PTET_BSTC_MODEL PAPER-1 Practice Question and Answer


िभिन्न विषयों के बारे में तथ्यों की एक विस्तृत श्रृंखला का ज्ञान ही सामान्य ज्ञान कहलाती है। सामान्य ज्ञान वह सूचना है जो विभिन्न माध्यमों से समय के साथ जमा होती रही है। यह विशिष्ट शिक्षण को शामिल करता है जो केवल व्यापक प्रशिक्षण और एक ही माध्यम तक सीमित जानकारी के साथ प्राप्त किया जा सकता है। सामान्य ज्ञान आज सभी तरह के प्रतियोगिता परीक्षाओं अनिवार्य है। सामान्य ज्ञान (General knowledge) के बहुत सारे महत्वपूर्ण Questions यहां पे Listed है। अपने समान्य ज्ञान को बढ़ाने के लिए एक बार जरूर पढ़े।


Question. 1 - कोनसा पुरातत्विक राजस्थान का स्थल अपने जिले से सुमेलित नहीं
(A) कालीबंगा - हनुमानगढ़
(B) बागोर-भीलवाड़ा
(C) बैराठ - उदयपुर
(D) गणेश्वर-सीकर
      
Answer : बैराठ - उदयपुर
Question. 2 - महाराणा प्रताप ने किस वर्ष मेवाड़ राज्य की राजगद्दी संभाली
(A) 1572 में
(B) 1571 में
(C) 1573 में
(D) 1570 में
      
Answer : 1572 में
Question. 3 - जूनागढ़ किले का पुराना नाम निम्नलिखित में से कौनसा था
(A) चिंतामणि
(B) करण चंद का किला
(C) लालगढ़ का किला
(D) तारागढ़ का किला
      
Answer : लालगढ़ का किला
Question. 4 - किस वर्ष में राजस्थान वित्तीय निगम गठित किया गया था-
(A) 1950
(B) 1965
(C) 1955
(D) 1958
      
Answer : 1955
Question. 5 - मत्स्य महाजनपद की राजधानी कौनसी थी
(A) विराटनगर
(B) पाटन
(C) शक्तिमती
(D) उज्जयिनी
      
Answer : विराटनगर
Question. 6 - किस रणथम्भौर शासक ने दिल्ली सल्तनत के जलालुद्दीन खिलजी को क्षेत्र परास्त किया था, लेकिन अंतत: 1301 में उन्हें अलाउद्दीन खिलजी से पराजित होना पड़ा
(A) गुगा
(B) सपालदक्ष
(C) हम्मीरदेव चौहान
(D) राजा जयंत
      
Answer : हम्मीरदेव चौहान
Question. 7 - निम्नलिखित में से किस वर्ष में राजस्थान में राष्ट्रपति शासन था—
(A) 2008
(B) 1971
(C) 1967
(D) 1965
      
Answer : 1967
Question. 8 - राजस्थान विधानसभा में कितनी महिला मुख्यमंत्री रही हैं-
(A) 4
(B) 3
(C) 1
(D) 2
      
Answer : 1
Question. 9 - राजस्थान विधानसभा के पहले उपाध्यक्ष कौन थे
(A) लाल सिंह शक्तावत
(B) निरंजन नाथ आचार्य
(C) नारायण सिंह मसूदा
(D) पूनम चंद विश्नोई
      
Answer : लाल सिंह शक्तावत
Question. 10 - राजस्थान पर्यटन विकास निगम (RTDC) का मुख्यालय कहाँ स्थित है?
(A) उदयपुर
(B) जयपुर
(C) जोधपुर
(D) अजमेर
      
Answer : जयपुर
Question. 11 - _______को मूल रूप से मांड महोत्सव के रूप में जाना जाता था
(A) मारवाड़
(B) कोलायत
(C) चंद्रभागा
(D) कबीर यात्रा
      
Answer : मारवाड़
Question. 12 - लोकसभा में राजस्थान राज्य का प्रतिनिधित्व करने वाली सीटों की संख्या कितनी है—
(A) 40
(B) 25
(C) 45
(D) 30
      
Answer : 25
Question. 13 - राजस्थान के राज्य निर्वाचन आयोग का गठन किस वर्ष में किया गया
(A) 1990 में
(B) 1991 में
(C) 1994 में
(D) 1989 में
      
