिलक
Question. 4 - बी. आर. अंबेडकर और महात्मा गांधी के मध्य सन् 1932 में हस्ताक्षरित पूना समझौते में प्रावधान था-
(A) हरिजनों के लिए आरक्षण सहित संयुक्त निर्वाचन क्षेत्र का
(B) हरिजनों के लिए पृथक निर्वाचन क्षेत्र का
(C) मुसलमानों के लिए पृथक निर्वाचन क्षेत्र का
(D) भारत के लिए डोमिनियन स्थिति बनाए जाने का
      
Answer : हरिजनों के लिए आरक्षण सहित संयुक्त निर्वाचन क्षेत्र का
Question. 5 - किस संविधान संशोधन द्वारा किन्हीं विशेष परिस्थितियों में नीति निर्देशक सिद्धान्तों को मूल अधिकारों के उपर अधिक महत्व देने का प्रावधान है-
(A) 52 वें
(B) 42 वें
(C) 31 वें
(D) 24 वें
      
Answer : 42 वें
Question. 6 - भारतीय संविधान में मौलिक अधिकारों का उल्लेख करते हुए निम्नलिखित में से किस देश का अनुसरण किया गया था-
(A) रूस
(B) फ्रांस
(C) अमेरिका
(D) ब्रिटेन
      
Answer : अमेरिका
Question. 7 - भारतीय संविधान की उद्देशिका में संशोधन किया गया-
(A) 44 वें संशोधन द्वारा
(B) 42 वें संशोधन द्वारा
(C) 46 वें संशोधन द्वारा
(D) 40 वें संशोधन द्वारा
      
Answer : 42 वें संशोधन द्वारा
Question. 8 - भारतीय संविधान की अनुसूचियों में कौन-सी एक राज्य के नामों की सूची तथा उसके राज्य क्षेत्रों का ब्यौरा देती है-
(A) चौथी
(B) तीसरी
(C) दुसरी
(D) पहली
      
Answer : पहली
Question. 9 - भारज कि संसदीय प्रणाली प्रभावीत है-
(A) आयरलैण्ड से
(B) जर्मनी से
(C) इंग्लैण्ड से
(D) फ्रांस से
      
Answer : इंग्लैण्ड से
Question. 10 - किस वर्ष भारत एक प्रभुत्वसम्पन्न प्रजातांत्रिक गणराज्य बना है-
(A) 1950
(B) 1949
(C) 1948
(D) 1947
      
Answer : 1950