Poltical Quiz Part - 3 Practice Question and Answer


िभिन्न विषयों के बारे में तथ्यों की एक विस्तृत श्रृंखला का ज्ञान ही सामान्य ज्ञान कहलाती है। सामान्य ज्ञान वह सूचना है जो विभिन्न माध्यमों से समय के साथ जमा होती रही है। यह विशिष्ट शिक्षण को शामिल करता है जो केवल व्यापक प्रशिक्षण और एक ही माध्यम तक सीमित जानकारी के साथ प्राप्त किया जा सकता है। सामान्य ज्ञान आज सभी तरह के प्रतियोगिता परीक्षाओं अनिवार्य है। सामान्य ज्ञान (General knowledge) के बहुत सारे महत्वपूर्ण Questions यहां पे Listed है। अपने समान्य ज्ञान को बढ़ाने के लिए एक बार जरूर पढ़े।


Question. 1 - महारानी विक्टोरिया को भारत की साम्राज्ञी नियुक्त किया गया ?
(A) 1900 ई.
(B) 1858 ई.
(C) 1899 ई.
(D) 1875 ई.
      
Answer : 1858 ई.
Question. 2 - लिखित संविधान की अवधारणा ने सर्वप्रथम कहाँ जन्म लिया ?
(A) स्विट्जरलैंड
(B) बिटेन
(C) इनमें से कोई नहीं
(D) फ्रांस
      
Answer : फ्रांस
Question. 3 - भारतीय संघवाद को किसने सहकारी संघवाद कहा है ?
(A) जी. आस्टिन
(B) डी. डी. बसु
(C) सर आइतर जेनिंग्स
(D) इनमें से कोई नहीं
      
Answer : जी. आस्टिन
Question. 4 - संसदीय शासन प्रणाली सर्वप्रथम किस देश में विकसित हुई ?
(A) आयरलैंड
(B) ब्रिटेन
(C) आस्ट्रेलिया
(D) थाईलैंड
      
Answer : ब्रिटेन
Question. 5 - मूल संविधान में कितनी अनुसूचियाँ थी ?
(A) 5
(B) 12
(C) 8
(D) 11
      
Answer : 8
Question. 6 - भारतीय संविधान निम्नलिखित में से कौन-सी नागरिकता प्रदान करता है ?
(A) दोहरी नागरिकता
(B) इनमें से कोई नहीं
(C) उपर्युक्त दोनों
(D) एकल नागरिकता
      
Answer : एकल नागरिकता
Question. 7 - किसी कैदी को न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत करवाने के लिए किस रिट(Writ) की आवश्यकता होती है ?
(A) बन्दी प्रत्यक्षीकरण
(B) परमाधिदेश
(C) उत्प्रेषण
(D) अधिकार पृच्छा
      
Answer : बन्दी प्रत्यक्षीकरण
Question. 8 - नीति निर्देशक तत्व का महत्त्व किसके लिए है ?
(A) नागरिक
(B) समाज
(C) राज्य
(D) संघ
      
Answer : राज्य
Question. 9 - संसद को भंग करने के लिए कौन सक्षम है ?
(A) राष्ट्रपति
(B) प्रधानमंत्री
(C) उपराष्ट्रपति
(D) राज्यपाल
      
Answer : राष्ट्रपति
Question. 10 - भारत में कार्यपालिका का अध्यक्ष कौन होता है ?
(A) प्रधानमंत्री
(B) राष्ट्रपति
(C) विरोधी दल का नेता
(D) उपराष्ट्रपति
      
Answer : राष्ट्रपति