Answer : 1994 में
Question. 14 - पश्चिम परिक्षेत्र संस्कृति केन्द्र, उदयपुर का अध्यक्ष कौन हैं—
(A) राजस्थान विधानसभा के अध्यक्ष (स्पीकर)
(B) राजस्थान के राज्यपाल
(C) राजस्थान के मुख्यमंत्री
(D) राजस्थान के उप-मुख्यमंत्री
      
Answer : राजस्थान के राज्यपाल
Question. 15 - राजस्थान के किस लोकदेवता के माता-पिता का नाम हंसादेवी और लोहटजी था
(A) पीपाजी
(B) जाम्भोजी
(C) धन्नाजी
(D) सिद्ध जसनाथजी
      
Answer : जाम्भोजी
Question. 16 - राजस्थान से एक तार कठपुतली कला से बनी इस डॉल ने हाल ही में जियोग्राफिकल इंडिकेशन (जीआई) टैग जीता है। इस गुड़िया को किस नाम से जाना जाता है?
(A) चन्नापटना गुड़िया
(B) कोंडापल्ली गुड़िया
(C) कठपुतली गुड़िया
(D) खुर्जा गुड़िया
      
Answer : कठपुतली गुड़िया
Question. 17 - पाला कब पड़ता है ?
(A) जब शीत ऋतु में तापमान के हिमांक बिन्दु से नीचे जाने पर पानी जम जाता और फसलें नष्ट हो जाती हैं ।
(B) अत्यधिक ठण्ड में अधिक सिंचाई कर देने पर फसलों के गल जाने पर
(C) कटी हुई फसल के वर्षा जल से भीग जान
(D) उक्त कोई नहीं
      
Answer : जब शीत ऋतु में तापमान के हिमांक बिन्दु से नीचे जाने पर पानी जम जाता और फसलें नष्ट हो जाती हैं ।
Question. 18 - राजस्थान में पाया जाने वाला निम्नलिखित में से कौनसा खनिज भारत में इस खनिज के उत्पादन में पूरे 100% का योगदान करता है
(A) वोलेस्टोनाइट
(B) जिप्सम
(C) एस्बेस्टॉस
(D) रॉक फॉस्फेट
      
Answer : वोलेस्टोनाइट
Question. 19 - राष्ट्रीय सरसों अनुसंधान केन्द्र राजस्थान में कहाँ स्थित है
(A) उदयपुर
(B) भरतपुर
(C) जयपुर
(D) बीकानेर
      
Answer : भरतपुर
Question. 20 - राजस्थान सरकार ने ग्रामीण गैर-कृषि विकास अभिकरण किस वर्ष में स्थापित किया
(A) 1961 में
(B) 1971 में
(C) 1951 में
(D) 1995 में
      
Answer : 1995 में
Question. 21 - निम्नलिखित में से कौनसा राज्य राजस्थान के साथ सीमा साझा नहीं करता है
(A) गुजरात
(B) हरियाणा
(C) पंजाब
(D) महाराष्ट्र
      
Answer : महाराष्ट्र
Question. 22 - गर्मियों के समय भारत के महान मरुस्थल से चलने वाली गर्म क्या कहलाती है
(A) खेजड़ी
(B) लू
(C) सुखोवेय
(D) कारबुरान
      
Answer : लू
Question. 23 - राजस्थान में दक्षिण-पश्चिम से उत्तर-पूर्व तक विभाजन के रूप में कार्य करता है
(A) राजा पहाड़ियाँ
(B) खासी पहाड़ियाँ
(C) पश्चिमी घाट
(D) अरावली पर्वत
      
Answer : अरावली पर्वत
Question. 24 - हॉलिस्टिन एवं रेड डेन किसकी नस्ल है ?
(A) भैंस
(B) गाय
(C) बकरी
(D) ऊँट
      
Answer : गाय
Question. 25 - निम्नलिखित में से राजस्थान की सबसे लम्बी नदी कौनसी है
(A) लूनी
(B) माही
(C) चंबल
(D) घगर
      
Answer : चंबल
Question. 26 - राजस्थान के किस क्षेत्र में बहुतायत में काली मिट्टी पाई जाती है
(A) हाड़ौती क्षेत्र
(B) पूर्वी मैदान
(C) थार क्षेत्र
(D) जयपुर क्षेत्र
      
