Rajasthan Ki Sabhyata Practice Question and Answer


िभिन्न विषयों के बारे में तथ्यों की एक विस्तृत श्रृंखला का ज्ञान ही सामान्य ज्ञान कहलाती है। सामान्य ज्ञान वह सूचना है जो विभिन्न माध्यमों से समय के साथ जमा होती रही है। यह विशिष्ट शिक्षण को शामिल करता है जो केवल व्यापक प्रशिक्षण और एक ही माध्यम तक सीमित जानकारी के साथ प्राप्त किया जा सकता है। सामान्य ज्ञान आज सभी तरह के प्रतियोगिता परीक्षाओं अनिवार्य है। सामान्य ज्ञान (General knowledge) के बहुत सारे महत्वपूर्ण Questions यहां पे Listed है। अपने समान्य ज्ञान को बढ़ाने के लिए एक बार जरूर पढ़े।


Question. 1 - राजस्थान के किस भाग से पुरापाषाण काल की हैण्ड एक्स (हाथ कुठार) संस्कृति के अवशेष प्राप्त हुए हैं?
(A) विराट नगर, भानगढ़, ढिगारिया
(B) सांभर, फुलेरा, देवयानी
(C) खुडाना, नीमकाथाना, बस्सी
(D) चाकसू, डिग्गी, नीमराणा
      
Answer : विराट नगर, भानगढ़, ढिगारिया
Question. 2 - स्क्रेपर एवं पाइंट किस काल के विशेष उल्लेखनीय उपकरण रहे हैं
(A) पुरापाषाण काल
(B) मध्य पाषाण काल
(C) उत्तर पाषाण या नव पाषाण युग
(D) उक्त कोई नहीं
      
Answer : मध्य पाषाण काल
Question. 3 - हड़प्पा तथा मोहनजोदड़ो का उत्खनन वर्ष क्या है?
(A) 1920-21 1922-23
(B) 1922-23 से 1926-27
(C) 1922-23 1920-21
(D) 1915-16 1918-19
      
Answer : 1920-21 1922-23
Question. 4 - राजस्थान में निम्न में से किस स्थान पर चित्रित शैलाश्रयों की खोज की गई है?
(A) भानगढ़
(B) दरें
(C) विराटनगर
(D) ठिगारिया
      
Answer : दरें
Question. 5 - पश्चिमी राजस्थान में किस इतिहासविद् द्वारा पुरापाषाण कालीन मानव संस्कृति के चिह्न खोजे गये हैं
(A) एल.पी. टेस्सितौरी
(B) दयाराम साहनी
(C) श्रीमति बी. आलचिन
(D) सर जॉन मार्शल
      
Answer : श्रीमति बी. आलचिन
Question. 6 - निम्न में से राजस्थान की कौनसी नदियाँ प्रस्तर युगीन मानव के निवास से सम्बन्ध रखती हैं
(A) बनास
(B) बेड़च
(C) गंभीरी
(D) उक्त सभी
      
Answer : उक्त सभी
Question. 7 - राजस्थान में विभिन्न स्थलों से प्राप्त प्रागैतिहासिक काल के शैल चित्रों में किस दृश्य की बहुलता है
(A) प्राकृतिक चित्रण
(B) पशु-पक्षी
(C) आखेट
(D) सामूहिक नृत्य
      
Answer : आखेट
Question. 8 - मानव ने सर्वप्रथम किस प्रकार की धातुओं का प्रयोग करना प्रारम्भ किया था?
(A) ताँबा
(B) काँसा
(C) लोहा
(D) पीतल
      
Answer : ताँबा
Question. 9 - राजस्थान में सिंधु घाटी सभ्यता के प्रमुख स्थल किस जिले से प्राप्त किये गये हैं?
(A) सीकर
(B) हनुमानगढ़
(C) बीकानेर
(D) श्रीगंगानगर
      
Answer : हनुमानगढ़
Question. 10 - कालीबंगा के संदर्भ में निम्न में से कौनसा कथन सत्य है?
(A) यह एग नगरीय प्रधान सभ्यता थी।
(B) यह हनुमानगढ़ जिले में है।
(C) यहाँ उत्खनन कार्य से हड़प्पा व पूर्व हड़प्पा कालीन सभ्यता के अवशेष मिले हैं।
(D) उक्त सभी सत्य हैं।
      
