Savindhan Quiz Part-2 Practice Question and Answer


िभिन्न विषयों के बारे में तथ्यों की एक विस्तृत श्रृंखला का ज्ञान ही सामान्य ज्ञान कहलाती है। सामान्य ज्ञान वह सूचना है जो विभिन्न माध्यमों से समय के साथ जमा होती रही है। यह विशिष्ट शिक्षण को शामिल करता है जो केवल व्यापक प्रशिक्षण और एक ही माध्यम तक सीमित जानकारी के साथ प्राप्त किया जा सकता है। सामान्य ज्ञान आज सभी तरह के प्रतियोगिता परीक्षाओं अनिवार्य है। सामान्य ज्ञान (General knowledge) के बहुत सारे महत्वपूर्ण Questions यहां पे Listed है। अपने समान्य ज्ञान को बढ़ाने के लिए एक बार जरूर पढ़े।


Question. 1 - राजस्थान से लोकसभा, राज्य सभा तथा विधानसभा की सदस्य संख्या कितनी है।
(A) 25, 29 , 222
(B) 29, 20, 167
(C) 25, 10, 200
(D) 28 ,11, 200
      
Answer : 25, 10, 200
Question. 2 - निम्न में से कौन प्रारूप समिति का सदस्य नहीं था-
(A) मोहम्मद सादुल्ला
(B) कृष्ण स्वामी अययर
(C) सचिदानंद सिन्हा
(D) एन. गोपाल स्वामी अयगर
      
Answer : सचिदानंद सिन्हा
Question. 3 - केन्द्र व राज्यों के मध्य सम्बधों के संचालन हेतु कौनसी अनुसूची बनाई गई है-
(A) 10 वी
(B) 6 वी
(C) 7 वी
(D) 8 वी
      
Answer : 7 वी
Question. 4 - संघ लाक सेवा आयोग की स्थापना का प्रावधान किस अधिनियम में किया गया था-
(A) 1909 का अधिनियम
(B) 1919 का अधिनियम
(C) 1935 का अधिनियम
(D) इनमें से कोई नहीं
      
Answer : 1919 का अधिनियम
Question. 5 - कैबिनेट मिशन के सदस्य थे-1 पैथि लारेन्स 2 अलैक्जेंडर 3 क्रिप्स 4 बेवल
(A) 1, 3, 4
(B) 1, 2, 3
(C) 2 व 3
(D) 1व2
      
Answer : 1, 2, 3
Question. 6 - 1919 के अधिनियम के अन्दर्भ में निम्न में से कौनसा तथ्य सही है-
(A) उपरोक्त सभी
(B) केन्द्र में द्विसदनीय व्यवस्थापिका का प्रावधान था
(C) गवर्नर जनरल की कार्यकारिणी के सदस्यों की कोई निश्चित संख्या नहीं थी
(D) इसमें द्वैध शासन का प्रावधान था
      
Answer : उपरोक्त सभी
Question. 7 - एम. एन. राय ने भारतीय साम्यवादी दल की स्थापना कहां की थी -
(A) टोकियो
(B) ताशकन्द
(C) माॅस्को
(D) कलकत्ता
      
Answer : माॅस्को
Question. 8 - भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की प्रथम भारतीय महिला अध्यक्षा थी-
(A) ऐनीबिसेन्ट
(B) विजय लक्ष्मी पंडित
(C) सरोजनी नायडू
(D) राजकुमारी अग्रत कौर
      
Answer : सरोजनी नायडू
Question. 9 - दिल्ली राष्ट्रीय राजधानी राज्य क्षेत्र के मुख्यमंत्री के पद की शपथ कौन दिलाता है।
(A) प्रशासक
(B) उपराज्यपाल
(C) राष्ट्रपति
(D) राज्यपाल
      
Answer : राष्ट्रपति
Question. 10 - भारत शासन अधिनियम 1935 के सन्दर्भ में निम्न में से कौनसा तथ्य सही नहीं है।
(A) राज्यों में द्वैद्व शासन का प्रारम्भ
(B) इसमें भारत परिषद की समाप्ति का प्रावधान था
(C) यह प्रस्तावना रहित था
(D) इसमें 321 अनुच्छेद व 10 परिशिष्ट थे
      
Answer : यह प्रस्तावना रहित था