Answer : हाड़ौती क्षेत्र
Question. 27 - मेवात नस्ल के गौवंश, भैंस व बकरी राजस्थान के किन जिलों में पाए जाते हैं
(A) बूँदी, कोटा, बारां
(B) डूंगरपुर, बाँसवाड़ा, प्रतापगढ़
(C) अलवर, भरतपुर, धौलपुर
(D) अजमेर, टोंक, भीलवाड़ा
      
Answer : अलवर, भरतपुर, धौलपुर
Question. 28 - राजस्थान के निम्नलिखित में से किस लोक नृत्य को (UNESCO) द्वारा विरासत सूची में सूचीबद्ध किया गया
(A) भवई नृत्य
(B) तेराताली नृत्य
(C) कालबेलिया नृत्य
(D) घूमर नृत्य
      
Answer : कालबेलिया नृत्य
Question. 29 - चम्पाकली आभूषण शरीर के किस अंग पर पहना जाता है
(A) गर्दन
(B) सिर
(C) माथा
(D) कान
      
Answer : गर्दन
Question. 30 - कथौड़ी जनजाति का साढ़े सात फीट लंबा का जिसे के समय बजाया जाता है?
(A) पावरी
(B) घोरिया
(C) बचत
(D) थालीसर
      
Answer : पावरी
Question. 31 - डूगली क्या है
(A) विशेष बनावट युक्त पालकी है।
(B) आदिवासी स्त्रियों का एक वस्त्र है।
(C) राजस्थानी महिलाओं का एक आभूषण है
(D) एक प्रकार का लोकवाद्य है
      
Answer : विशेष बनावट युक्त पालकी है।
Question. 32 - राजस्थान पर्यटन विकास निगम के प्रतीक चिह्न (लोगो) में लिखित में से कौनसा स्लोगन उल्लिखित है
(A) दि इन्क्रेडिबल स्टेट ऑफ इंडिया (भारत का अतुल्य राज्य
(B) दि गोल्डन स्टेट ऑफ इंडिया (भारत का स्वर्णिम राज्य)
(C) दि मैग्नेटिक स्टेट ऑफ इंडिया (भारत का चुम्बकीय राज्य)
(D) दि ब्लिसफुल स्टेट ऑफ इंडिया (भारत का आनंदपूर्ण राज्य)
      
Answer : दि इन्क्रेडिबल स्टेट ऑफ इंडिया (भारत का अतुल्य राज्य
Question. 33 - निम्नलिखित में से कौनसा आकर्षण पर्यटन केन्द्र रोल में स्थित नहीं है
(A) तिमनगढ़ दुर्ग
(B) मंडायत दुर्ग
(C) रामथरा दुर्ग
(D) नगरसागर कुंडो
      
Answer : नगरसागर कुंडो
Question. 34 - निम्नलिखित में से किस शहर में राजस्थान का केन्द्रीय शुष्क क्षेत्र अनुसंधान संस्थान (CAZRI) है
(A) जोधपुर
(B) अलवर
(C) कोटा
(D) बीकानेर
      
Answer : जोधपुर
Question. 35 - किस शहर में दिलवाड़ा मंदिर स्थित है
(A) जोधपुर
(B) अलवर
(C) कोटा
(D) माउंट आबू
      
Answer : माउंट आबू
Question. 36 - राष्ट्रीय सरसों अनुसंधान केन्द्र राजस्थान में कहाँ स्थित है
(A) उदयपुर
(B) भरतपुर
(C) जयपुर
(D) बीकानेर
      
Answer : भरतपुर
Question. 37 - मारवाड़ में दामणी क्या था?
(A) ओदनी का एक प्रकार
(B) कलात्मक जूतियाँ
(C) एक राजस्व कर
(D) सिंचाई करने का ओजार
      
Answer : ओदनी का एक प्रकार
Question. 38 - कुचामनी ख्याल से संबंधित कौनसा कथन सही नहीं है
(A) कुचामनी ख्याल के प्रवर्तक लच्छीराम हैं
(B) इनमें पुरुष पात्र ही स्त्री चरित्र का अभिनय करते हैं।
(C) इसके कलाकार चेतराम, हमीद बेग, ताराचन्द प्रमुख हैं
(D) इनमें नर्तक ही गाने को गाते हैं।
      
Answer : इसके कलाकार चेतराम, हमीद बेग, ताराचन्द प्रमुख हैं
Question. 39 - राजस्थान के उमर फारूख मेवाती का सम्बन्ध किस क्षेत्र से था?
(A) पर्यावरण
(B) संगीत
(C) खेल
(D) चिकत्सा विज्ञान
      
