Savindhan Quiz Part-9 Practice Question and Answer


िभिन्न विषयों के बारे में तथ्यों की एक विस्तृत श्रृंखला का ज्ञान ही सामान्य ज्ञान कहलाती है। सामान्य ज्ञान वह सूचना है जो विभिन्न माध्यमों से समय के साथ जमा होती रही है। यह विशिष्ट शिक्षण को शामिल करता है जो केवल व्यापक प्रशिक्षण और एक ही माध्यम तक सीमित जानकारी के साथ प्राप्त किया जा सकता है। सामान्य ज्ञान आज सभी तरह के प्रतियोगिता परीक्षाओं अनिवार्य है। सामान्य ज्ञान (General knowledge) के बहुत सारे महत्वपूर्ण Questions यहां पे Listed है। अपने समान्य ज्ञान को बढ़ाने के लिए एक बार जरूर पढ़े।


Question. 1 - मुस्लिम लीग द्वारा कितनी संविधान सभा की मांग की गई थी-
(A) चार
(B) तीन
(C) दो
(D) एक
      
Answer : दो
Question. 2 - ग्राम पंचायतों में आय का स्त्रोत कौन-सा है -
(A) आयकर
(B) मेला कर एवं बाजार कर
(C) मुत्यु कर
(D) आयकर
      
Answer : मेला कर एवं बाजार कर
Question. 3 - राज्यपाल के पद पर नियुक्ति की न्यूनतम उम्र सीमा है
(A) 40 वर्ष
(B) 35 वर्ष
(C) 30 वर्ष
(D) 25 वर्ष
      
Answer : 35 वर्ष
Question. 4 - राज्य सरकार का कार्यकारी अध्यक्ष कौन होता है -
(A) विधानसभा अध्यक्ष
(B) मुख्य सचिव
(C) राज्यपाल
(D) मुख्यमंत्री
      
Answer : राज्यपाल
Question. 5 - विधानसभा अध्यक्ष अपना त्याग पत्र किसे सौंपता है -
(A) विधान सभा उपाध्यक्ष
(B) मुख्यमंत्री
(C) राज्यपाल
(D) राज्यपाल
      
Answer : विधान सभा उपाध्यक्ष
Question. 6 - विधानसभा का अध्यक्ष कहलाता है -
(A) चैयरमेन
(B) अध्यक्ष
(C) स्पीकर
(D) मुख्य आयुक्त
      
Answer : स्पीकर
Question. 7 - विधानसभा में बजट पेश करता है -
(A) विधानसभा अध्यक्ष
(B) राज्यपाल
(C) मुख्यमंत्री
(D) वित्त मंत्री
      
Answer : मुख्यमंत्री
Question. 8 - सूचना का अधिकार अधिनियम 2005 लागू होता है?
(A) उपरोक्त में से कोई नहीं
(B) जम्मू-कश्मीर और पंजाब के अतिरिक्त संपूर्ण भारत में
(C) संपूर्ण भारतवर्ष में
(D) संपूर्ण भारतवर्ष में
      
Answer : जम्मू-कश्मीर और पंजाब के अतिरिक्त संपूर्ण भारत में
Question. 9 - सर्वोच्च न्यायालय द्वारा ??समुचित पर्यावरण?? के अधिकार को किस मौलिक अधिकार में शामिल माना गया?
(A) संस्कृति व शिक्षा संबंधित अधिकार
(B) शोषण के विरुद्ध अधिकार
(C) प्राण एवं दैहिक स्वतंत्रता
(D) समता का अधिकार
      
Answer : प्राण एवं दैहिक स्वतंत्रता
Question. 10 - राष्ट्रीय विकास परिषद के सदस्य नहीं होते हैं -
(A) संघीय मंत्रिमंडल के समस्त सदस्य
(B) केन्द्रशासित प्रदेशों के प्रशासक
(C) मुख्यमंत्री
(D) राज्यपाल
      
Answer : राज्यपाल