Savindhan Quiz Part-12 Practice Question and Answer


िभिन्न विषयों के बारे में तथ्यों की एक विस्तृत श्रृंखला का ज्ञान ही सामान्य ज्ञान कहलाती है। सामान्य ज्ञान वह सूचना है जो विभिन्न माध्यमों से समय के साथ जमा होती रही है। यह विशिष्ट शिक्षण को शामिल करता है जो केवल व्यापक प्रशिक्षण और एक ही माध्यम तक सीमित जानकारी के साथ प्राप्त किया जा सकता है। सामान्य ज्ञान आज सभी तरह के प्रतियोगिता परीक्षाओं अनिवार्य है। सामान्य ज्ञान (General knowledge) के बहुत सारे महत्वपूर्ण Questions यहां पे Listed है। अपने समान्य ज्ञान को बढ़ाने के लिए एक बार जरूर पढ़े।


Question. 1 - समवर्ती सूची में कौन -सा विषय नहीं है -
(A) श्रम कल्याण
(B) भू-राजस्व
(C) वन
(D) दिवालियापन
      
Answer : भू-राजस्व
Question. 2 - समवर्ती सूची लिखे विषयों पर कानून बनाने का अधिकार किसके पास है -
(A) इनमें से कोई नहीं
(B) केवल संघ
(C) केवल राज्य
(D) राज्य और संघ
      
Answer : राज्य और संघ
Question. 3 - भारत के प्रथम मुख्य चुनाव आयुक्त कौन थे -
(A) के. वी के. सुन्दरम
(B) एस. पी. सेन शर्मा
(C) टी. स्वामीनाथन
(D) सुकुमार सेन
      
Answer : सुकुमार सेन
Question. 4 - केन्द्र और राज्य में धन के बंटवारे के मामले में कौन सुझाव देता है -
(A) वित्त आयोग
(B) महान्यायवादी
(C) राष्ट्रपति
(D) प्रधानमंत्री
      
Answer : वित्त आयोग
Question. 5 - भारत के नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक की नियुक्ति(कार्यकाल) कितने समय का होता है -
(A) अनिश्चित
(B) 65 वर्ष की आयु तक
(C) 6 वर्ष या 65 वर्ष की आयु तक जो भी पहले पूर्ण हो
(D) 5 वर्ष
      
Answer : 6 वर्ष या 65 वर्ष की आयु तक जो भी पहले पूर्ण हो
Question. 6 - भारत में न्यायपालिका है -
(A) मंत्रीमण्डल के अधिन
(B) प्रधानमंत्री के अधिन
(C) संसद के अधिन
(D) स्वतंत्र
      
Answer : स्वतंत्र
Question. 7 - किस अधिनियम के अन्तर्गत भारत में सर्वप्रथम सर्वोच्च न्यायालय की स्थापना हुई -
(A) चार्टर अधिनियम - 1833
(B) पिट्स इण्डिया एक्ट - 1784
(C) भारत सरकार अधिनियम - 1935
(D) रेग्युलेटिंग अधिनियम- 1773
      
Answer : भारत सरकार अधिनियम - 1935
Question. 8 - उच्चतम न्यायालय के न्यायाधीश किस प्रकार हटाये जा सकते हैं -
(A) राष्ट्रपति के द्वारा संसद की सिफारिश पर
(B) प्रधानमंत्री द्वारा मंत्रीमण्डल की सिफारिश पर
(C) राष्ट्रपति द्वारा
(D) उच्च न्यायाधीश की सिफारिश पर
      
Answer : राष्ट्रपति के द्वारा संसद की सिफारिश पर
Question. 9 - लोकसभा के लिए प्रथम आम चुनाव कब हुआ था -
(A) 1952
(B) 1951
(C) 1950
(D) 1949
      
Answer : 1952
Question. 10 - भारत के प्रथम उपराष्ट्रपति कौन थे -
(A) जे. बी. कृपलानी
(B) वी. वी. गीरी
(C) डाॅ. राजेन्द्र प्रसाद
(D) डाॅ. एस. राधाकृष्णन
      
Answer : डाॅ. एस. राधाकृष्णन