Answer : संगीत
Question. 40 - हारी-भावरी कृषि का रूप किस जनजाति में प्रचलित है
(A) भील
(B) गरासिया
(C) सहरिया
(D) कंजर
      
Answer : गरासिया
Question. 41 - राजस्थान में पश्चिमी विक्षोभ चक्रवातों को कहते हैं ...
(A) लू
(B) गरज बौछार
(C) मावठ
(D) ओलावृष्टि
      
Answer : मावठ
Question. 42 - निम्नलिखित में से कौनसा राष्ट्रीय उद्यान राजस्थान का सबसे छोटा राष्ट्रीय उद्यान है
(A) केवलादेव राष्ट्रीय उद्यान
(B) मुकन्दरा हिल्स नेशनल पार्क
(C) रणथम्भौर राष्ट्रीय उद्यान
(D) राष्ट्रीय मरु उद्यान
      
Answer : केवलादेव राष्ट्रीय उद्यान
Question. 43 - महाराणा प्रताप के हाथी का नाम था
(A) रामप्रसाद
(B) चेतक
(C) मरदाना
(D) वीर प्रसाद
      
Answer : रामप्रसाद
Question. 44 - मारवाड़ रा परगना री विगत नामक ग्रंथ के रचनाकार हैं—
(A) सूर्यमल्ल मीसण
(B) मुहणौत नैणसी
(C) दयालदास
(D) जयानक
      
Answer : मुहणौत नैणसी
Question. 45 - सामाजिक सुधारक गोविन्द गुरु का जन्म हुआ
(A) पंडित परिवार में
(B) बंजारा परिवार में
(C) किसान परिवार में
(D) जमींदार परिवार में
      
Answer : बंजारा परिवार में
Question. 46 - राजस्थान में निर्यात प्रोत्साहन हेतु राजस्थान निर्यात संवर्द्धन परिषद का गठन कब किया गया
(A) 25 अक्टूबर, 2019
(B) 8 नवम्बर, 2019
(C) 16 दिसम्बर, 2019
(D) 26 जनवरी, 2020
      
Answer : 8 नवम्बर, 2019
Question. 47 - संत गुण सागर व नाम-माला किस सन्त द्वारा रचित है
(A) धन्ना
(B) पीपा
(C) दादू
(D) मीरा
      
Answer : दादू
Question. 48 - राजस्थान में वर्तमान में अकुशल श्रमिकों के लिए न्यूनतम मजदूरी (प्रतिदिन) अधिसूचित की गयी है
(A) 213 रुपये
(B) 235 रुपये
(C) 240 रुपये
(D) 252 रुपये
      
Answer : 252 रुपये
Question. 49 - राजस्थान रिफाइनरी, पचपदरा के बारे में निम्न में से कौनसा कथन सही नहीं है
(A) यह एचपीसीएल तथा राजस्थान सरकार का संयुक्त उपक्रम है।
(B) इसमें एचपीसीएल का हिस्सा 80% तथा राजस्थान का हि 20% है।
(C) इसकी परियोजना लागत 43,129 करोड़ रुपये है।
(D) यह देश की पहली ऐसी परियोजना है जिसमें रिफाइनरी पेट्रोकेमिकल काम्प्लेक्स का सम्मिश्रण है।
      
Answer : इसमें एचपीसीएल का हिस्सा 80% तथा राजस्थान का हि 20% है।
Question. 50 - राजस्थान में अकाल पड़ने पर लोग मुख्यतः किस राज्य पलायन करते है
(A) तमिलनाडु
(B) पश्चिम बंगाल
(C) गुजरात
(D) झारखण्ड
      
Answer : गुजरात
Question. 51 - राजस्थान में अकाल पड़ने पर लोग मुख्यतः किस राज्य पलायन करते है
(A) तमिलनाडु
(B) पश्चिम बंगाल
(C) गुजरात
(D) झारखण्ड
      
Answer : गुजरात
Question. 52 - सेर पर्वत चोटी की ऊंचाई क्या है
(A) 1722 मीटर
(B) 1380 मीटर
(C) 1597 मीटर
(D) 1496 मीटर
      
Answer : 1597 मीटर
Question. 53 - राजस्थान का कौनसा भौतिक प्रदेश खाद्यान का कटोरा भी कहा जाता है
(A) दक्षिण-पूर्वी पठारी प्रदेश
(B) अरावली पर्वत श्रेणी प्रदेश
(C) पूर्वी मैदानी प्रदेश
(D) बनास बेसिन
      
