Savindhan Quiz Part-1 Practice Question and Answer


िभिन्न विषयों के बारे में तथ्यों की एक विस्तृत श्रृंखला का ज्ञान ही सामान्य ज्ञान कहलाती है। सामान्य ज्ञान वह सूचना है जो विभिन्न माध्यमों से समय के साथ जमा होती रही है। यह विशिष्ट शिक्षण को शामिल करता है जो केवल व्यापक प्रशिक्षण और एक ही माध्यम तक सीमित जानकारी के साथ प्राप्त किया जा सकता है। सामान्य ज्ञान आज सभी तरह के प्रतियोगिता परीक्षाओं अनिवार्य है। सामान्य ज्ञान (General knowledge) के बहुत सारे महत्वपूर्ण Questions यहां पे Listed है। अपने समान्य ज्ञान को बढ़ाने के लिए एक बार जरूर पढ़े।


Question. 1 - कौनसा विषय संघ सुची से सम्बधित नहीं है-
(A) विदेशी सम्बन्ध
(B) रक्षा
(C) जनसंख्या नियंत्रण
(D) आयकर
      
Answer : जनसंख्या नियंत्रण
Question. 2 - निम्न में से कौनसा संघ के राजस्व का स्त्रोत नहीं है-
(A) नियति शुल्क
(B) कृषि भूमि पर कर
(C) सीमा शुल्क
(D) निगम कर
      
Answer : कृषि भूमि पर कर
Question. 3 - किस अधिनियम के अन्तर्गत केन्द्र में दोहरे शासन की स्थापना की गई -
(A) इनमें से कोई नही
(B) 1919 के अधिनियम् के तहत्
(C) 1935 के अधिनियम् द्वारा
(D) 1892 के अधिनियम द्वारा
      
Answer : इनमें से कोई नही
Question. 4 - स्वराज्य प्राप्ति ही कांग्रेस का लक्ष्य है, लकिन ब्रिटिस शासन से पृथक हाकर नहीं किसने कहा था-
(A) एम. जी. रानाडे
(B) फिरोज शाह मेहता
(C) गोपाल कृष्ण गोखले
(D) दादा भाई नौरो जी
      
Answer : दादा भाई नौरो जी
Question. 5 - मुल अधिकारों का गहन उद्धम स्वतंत्रता संघर्ष है- कथन न्यायधीश पी. एन. मगवती ने किस वाद में कहा।
(A) इनमें से कोई नहीं
(B) मेनका गांधी वाद
(C) सुनील बत्रा वाद
(D) मिनर्वा मिल्स वाद
      
Answer : मेनका गांधी वाद
Question. 6 - भारत का दो राज्यों में विभाजन का प्रस्ताव रखा गया था -
(A) क्रिप्स प्रस्ताव में
(B) कैबिनेट मिशन में
(C) माउन्ट बेटन योजना
(D) एटली की घोषणा में
      
Answer : माउन्ट बेटन योजना
Question. 7 - संविधान सभा में कुल सदस्य संख्या रखी गई -
(A) 296
(B) 93
(C) 292
(D) 389
      
Answer : 389
Question. 8 - अब तक संसद की संयुक्त बैठक कितने विधेयाको पर बुलायी गई है।
(A) 4
(B) 3
(C) 2
(D) 1
      
Answer : 3
Question. 9 - संघीय न्यायलय की स्थापना किस अधिनियम द्वारा किया गया -
(A) 1861
(B) 1909
(C) 1935
(D) 1919
      
Answer : 1935
Question. 10 - कैबिनेट मिशन के समय भारत का वायसराय कौन था -
(A) माउन्टवेटन
(B) लार्ड हार्डिग
(C) इरविन
(D) लार्ड वेवल
      
Answer : लार्ड वेवल