Savindhan Quiz Part-3 Practice Question and Answer


िभिन्न विषयों के बारे में तथ्यों की एक विस्तृत श्रृंखला का ज्ञान ही सामान्य ज्ञान कहलाती है। सामान्य ज्ञान वह सूचना है जो विभिन्न माध्यमों से समय के साथ जमा होती रही है। यह विशिष्ट शिक्षण को शामिल करता है जो केवल व्यापक प्रशिक्षण और एक ही माध्यम तक सीमित जानकारी के साथ प्राप्त किया जा सकता है। सामान्य ज्ञान आज सभी तरह के प्रतियोगिता परीक्षाओं अनिवार्य है। सामान्य ज्ञान (General knowledge) के बहुत सारे महत्वपूर्ण Questions यहां पे Listed है। अपने समान्य ज्ञान को बढ़ाने के लिए एक बार जरूर पढ़े।


Question. 1 - कलकत्ता, मद्रास और बम्बई में उच्च न्यायलय कब स्थापित किये गये -
(A) 1871
(B) 1865
(C) 1861
(D) 1833
      
Answer : 1861
Question. 2 - संघीय व्यवस्था के प्रावधान किस देश के प्रावधानों से ज्यादा निकट साम्यता कखते है।
(A) फ्रांस
(B) कनाडा
(C) रूस
(D) अमेरिका
      
Answer : कनाडा
Question. 3 - राज्य सूची के किसी विषय पर संसद कानून कौनसे अनुच्छेद के अन्तर्गत बना सकती है -
(A) 246
(B) 248
(C) 249
(D) 312
      
Answer : 249
Question. 4 - कौनसा विषय राज्य सुची से सम्बधित नहीं है।
(A) न्याय
(B) सहकारिता
(C) पुलिस
(D) शिक्षा
      
Answer : शिक्षा
Question. 5 - कौनसा विषय समवर्ती सूची में शामिल नहीं है-
(A) सिंचाई
(B) शिक्षा
(C) विवाह विच्छेद
(D) दतक व उत्तराधिकार
      
Answer : शिक्षा
Question. 6 - भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस ने कब समाजवादी समाज के ढांचे की सकल्पना कि -
(A) 1955 में
(B) 1950 में
(C) 1957 में
(D) 1952 में
      
Answer : 1950 में
Question. 7 - भारत में अन्तरिम सरकार की स्थापना कब हुई थी-
(A) 2 सितम्बर 1946
(B) 15 सितम्बर 1946
(C) 12 नवम्बर 1946
(D) 12 नवम्बर 1946
      
Answer : 2 सितम्बर 1946
Question. 8 - साइमन कमीशन का स्वागत किसने किया-
(A) इनमें से कोई नही
(B) हिन्दुमहासभा
(C) मुस्लिम लीग
(D) कांग्रेस
      
Answer : मुस्लिम लीग
Question. 9 - निम्न में से किस समाचार पत्र का सम्बन्ध गांधी जी से नहीं था- 1 नव जीवन 2 यंग इंडिया 3 इनडिपेंडेंस 4 हरिजन
(A) 1 व 3
(B) केवल 3
(C) 1 व 4
(D) केवल 1
      
Answer : केवल 3
Question. 10 - निर्वाचन आयोग का प्रावधान संविधान के किस भाग में निहित है।
(A) भाग - 19
(B) भाग - 15
(C) भाग - 12
(D) भाग - 8
      
Answer : भाग - 15