Poltical Quiz Part - 5 Practice Question and Answer


िभिन्न विषयों के बारे में तथ्यों की एक विस्तृत श्रृंखला का ज्ञान ही सामान्य ज्ञान कहलाती है। सामान्य ज्ञान वह सूचना है जो विभिन्न माध्यमों से समय के साथ जमा होती रही है। यह विशिष्ट शिक्षण को शामिल करता है जो केवल व्यापक प्रशिक्षण और एक ही माध्यम तक सीमित जानकारी के साथ प्राप्त किया जा सकता है। सामान्य ज्ञान आज सभी तरह के प्रतियोगिता परीक्षाओं अनिवार्य है। सामान्य ज्ञान (General knowledge) के बहुत सारे महत्वपूर्ण Questions यहां पे Listed है। अपने समान्य ज्ञान को बढ़ाने के लिए एक बार जरूर पढ़े।


Question. 1 - अन्तर्राष्ट्रीय न्यायालय में कितने जज होते हैं ?
(A) 10
(B) 17
(C) 15
(D) 22
      
Answer : 15
Question. 2 - अन्तर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष का मुख्यालय कहाँ पर है ?
(A) लंदन में
(B) वाशिंगटन में
(C) न्यूयॉर्क में
(D) जेनेवा में
      
Answer : वाशिंगटन में
Question. 3 - विश्व पर्यावरण दिवस कब मनाया जाता है ?
(A) 5 अप्रैल
(B) 5 मार्च
(C) 5 मई
(D) 5 जून
      
Answer : 5 जून
Question. 4 - संयुक्त राष्ट्र की सुरक्षा परिषद् के अस्थायी सदस्य का कार्यकाल कितना है ?
(A) 1 वर्ष
(B) 2 वर्ष
(C) 3 वर्ष
(D) 5 वर्ष
      
Answer : 2 वर्ष
Question. 5 - संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद् में सर्वाधिक बार निषेधाधिकार का प्रयोग किस देश ने किया ?
(A) रूस
(B) सं. रा. अमरीका
(C) फ्रांस
(D) ब्रिटेन
      
Answer : रूस
Question. 6 - अन्तर्राष्ट्रीय न्यायालय कहाँ स्थित है ?
(A) हेग में
(B) जिनेवा में
(C) न्यूयॉर्क में
(D) पेरिस में
      
Answer : हेग में
Question. 7 - राज्य पुनर्गठन आयोग के अध्यक्ष कौन थे ?
(A) सरदार पटेल
(B) गोविन्द बल्लभ पन्त
(C) फजल अली
(D) इनमें से कोई नहीं
      
Answer : फजल अली
Question. 8 - संविधान सभा ने भारत के संविधान को कब स्वीकृत किया था ?
(A) 26 नवम्बर 1949
(B) 15 अगस्त 1947
(C) 12 दिसम्बर 1976
(D) 26 जनवरी 1850
      
Answer : 26 नवम्बर 1949
Question. 9 - संविधान सभा का प्रथम अधिवेशन कहाँ हुआ था ?
(A) लाहौर में
(B) कोलकता में
(C) दिल्ली में
(D) मुम्बई में
      
Answer : दिल्ली में
Question. 10 - राष्ट्रपति का रिक्त स्थान भर लिया जाना चाहिए ?
(A) 30 माह में
(B) 9 माह में
(C) 8 माह में
(D) 6 माह में
      
Answer : 6 माह में