Answer : पूर्वी मैदानी प्रदेश
Question. 54 - राजस्थान का कौनसा भौतिक प्रदेश खाद्यान का कटोरा भी कहा जाता है
(A) दक्षिण-पूर्वी पठारी प्रदेश
(B) अरावली पर्वत श्रेणी प्रदेश
(C) पूर्वी मैदानी प्रदेश
(D) बनास बेसिन
      
Answer : पूर्वी मैदानी प्रदेश
Question. 55 - राजस्थान में पश्चिमी विक्षोभ चक्रवातों को कहते हैं
(A) लू
(B) गरज बौछार
(C) मावठ
(D) ओलावृष्टि
      
Answer : मावठ
Question. 56 - निम्नलिखित में से कौनसा राष्ट्रीय उद्यान राजस्थान का सबसे छोटा राष्ट्रीय उद्यान है.
(A) केवलादेव राष्ट्रीय उद्यान
(B) मुकन्दरा हिल्स नेशनल पार्क
(C) रणथम्भौर राष्ट्रीय उद्यान
(D) राष्ट्रीय मरु उद्यान
      
Answer : केवलादेव राष्ट्रीय उद्यान
Question. 57 - सामाजिक सुधारक गोविन्द गुरु का जन्म हुआ
(A) पंडित परिवार में
(B) बंजारा परिवार में
(C) किसान परिवार में
(D) जमींदार परिवार में
      
Answer : बंजारा परिवार में
Question. 58 - मारवाड़ रा परगना री विगत नामक ग्रंथ के रचनाकार हैं—
(A) सूर्यमल्ल मीसण
(B) मुहणौत नैणसी
(C) दयालदास
(D) दुरसा आढ़ा
      
Answer : मुहणौत नैणसी
Question. 59 - ऊँट को राज्य पशु कब घोषित किया गया ?
(A) 19 अगस्त , 2014
(B) 19 अक्टूबर , 2014
(C) 19 सितम्बर , 2014
(D) 19 नवम्बर , 2014
      
Answer : 19 सितम्बर , 2014
Question. 60 - संत गुण सागर व नाम-माला किस सन्त द्वारा रचित है
(A) धन्ना
(B) पीपा
(C) दादू
(D) मीरा
      
Answer : दादू
Question. 61 - राजस्थान में वर्तमान में अकुशल श्रमिकों के लिए न्यूनतम मजदूरी (प्रतिदिन) अधिसूचित की गयी है—
(A) 252 रुपये
(B) 213 रुपये
(C) 235 रुपये
(D) 240 रुपये
      
Answer : 252 रुपये
Question. 62 - राजस्थान रिफाइनरी, पचपदरा के बारे में निम्न में से कौनसा कथन सही नहीं है
(A) यह एचपीसीएल तथा राजस्थान सरकार का संयुक्त उपक्रम है।
(B) इसमें एचपीसीएल का हिस्सा 80% तथा राजस्थान का हि 20% है।
(C) इसकी परियोजना लागत 43,129 करोड़ रुपये है।
(D) यह देश की पहली ऐसी परियोजना है जिसमें रिफाइनरी पेट्रोकेमिकल काम्प्लेक्स का
      
Answer : इसमें एचपीसीएल का हिस्सा 80% तथा राजस्थान का हि 20% है।
Question. 63 - राजस्थान में अकाल पड़ने पर लोग मुख्यतः किस राज्य पलायन करते है
(A) तमिलनाडु
(B) पश्चिम बंगाल
(C) गुजरात
(D) झारखण्ड
      
Answer : गुजरात
Question. 64 - सेर पर्वत चोटी की ऊंचाई क्या है
(A) 1722 मीटर
(B) 1380 मीटर
(C) 1597 मीटर
(D) 1496 मीटर
      
Answer : 1597 मीटर
Question. 65 - राजस्थान के निम्न जिलों में से कौनसे एक जिले में अरावल पहाड़ी का विस्तार नहीं है
(A) सीकर
(B) जालौर
(C) झुंझुनूं
(D) अलवर
      
Answer : जालौर
Question. 66 - राजस्थान के निम्न जिलों में से कौनसे एक जिले में अरावल पहाड़ी का विस्तार नहीं है
(A) सीकर
(B) जालौर
(C) झुंझुनूं
(D) अलवर
      
