Rajasthan Eakikaran Quiz-5 Practice Question and Answer


िभिन्न विषयों के बारे में तथ्यों की एक विस्तृत श्रृंखला का ज्ञान ही सामान्य ज्ञान कहलाती है। सामान्य ज्ञान वह सूचना है जो विभिन्न माध्यमों से समय के साथ जमा होती रही है। यह विशिष्ट शिक्षण को शामिल करता है जो केवल व्यापक प्रशिक्षण और एक ही माध्यम तक सीमित जानकारी के साथ प्राप्त किया जा सकता है। सामान्य ज्ञान आज सभी तरह के प्रतियोगिता परीक्षाओं अनिवार्य है। सामान्य ज्ञान (General knowledge) के बहुत सारे महत्वपूर्ण Questions यहां पे Listed है। अपने समान्य ज्ञान को बढ़ाने के लिए एक बार जरूर पढ़े।


Question. 1 - लूनी नदी के बेसीन को कहा जाता है -
(A) थली क्षेत्र
(B) तोरावटी क्षेत्र
(C) गोड़वाड़ क्षेत्र
(D) मगरा क्षेत्र
      
Answer : गोड़वाड़ क्षेत्र
Question. 2 - भारत में सबसे प्राचीन पर्वत श्रृंखला है -
(A) विन्ध्य
(B) अरावली
(C) सतपूड़ा
(D) हिमालय
      
Answer : अरावली
Question. 3 - उदयपुर नगर के आस-पास विस्तृत पहाडि़यां कहलाती हैं -
(A) गिरवा
(B) भाकर
(C) पावेर
(D) खमेर
      
Answer : गिरवा
Question. 4 - ढोला मारू रा दुहा के रचयिता हैं -
(A) मुहणौंत नैनसी
(B) नारंगधर
(C) कवि कल्लोल
(D) बांकिदास
      
Answer : कवि कल्लोल
Question. 5 - आॅरियंटल रिसर्च इन्स्टीट्यूट किस जिले में स्थित है-
(A) गंगानगर
(B) बीकानेर
(C) जोधपुर
(D) जयपुर
      
Answer : जोधपुर
Question. 6 - राजस्थान की कामधेनु कहा जाता है-
(A) राठी गाय
(B) कांकरेज
(C) थारपारकर
(D) गीर गाय
      
Answer : राठी गाय
Question. 7 - राज्य का एकमात्र स्टाॅक एक्सचेंज कहां स्थित है-
(A) जोधपुर
(B) जयपुर
(C) अजमेर
(D) बीकानेर
      
Answer : जयपुर
Question. 8 - मैग्सेसे पुरस्कार प्राप्त करने वाली राजस्थान की प्रथम महिला है-
(A) श्रीमती अरूणा राॅय
(B) श्रीमती शारदा भार्गव
(C) श्रीमती वीणा सहारण
(D) श्रीमती रतनशात्री
      
Answer : श्रीमती अरूणा राॅय
Question. 9 - राजस्थान का राज्य खेल है-
(A) तैराकी
(B) बाॅस्केट बाॅल
(C) हाॅकी
(D) कुश्ती
      
Answer : बाॅस्केट बाॅल
Question. 10 - कोंकण तीर्थ कहा जाता है-
(A) अलवर
(B) पुष्कर
(C) अजमेर
(D) बयाना
      
Answer : पुष्कर