Samanya Gyan Quiz Part-1 Practice Question and Answer


िभिन्न विषयों के बारे में तथ्यों की एक विस्तृत श्रृंखला का ज्ञान ही सामान्य ज्ञान कहलाती है। सामान्य ज्ञान वह सूचना है जो विभिन्न माध्यमों से समय के साथ जमा होती रही है। यह विशिष्ट शिक्षण को शामिल करता है जो केवल व्यापक प्रशिक्षण और एक ही माध्यम तक सीमित जानकारी के साथ प्राप्त किया जा सकता है। सामान्य ज्ञान आज सभी तरह के प्रतियोगिता परीक्षाओं अनिवार्य है। सामान्य ज्ञान (General knowledge) के बहुत सारे महत्वपूर्ण Questions यहां पे Listed है। अपने समान्य ज्ञान को बढ़ाने के लिए एक बार जरूर पढ़े।


Question. 1 - राज्यों के निम्नांकित में से किस समूह पर पेसा [ पंचायत ( अनुसूचित क्षेत्रों में विस्तार ) अधिनियम ], 1996 प्रवर्तनीय नहीं है?
(A) आन्ध्रप्रदेश, झारखंड, ओडिशा
(B) हिमाचल प्रदेश, गुजरात, छत्तीसगढ़
(C) राजस्थान, तेलंगाना, महाराष्ट्र
(D) असम, मेघालय, तमिलनाडु
      
Answer : असम, मेघालय, तमिलनाडु
Question. 2 - भारत के राष्ट्रपति के महाभियोग की प्रक्रिया है
(A) कार्यपालिका प्रक्रिया
(B) विधायी प्रक्रिया
(C) अर्ध-न्यायिक प्रक्रिया
(D) न्यायिक प्रक्रिया
      
Answer : अर्ध-न्यायिक प्रक्रिया
Question. 3 - सन् 1952 के परिसीमन आयोग ने राजस्थान विधानसभा की सदस्य संख्या कितनी निर्धारित की थी?
(A) प्रत्येक जिले में तीन विधायक
(B) 188
(C) 160
(D) 200
      
Answer : 160
Question. 4 - जिला आयोजना समिति में निर्वाचित व पदेन सदस्य कितने होते हैं?
(A) 20 और 10
(B) 20 और 2
(C) 20 और 3
(D) 20 और 5
      
Answer : 20 और 3
Question. 5 - शेखावाटी भू-भाग में कौन सी नदी बहती है?
(A) जाजम
(B) लूनी
(C) कांतली
(D) घघ्घर
      
Answer : कांतली
Question. 6 - निम्नलिखित में से किस वस्तु का राजस्थान निर्यात नहीं करता है |
(A) कपास
(B) खनिज पदार्थ
(C) सीमेंट
(D) नमक
      
Answer : कपास
Question. 7 - वीर भारत समाज की स्थापना किसके द्वारा हुई?
(A) विजय सिंह पथिक
(B) गोकुल दास असावा
(C) मास्टर आदित्येन्द्र
(D) जोरावर सिंह बारहट
      
Answer : विजय सिंह पथिक
Question. 8 - "प्रत्यक्ष जीवन शास्त्र" के रचयिता थे
(A) पं. नयनूराम शर्मा
(B) हीरालाल शास्त्री
(C) जमनालाल बजाज
(D) माणिक्यलाल वर्मा
      
Answer : हीरालाल शास्त्री
Question. 9 - वर्ष 2011 में निम्नलिखित में से कौन से दो जिले उनकी कुल जनसंख्या में सबसे कम अनुसूचित जनजाति प्रतिशत रखते हैं?
(A) भरतपुर और धौलपुर
(B) बीकानेर और नागौर
(C) गंगानगर और हनुमानगढ़
(D) चुरू और सीकर
      
Answer : बीकानेर और नागौर
Question. 10 - जनकपुरा और सरवाड़ खानें जिस खनिज के उत्पादन के लिये जानी जाती हैं, वह है -
(A) बेराइट्स
(B) पाइराइट
(C) तामड़ा
(D) पन्ना
      
Answer : तामड़ा