Answer : उक्त सभी सत्य हैं।
Question. 11 - निम्न में से किन पशुओं का पालन कालीबंगा के निवासियों द्वारा किया जाता था?
(A) भेड़, बकरी
(B) सुअर, ऊँट
(C) गाय, भैंस
(D) उक्त सभी
      
Answer : उक्त सभी
Question. 12 - अविभाजित भारत का नव पाषाणिक स्थलों में सबसे प्राचीन स्थल है
(A) मेहरगढ़
(B) मयूरभंज
(C) चिरान्द
(D) बुर्जहोम
      
Answer : मेहरगढ़
Question. 13 - देश की स्वतंत्रता के बाद भारत का वह पहला पुरातात्विक स्थल है जिसका उत्खनन किया गया।
(A) गिलण्ड
(B) आहड़
(C) कालीबंगा
(D) ओझियाना
      
Answer : कालीबंगा
Question. 14 - लकड़ी को कुरेदकरं नाली बनाने के अवशेष एकमात्र कहाँ से प्राप्त हुए हैं?
(A) बालाथल
(B) लोथल
(C) कालीबंगा
(D) आहड़
      
Answer : कालीबंगा
Question. 15 - कालीबंगा सभ्यता के लोग किस लिपि का प्रयोग करते थे ?
(A) प्राकृत
(B) पाली
(C) खरोष्टि
(D) सेंधव
      
Answer : सेंधव
Question. 16 - कालीबंगा के उत्खनन से प्राप्त मिट्टी के बरतन किस रंग के थे?
(A) लाल व काले
(B) काले व भूरे
(C) पीले व लाल
(D) भूरे व पीले
      
Answer : काले व भूरे
Question. 17 - कालीबंगा की खुदाई में प्राचीन नगर के कितने स्तर पाये गये हैं?
(A) 3
(B) 5
(C) 2
(D) 1
      
Answer : 3
Question. 18 - हड़प्पा सभ्यता का महत्त्वपूर्ण व्यापारिक केन्द्र था
(A) बागोर
(B) लोथल
(C) बैराठ
(D) आहड़
      
Answer : लोथल
Question. 19 - निम्न में से कहाँ पुरावशेषों के संरक्षण हेतु संग्रहालय की स्थापना की गई है?
(A) बागोर
(B) बालाथल
(C) कालीबंगा
(D) गणेश्वर
      
Answer : कालीबंगा
Question. 20 - प्राचीन सभ्यता आहड़ की खोज किस विद्वान ने की?
(A) आर.सी. अग्रवाल
(B) कर्नल टॉड
(C) दशरथ शर्मा
(D) आर.डी. बनर्जी
      
Answer : आर.सी. अग्रवाल
Question. 21 - आहड़ सभ्यता को किस तरह की सभ्यता माना जाता है?
(A) काँस्य युगीन
(B) ताम्र युगीन
(C) लौह युगीन
(D) प्रस्तर युगीन
      
Answer : ताम्र युगीन
Question. 22 - ओशियाना बुल है
(A) सफेद चित्रित बैल
(B) रेखा चित्रित बैल
(C) शैल चित्र पर बैलों की आकृति
(D) उक्त कोई नहीं
      
Answer : सफेद चित्रित बैल
Question. 23 - बनासियन बुल क्या है?
(A) स्टॉक एक्सचेंज में लगी प्रतिमा
(B) मिट्टी से बनी पुरातात्विक वृषभ आकृति ।
(C) मोहनजोदड़ो सभ्यता में पूजी जाने वाली प्रतिमा।
(D) उक्त कोई नहीं।
      
Answer : मिट्टी से बनी पुरातात्विक वृषभ आकृति ।
Question. 24 - आहड़ में प्राप्त लाल रंग के मृदभाण्डों पर किस विधि से अलंकरण किया जाता था
(A) उकेरण विधि
(B) चिपकाई विधि
(C) तराश कर
(D) उक्त सभी
      
Answer : उक्त सभी
Question. 25 - विश्व में जुते हुए खेत के प्रथम व प्राचीनतम प्रमाण कालीबंगा में कहाँ मिले हैं?
(A) सिटेडल (Citadel) के अंदर
(B) परकोटे के अंदर
(C) परकोटे के बाहर
(D) उक्त कोई नहीं
      
Answer : परकोटे के बाहर
Question. 26 - निम्न में से किस पुरातात्विक स्थल में उत्खनन में प्राप्त अवशेषों में 7वीं सदी ई. पूर्व से लेकर दूसरी सदी तक की सभ्यताओं के प्रमाण प्राप्त हुए हैं
(A) बालाथल
(B) ओझियाना
(C) लाछूरा
(D) गिलूण्ड
      
