Nirvachan Ayog , Mahila Ayog , Lokayukt Practice Question and Answer


िभिन्न विषयों के बारे में तथ्यों की एक विस्तृत श्रृंखला का ज्ञान ही सामान्य ज्ञान कहलाती है। सामान्य ज्ञान वह सूचना है जो विभिन्न माध्यमों से समय के साथ जमा होती रही है। यह विशिष्ट शिक्षण को शामिल करता है जो केवल व्यापक प्रशिक्षण और एक ही माध्यम तक सीमित जानकारी के साथ प्राप्त किया जा सकता है। सामान्य ज्ञान आज सभी तरह के प्रतियोगिता परीक्षाओं अनिवार्य है। सामान्य ज्ञान (General knowledge) के बहुत सारे महत्वपूर्ण Questions यहां पे Listed है। अपने समान्य ज्ञान को बढ़ाने के लिए एक बार जरूर पढ़े।


Question. 1 - राज्य निर्वाचन आयुक्त का कार्यकाल होता है-
(A) 5 वर्ष
(B) 6 वर्ष
(C) 5 वर्ष या 65 वर्ष की आयु, जो भी पहले हो
(D) 6 वर्ष या 65 वर्ष की आयु, जो भी पहले हो
      
Answer : 5 वर्ष या 65 वर्ष की आयु, जो भी पहले हो
Question. 2 - राजस्थान के वर्तमान (छठे) राज्य निर्वाचन आयुक्त हैं-
(A) श्री रामलुभाया
(B) श्री प्रेमसिंह मेहरा
(C) श्री एन.के. भसीन
(D) श्री ए.के. पाण्डे
      
Answer : श्री प्रेमसिंह मेहरा
Question. 3 - राज्य निर्वाचन आयुक्त को उसके कार्यकाल की समाप्ति से पूर्व पद से कैसे हटाया जा सकता है?
(A) राज्यपाल द्वारा उच्च न्यायालय के परामर्श से
(B) राज्यपाल द्वारा मुख्यमंत्री के परामर्श से
(C) राज्य विधानसभा में महाभियोग प्रस्ताव पास करके राज्यपाल द्वारा
(D) राष्ट्रपति द्वारा, उच्च न्यायालय के न्यायाधीश को हटाने की प्रक्रिया द्वारा
      
Answer : राष्ट्रपति द्वारा, उच्च न्यायालय के न्यायाधीश को हटाने की प्रक्रिया द्वारा
Question. 4 - राजस्थान निर्वाचन आयोग में कितने निर्वाचन आयुक्त है?
(A) 1
(B) 2
(C) 3
(D) 4
      
Answer : 1
Question. 5 - राजस्थान में राज्य निर्वाचन आयुक्त की नियुक्ति की जाती है-
(A) मुख्यमंत्री द्वारा
(B) मंत्रिपरिषद द्वारा
(C) राष्ट्रपति द्वारा
(D) राज्यपाल द्वारा
      
Answer : राज्यपाल द्वारा
Question. 6 - राजस्थान के पहले राज्य निर्वाचन आयुक्त बने थे-
(A) श्री ए.के. नायर
(B) श्री अमरसिंह राठौड़
(C) श्री नेकराम भसीन
(D) श्री इन्द्रजीत खन्ना
      
Answer : श्री अमरसिंह राठौड़
Question. 7 - राजस्थान राज्य निर्वाचन आयोग का मुख्यालय स्थित है-
(A) जयपुर
(B) अजमेर
(C) उदयपुर
(D) जोधपुर
      
Answer : जयपुर
Question. 8 - भारत निर्वाचन आयोग को सर्वप्रथम कब बहुसदस्यीय बनाया गया ?
(A) 1 जनवरी, 1990
(B) 16 अक्टूबर, 1989
(C) 1 जनवरी, 1992
(D) 1 अक्टूबर, 1993
      
Answer : 16 अक्टूबर, 1989
Question. 9 - भारत निर्वाचन आयोग स्थित है-
(A) मुंबई
(B) बंगलौर
(C) कोलकाता
(D) नई दिल्ली
      
Answer : नई दिल्ली
Question. 10 - राज्य निर्वाचन आयोग का गठन किस वर्ष हुआ?
(A) 1993 में
(B) 1994 में
(C) 1995 में
(D) 1996 में
      
Answer : 1994 में
Question. 11 - वर्तमान में भारत निर्वाचन आयोग में मुख्य चुनाव आयुक्त के अलावा कितने निर्वाचन आयुक्त हैं?
(A) 2
(B) 3
(C) 4
(D) 1
      
