Rajasthan Pashupalan Quiz-6 Practice Question and Answer


िभिन्न विषयों के बारे में तथ्यों की एक विस्तृत श्रृंखला का ज्ञान ही सामान्य ज्ञान कहलाती है। सामान्य ज्ञान वह सूचना है जो विभिन्न माध्यमों से समय के साथ जमा होती रही है। यह विशिष्ट शिक्षण को शामिल करता है जो केवल व्यापक प्रशिक्षण और एक ही माध्यम तक सीमित जानकारी के साथ प्राप्त किया जा सकता है। सामान्य ज्ञान आज सभी तरह के प्रतियोगिता परीक्षाओं अनिवार्य है। सामान्य ज्ञान (General knowledge) के बहुत सारे महत्वपूर्ण Questions यहां पे Listed है। अपने समान्य ज्ञान को बढ़ाने के लिए एक बार जरूर पढ़े।


Question. 1 - राजस्थान में सर्वाधिक गौवंश पाया जाता है -
(A) कोटा में
(B) चित्तौड़गढ़ में
(C) उदयपुर में
(D) जयपुर में
      
Answer : उदयपुर में
Question. 2 - ऊँट महोत्सव किस जिले में आयोजित होता है?
(A) उदयपुर
(B) बीकानेर
(C) बाड़मेर
(D) जैसलमेर
      
Answer : बाड़मेर
Question. 3 - राजस्थान राज्य पशुधन प्रबंधन व प्रशिक्षण संस्थान कहाँ कार्यरत है?
(A) भांकरोटा
(B) झोटवाड़ा
(C) जामडोली
(D) बगरू
      
Answer : जामडोली
Question. 4 - राजस्थान में पाई जाने वाली गौवंश की विदेशी नस्ल है -
(A) उपर्युक्त सभी
(B) रेड डेन
(C) हॉलिस्टिन
(D) जर्सी
      
Answer : उपर्युक्त सभी
Question. 5 - निम्न में से किस नस्ल का ऊँट सवारी एवं रेतीले भाग में दौड़ के लिए विख्यात है?
(A) जैसलमेरी
(B) बीकानेरी
(C) सिंधी
(D) अलवरी
      
Answer : जैसलमेरी
Question. 6 - राजकीय कुक्कुट प्रशिक्षण संस्थान स्थित है -
(A) अजमेर में
(B) जोधपुर में
(C) बीकानेर में
(D) जयपुर में
      
Answer : अजमेर में
Question. 7 - राजस्थान में देश की कुल पशु शक्ति का कितना भाग पाया जाता है ?
(A) 40 प्रतिशत
(B) 35 प्रतिशत
(C) 30 प्रतिशत
(D) 10 प्रतिशत
      
Answer : 10 प्रतिशत
Question. 8 - वर्ष-2012 की पशुगणना के अनुसार राजस्थान में सर्वाधिक पशु घनत्व वाला जिला है -
(A) जोधपुर
(B) उदयपुर
(C) बांसवाड़ा
(D) डूंगरपुर
      
Answer : डूंगरपुर
Question. 9 - वर्ष - 2012 की पशुगणना के अनुसार राजस्थान में पशुओं की संख्या है -
(A) 6.22 करोड़
(B) 5.71 करोड़
(C) 4.91 करोड़
(D) 5.77 करोड़
      
Answer : 5.77 करोड़
Question. 10 - राजस्थान से देश के कुल दुग्ध उत्पादन का कितना भाग प्राप्त होता है ?
(A) 20 प्रतिशत
(B) 12 प्रतिशत
(C) 15 प्रतिशत
(D) 5 प्रतिशत
      
Answer : 12 प्रतिशत