Answer : लाछूरा
Question. 27 - पुरातात्विक स्थल ओझियाना के संदर्भ में निम्न में से कौनसा कथन सत्य है ?
(A) यह भीलवाड़ा में बदनोर के समीप है।
(B) यहाँ सन् 2000 में आलोक त्रिपाठी ने उत्खनन करवाया।
(C) यहाँ से गाय की लघु मीणकृति मिली है।
(D) उक्त सभी सत्य हैं।
      
Answer : उक्त सभी सत्य हैं।
Question. 28 - बनासियन बुल क्या है?
(A) स्टॉक एक्सचेंज में लगी प्रतिमा ।
(B) मिट्टी से बनी पुरातात्विक वृषभ आकृति ।
(C) मोहनजोदड़ो सभ्यता में पूजी जाने वाली प्रतिमा।
(D) उक्त कोई नहीं।
      
Answer : मिट्टी से बनी पुरातात्विक वृषभ आकृति ।
Question. 29 - उदयपुर जिले में स्थित किस पुरातात्विक स्थल के उत्खनन में 11 कमरों युक्त एक विशाल भवन की प्राप्ति हुई है?
(A) ओशियाना
(B) बागोर
(C) लालूरा
(D) बालाथल
      
Answer : बालाथल
Question. 30 - ताम्रपाषाण युगीन सभ्यता के अवशेष निम्न में से किस स्थल पर प्राप्त हुए हैं?
(A) बालाथल
(B) रंगमहल
(C) बागोर
(D) जोधपुरा
      
Answer : बालाथल
Question. 31 - गणेश्वर टीले पर 1977-78 के दौरान किसके निर्देशन में उत्खनन कार्य किया गया
(A) श्री रतनचन्द्र अग्रवाल और श्री विजय कुमार
(B) श्री रतनचन्द्र अग्रवाल , एल.एस. लेशनि और दयाराम साहनी
(C) एल.एस. लेशनि और श्री विजय कुमार
(D) दयाराम साहनी , एल.एस. लेशनि और दयाराम साहनी
      
Answer : श्री रतनचन्द्र अग्रवाल और श्री विजय कुमार
Question. 32 - आहड़ सभ्यता से मिले बर्तन किस रंग के हैं?
(A) सफेद
(B) भूरा व लाल
(C) पीला
(D) इनमें से कोई भी नहीं
      
Answer : भूरा व लाल
Question. 33 - काँतली नदी की उपत्यका में गणेश्वर ताम्र युगीन सभ्यता के लगभग कितने स्थलों की खोज की जा चुकी है?
(A) 350
(B) 250
(C) 300
(D) 150
      
Answer : 250
Question. 34 - पूर्व हड़प्पाकालीन ताम्रयुगीन सभ्यता के अवशेष कहाँ प्राप्त हुए हैं?
(A) रंगमहल
(B) नोह
(C) गणेश्वर
(D) बैराठ
      
Answer : गणेश्वर
Question. 35 - निम्नलिखित में से कौन-सा पुरातात्विक स्थल विलुप्त सरस्वती नदी के किनारे पर अवस्थित है?
(A) नगरी
(B) रंगमहल
(C) आहड़
(D) बालाथल
      
Answer : रंगमहल
Question. 36 - देश में लौह युग (Iron Age) के प्रारम्भ की प्राचीनतम सीमा रेखा निर्धारण के सूचक साक्ष्य कहाँ से प्राप्त हुए हैं
(A) रंगमहल
(B) गणेश्वर
(C) नोह
(D) बैराठ
      
Answer : नोह
Question. 37 - बैराठ के अलावा किस सभ्यता स्थल से बुने हुए वस्त्र के प्रमाण प्राप्त हुए हैं
(A) गिलूण्ड
(B) आहड़
(C) बालाथल
(D) नोह
      
Answer : बालाथल
Question. 38 - मिट्टी के छल्लेदार बर्तन किस पुरातात्विक स्थल के उत्खनन में प्राप्त हुए हैं?
(A) कालीबंगा
(B) आहड़
(C) नोह
(D) गणेश्वर
      
Answer : गणेश्वर
Question. 39 - राजस्थान में गुप्त राजाओं के सिक्के कहाँ मिले हैं?
(A) भरतपुर
(B) नलियासर
(C) बैराठ
(D) हनुमानगढ़
      