Answer : 2
Question. 12 - भारत निर्वाचन आयोग के सदस्यों की नियुक्ति की जाती है-
(A) प्रधानमंत्री द्वारा
(B) संसद द्वारा
(C) राष्ट्रपति द्वारा
(D) कैबीनेट सचिव द्वारा
      
Answer : राष्ट्रपति द्वारा
Question. 13 - भारत चुनाव आयोग निम्न में से कौनसे चुनाव आयोजित करता है?
(A) राष्ट्रपति एवं उपराष्ट्रपति के
(B) संसद के
(C) राज्य विधानमण्डलों के
(D) उक्त सभी के
      
Answer : उक्त सभी के
Question. 14 - राज्य निर्वाचन आयोग कितने वर्ष में पंचायती राज संस्थाओं के निर्वाचन करवाता है?
(A) प्रत्येक 5 वर्ष में
(B) किसी पंचायती राज संस्था का विघटन हो जाने पर
(C) उक्त 1 एवं 2 दोनों ही स्थितियों में
(D) प्रत्येक 6 वर्ष में
      
Answer : उक्त 1 एवं 2 दोनों ही स्थितियों में
Question. 15 - भारत निर्वाचन आयोग का गठन संविधान के किस अनुच्छेद के तहत् किया जाता है-
(A) अनुच्छेद 324
(B) अनु. 380
(C) अनु. 280
(D) अनु. 360
      
Answer : अनुच्छेद 324
Question. 16 - राजस्थान में लोकायुक्त का कार्यकाल घटाकर कितना कर दिया गया है?
(A) 5 वर्ष
(B) 3 वर्ष
(C) 4 वर्ष
(D) 6 वर्ष
      
Answer : 5 वर्ष
Question. 17 - लोकायुक्त अपना वार्षिक प्रतिवेदन किसे प्रस्तुत करता है?
(A) राज्यपाल को
(B) मुख्य सचिव को
(C) राष्ट्रपति को
(D) मुख्यमंत्री को
      
Answer : राज्यपाल को
Question. 18 - निम्न में से कौन राजस्थान के लोकायुक्त के पद पर 6 वर्ष तक रहा?
(A) न्यायमूर्ति मिलापचंद जैन
(B) न्यायमूर्ति आई.डी. दुआ
(C) न्यायमूर्ति एस.एस. कोठारी
(D) न्यायमूर्ति नरपतमल लोढ़ा
      
Answer : न्यायमूर्ति एस.एस. कोठारी
Question. 19 - लोकपाल संस्था के अध्यक्ष व सदस्यों के वेतन-भत्ते किस पर भारित होते हैं?
(A) केन्द्र सरकार के राजस्व व्यय खाते पर
(B) भारत की संचित निधि पर
(C) केन्द्र व राज्य सरकारों की संचित निधि पर
(D) केन्द्र सरकार के गैर योजना मद में
      
Answer : भारत की संचित निधि पर
Question. 20 - राजस्थान में लोकायुक्त की स्थापना का प्रमुख उद्देश्य राजस्थान के मंत्रियों, सचिवों, सभी राजकीय प्रतिष्ठानों के अध्यक्षों, स्वायत्त शासन संस्थाओं के अध्यक्षों, उपाध्यक्षों, प्रधानों, उपप्रधानों एवं अन्य अधिकारियों व कर्मचारियों के विरुद्ध किस तरह की जाँच करना है?
(A) भ्रष्टाचार के मामलों की
(B) पद के दुरुपयोग की
(C) अकर्मण्यता की
(D) उक्त सभी की
      
Answer : उक्त सभी की
Question. 21 - लोकपाल संस्था के अध्यक्ष एवं सदस्यों की नियुक्ति कौन करता है?
(A) राष्ट्रपति
(B) प्रधानमंत्री
(C) सर्वोच्च न्यायालय का मुख्य न्यायाधीश
(D) सर्वोच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश की सलाह से राष्ट्रपति
      
Answer : राष्ट्रपति
Question. 22 - लोकपाल संस्था के प्रथम अध्यक्ष (लोकपाल) नियुक्त किये गये हैं-
(A) न्यायाधिपति अभिलाषा कुमारी
(B) न्यायाधिपति दिलीप बी. भौंसले
(C) न्यायाधिपति प्रदीप कुमार मोहन्ती
(D) न्यायाधिपति पी.सी. घोष
      
