Rajasthan Eakikaran Quiz-6 Practice Question and Answer


िभिन्न विषयों के बारे में तथ्यों की एक विस्तृत श्रृंखला का ज्ञान ही सामान्य ज्ञान कहलाती है। सामान्य ज्ञान वह सूचना है जो विभिन्न माध्यमों से समय के साथ जमा होती रही है। यह विशिष्ट शिक्षण को शामिल करता है जो केवल व्यापक प्रशिक्षण और एक ही माध्यम तक सीमित जानकारी के साथ प्राप्त किया जा सकता है। सामान्य ज्ञान आज सभी तरह के प्रतियोगिता परीक्षाओं अनिवार्य है। सामान्य ज्ञान (General knowledge) के बहुत सारे महत्वपूर्ण Questions यहां पे Listed है। अपने समान्य ज्ञान को बढ़ाने के लिए एक बार जरूर पढ़े।


Question. 1 - The first and only Rajpramukh of Rajasthan was-
(A) Jaipur Maharaja Sawai Mansingh
(B) Udaipur Maharana Bhimsingh
(C) Udaipur Maharana Bhupal Singh
(D) Maharaja Bhawani Singh
      
Answer : Jaipur Maharaja Sawai Mansingh
Question. 2 - जैसलमेर क्षेत्र को प्राचीन समय में किस नाम से जाना जाता था-
(A) मरूवर
(B) उक्त 3 व 4 दोनों
(C) माण्ड
(D) वल्लदेश
      
Answer : उक्त 3 व 4 दोनों
Question. 3 - राज्य की कोनसी विधानसभा निर्धारित कार्यकाल की समाप्ति से पूर्व ही भंग कर दी गई थी-
(A) छठी
(B) पांचवीे
(C) चैथी
(D) तीसरी
      
Answer : छठी
Question. 4 - राज्य के 33 वें जिले का गठन कब हुआ-
(A) 10 मार्च 2008
(B) 15 अप्रैल 2008
(C) 26 जनवरी 2008
(D) 1 जनवरी 2008
      
Answer : 26 जनवरी 2008
Question. 5 - राजस्थान का नेहरू कहा जाता है-
(A) जमनालाल बजाज
(B) पं ़ जुगल किशोर चतुर्वेदी
(C) जयनारायण व्यास
(D) मोहनलाल सुखाडिया
      
Answer : पं ़ जुगल किशोर चतुर्वेदी
Question. 6 - राजस्थान मानवाधिकार आयोग का कार्यालय कहां पर है-
(A) जैसलमेर
(B) बीकानेर
(C) जोधपुर
(D) जयपुर
      
Answer : जयपुर
Question. 7 - राजस्थान का निर्माण किस तिथि को हुआ-
(A) 28 अप्रेल 1949
(B) 1 नवम्बर 1956
(C) 26 जनवरी 1950
(D) 26 जनवरी 1961
      
Answer : 1 नवम्बर 1956
Question. 8 - आधुनिक राजस्थान के निर्माता माने जाते है-
(A) हरिदेव जोशी
(B) भेरू सिंह शेखावत
(C) जय नारायण व्यास
(D) मोहन लाल सुखाडिया
      
Answer : मोहन लाल सुखाडिया