Answer : भरतपुर
Question. 40 - अशोक कालीन ब्राह्मी लिपि की अक्षर युक्त ईंटें कहाँ से प्राप्त हुई हैं?
(A) रंगमहल
(B) नगर
(C) बैराठ
(D) गणेश्वर
      
Answer : नगर
Question. 41 - निम्न में से कौनसा कथन असत्य है?
(A) विराट नगर में पाषाणकालीन हथियारों के निर्माण का एक बड़ा कारखाना मिला है।
(B) विराट नगर के मध्य में अकबर ने एक टकसाल खोली थी।
(C) ह्वेनसांग ने विराट नगर में 8 बौद्ध मठ बताये थे।
(D) विराट नगर में उत्खनन कार्य वी.एन. मिश्र द्वारा कराया गया।
      
Answer : विराट नगर में उत्खनन कार्य वी.एन. मिश्र द्वारा कराया गया।
Question. 42 - मौर्यकालीन बौद्ध स्तूप के अवशेष वैराठ की किस पहाड़ी से प्राप्त हुए हैं?
(A) पाण्डुपोल
(B) बीजक की पहाड़ी
(C) मोती डूंगरी
(D) भीमजी की डूंगरी
      
Answer : मोती डूंगरी
Question. 43 - चीन के प्रसिद्ध यात्री ह्वेनसांग ने सन् 634 में अपनी यात्रा के दौरान राजस्थान में स्थित किस पुरातात्विक स्थल का भ्रमण किया था?
(A) बागोर
(B) नगरी
(C) बैराठ
(D) कालीबंगा
      
Answer : बैराठ
Question. 44 - भारत में ताम्रयुगीन संस्कृतियों की जननी किस पुरास्थल को कहा जाता है ?
(A) गणेश्वर
(B) आहड़
(C) बैराठ
(D) कालीबंगा
      
Answer : गणेश्वर
Question. 45 - बागोर के द्वितीय चरण के उत्खनन में निम्न में से कौनसी वस्तु प्राप्त हुई ?
(A) त्रिभुजाकार शस्त्र
(B) सूई
(C) कुंताग्र
(D) उक्त सभी
      
Answer : उक्त सभी
Question. 46 - शिवि जनपद के सिक्के कहाँ से प्राप्त हुए हैं?
(A) जोधपुरा
(B) नगरी
(C) नगर
(D) तिलवाड़ा
      
Answer : नगरी
Question. 47 - लोहे से बना प्याला राजस्थान के किस पुरातात्विक स्थल से प्राप्त हुआ है?
(A) नोह
(B) सुनारी
(C) नगरी
(D) नगर
      
Answer : सुनारी
Question. 48 - टोंक जिले की निवाई तहसील में स्थित पुरातात्विक स्थल कौनसा है?
(A) रैढ
(B) सुनारी
(C) जोधपुरा
(D) नगरी
      
Answer : रैढ
Question. 49 - राजस्थान में बौद्ध धर्म का प्रमुख स्थान कहाँ रहा है?
(A) नगरी
(B) आभानेरी
(C) बैराठ
(D) मध्यमिका
      
Answer : बैराठ
Question. 50 - निम्न में से कौनसी वस्तु नोह में उत्खनन द्वारा प्राप्त नहीं हुई?
(A) स्वास्तिक चिह्न
(B) रिंगवेल्स
(C) चिड़िया (गौरेया) का खिलौना
(D) ताम्रपिन
      
Answer : स्वास्तिक चिह्न
Question. 51 - निम्न में से कौनसा पुरातात्विक स्थल महाजनपद काल में मत्स्य जनपद की राजधानी था
(A) विराटनगर
(B) नोह
(C) नगरी
(D) जोधपुरा
      
Answer : विराटनगर
Question. 52 - शंख लिपि के प्रचुर संख्या में प्रमाण कहाँ उपलब्ध हुए हैं?
(A) बैराठ
(B) नोह
(C) गणेश्वर
(D) बागोर
      
Answer : बैराठ
Question. 53 - मौर्यकालीन बौद्ध स्तूप के अवशेष वैराठ की किस पहाड़ी से प्राप्त हुए हैं?
(A) पाण्डुपोल
(B) मोती डूंगरी
(C) बीजक की पहाड़ी
(D) भीमजी की डूंगरी
      
Answer : बीजक की पहाड़ी