Answer : न्यायाधिपति पी.सी. घोष
Question. 23 - क्या लोकपाल संस्था का अध्यक्ष या सदस्य अपने पद पर पुनर्नियुक्त किये जा सकते हैं?
(A) हाँ
(B) नहीं
(C) हाँ, सर्वोच्च न्यायालय के न्यायाधीश की सलाह से
(D) हाँ, यदि चयन समिति पुनः सिफारिश करे।
      
Answer : नहीं
Question. 24 - लोकपाल समिति के अध्यक्ष या सदस्यों को पद से कैसे हटाया जा सकता है?
(A) राष्ट्रपति द्वारा प्रधानमंत्री की सलाह पर
(B) न्यूनतमं 100 सांसदों द्वारा कदाचार के आरोप पर राष्ट्रपति के सम्मुख प्रस्तुत अभ्यावेदन (Petition) के
(C) कदाचार के आरोप पर संसद द्वारा पारित महाभियोग प्रस्ताव के बाद राष्ट्रपति के आदेश द्वारा
(D) कदाचार व अक्षमता के आधार पर भारत के मुख्य न्यायाधीश से परामर्श के बाद संसद द्वारा पारित महाभियोग प्र
      
Answer : न्यूनतमं 100 सांसदों द्वारा कदाचार के आरोप पर राष्ट्रपति के सम्मुख प्रस्तुत अभ्यावेदन (Petition) के
Question. 25 - लोकपाल संस्था के अध्यक्ष का वेतन व भत्ते होंगे-
(A) भारत के कैबीनेट सचिव के समान
(B) भारत के मुख्य न्यायाधीश के समान
(C) भारत के उपराष्ट्रपति के समान
(D) लोकसभाध्यक्ष के समान
      
Answer : भारत के मुख्य न्यायाधीश के समान
Question. 26 - भारत में लोकपाल संस्था में अध्यक्ष सहित कुल कितने सदस्यों का प्रावधान है?
(A) 10
(B) 11
(C) 9
(D) 8
      
Answer : 9
Question. 27 - राजस्थान में राज्यपाल लोकायुक्त की नियुक्ति के लिए निम्न में से किसके साथ परामर्श करता है?
(A) मुख्यमंत्री
(B) मुख्यमंत्री एवं उच्च न्यायालय का मुख्य न्यायाधीश
(C) मुख्यमंत्री एवं राज्य विधानसभा में विरोधी दल के नेता
(D) मुख्यमंत्री एवं राज्य विधानसभा में विरोधी दल के नेता
      
Answer : मुख्यमंत्री एवं राज्य विधानसभा में विरोधी दल के नेता
Question. 28 - राजस्थान में लोकायुक्त का कार्यकाल होता है-
(A) 5 वर्ष या 65 वर्ष की आयु, जो भी पहले हो
(B) 5 वर्ष या 66 वर्ष की आयु, जो भी पहले हो
(C) 5 वर्ष या 60 वर्ष की आयु, जो भी पहले हो
(D) 5 वर्ष या 62 वर्ष की आयु, जो भी पहले हो
      
Answer : 5 वर्ष या 65 वर्ष की आयु, जो भी पहले हो
Question. 29 - राजस्थान में लोकायुक्त का पद किसकी सिफारिश पर सृजित किया गया?
(A) राजस्थान प्रशासनिक सुधार समिति
(B) भारतीय प्रशासनिक सुधार आयोग
(C) सादिक अली समिति
(D) मानव संसाधन विकास समिति
      
Answer : राजस्थान प्रशासनिक सुधार समिति
Question. 30 - राजस्थान के प्रथम लोकायुक्त नियुक्त किये गये थे?
(A) श्री के.पी.यू. मेनन
(B) श्री मिलाप चन्द्र जैन
(C) श्री आई.डी. दुआ
(D) श्री रंगनाथ मिश्र
      
Answer : श्री आई.डी. दुआ
Question. 31 - स्वीडन की ऑम्बड्समैन संस्था के समान भारत में किस संस्था का गठन किया गया?
(A) मुख्य सूचना आयुक्त
(B) लोकपाल एवं लोकायुक्त
(C) लोकपाल एवं लोकायुक्त
(D) मानवाधिकार आयोग
      
Answer : लोकपाल एवं लोकायुक्त
Question. 32 - राजस्थान लोकायुक्त एवं उपलोकायुक्त अधिनियम, 1973 को लागू किया गया?
(A) 1 अप्रैल, 1973 को
(B) 15 अगस्त, 1973 को
(C) 26 जनवरी, 1973 को
(D) 3 फरवरी, 1973 को
      
Answer : 3 फरवरी, 1973 को