Answer : जालौर
Question. 67 - राजस्थान के सकल राज्य मूल्य वर्द्धन में प्रचलित कीमत 2020-21 में कृषि एवं संबद्ध क्षेत्र के योगदान का प्रतिशत हें
(A) 45.43%
(B) 18.69%
(C) 32.64%
(D) 21.26%
      
Answer : no Answer
Question. 68 - भारत के उत्तर-पश्चिमी भूभाग में फैला धार का मरुस्थल में से किस राज्य में विस्तृत है—
(A) राजस्थान
(B) पंजाब
(C) गुजरात
(D) उपर्युक्त सभी
      
Answer : उपर्युक्त सभी
Question. 69 - चेतावनी रा चूंगट्या किसने लिखें?
(A) प्रतापसिंह बारहठ
(B) केसरीसिंह बारहठ
(C) राव गोपालसिंह
(D) जोरावरसिंह बारहठ
      
Answer : केसरीसिंह बारहठ
Question. 70 - राजस्थान निर्माण की प्रक्रिया में गठित मत्स्य संघ में सम्मिति था
(A) डूगरपुर
(B) शाहपुरा
(C) जैसलमेर
(D) धौलपुर
      
Answer : धौलपुर
Question. 71 - थार के रेगिस्तान में प्राचीन काल में कौनसी नदी बहती थी
(A) द्रव्यवती नदी
(B) सरस्वती नदी
(C) बनास नदी
(D) माही नदी
      
Answer : सरस्वती नदी
Question. 72 - राजस्थान में मिश्रित लाल और काली मिट्टी में सामान्यतः कौनसी फसलें उगाई जाती हैं
(A) मूँगफली, सरसों
(B) गेहूँ, चना
(C) चावल, गन्ना
(D) कपास, मक्का
      
Answer : कपास, मक्का
Question. 73 - निम्नलिखित पशु उत्पादों में से कौनसा एक राजस्थान का मुख्यपशु उत्पाद है?
(A) दूध
(B) मीट (मांस)
(C) चमड़ा
(D) अण्डा
      
Answer : दूध
Question. 74 - राजस्थान में सीमेंट उत्पादन की दृष्टि से सबसे बड़ा कारखाना कौनसा है—
(A) बिड़ला सीमेंट वर्क्स, चंदेरिया (चित्तोड़गढ़)
(B) जे. के. सीमेंट, निम्बाहेड़ा (चित्तोड़गढ़)
(C) ऐसोसिएट सीमेंट कंपनी, लाखेरी (बूंदी)
(D) जे. के. सीमेंट, डबोक (उदयपुर)
      
Answer : जे. के. सीमेंट, निम्बाहेड़ा (चित्तोड़गढ़)
Question. 75 - स्थानान्तरित कृषि को राजस्थान में किस नाम से जाना जाता
(A) झुमिंग
(B) बालरा
(C) कुमारी
(D) चेना
      
Answer : झुमिंग
Question. 76 - साइबेरियन सारस किस ऋतु में घना पक्षी राष्ट्रीय उद्यान में आते हैं?
(A) गर्मी
(B) बरसात का मौसम
(C) शीत ऋतु
(D) सभी ऋतुओं में
      
Answer : शीत ऋतु
Question. 77 - एकलिंगमहात्म्य किस भाषा में लिखा गया है
(A) ब्रज
(B) संस्कृत
(C) राजस्थानी
(D) मेवाड़ी
      
Answer : संस्कृत
Question. 78 - बीजा व माला राजस्थान की किस जनजाति की शाखाएं हें
(A) सांसी
(B) सहरिया
(C) डामोर
(D) कांजर
      
Answer : सांसी
Question. 79 - नवीन व्यवस्था में जिलाधीश जिला ग्रामीण विकास अभिकरण का _
(A) सचिव है
(B) कार्यकारी निदेशक है
(C) अध्यक्ष है
(D) उपाध्यक्ष है.
      
Answer : कार्यकारी निदेशक है
Question. 80 - राजस्थान सरकार ने राजस्व से भिन्न मामलों के लिए पंचायत स्तर पर किसे लोक सुनवाई अधिकारी के रूप में अधिसूचित किया है?
(A) ग्राम सेवक
(B) पटवारी
(C) वार्ड पंच
(D) सरपंच
      
Answer : ग्राम सेवक
Question. 81 - वर्ष 2020-21 में राजस्थान में कुल कितना खाद्यान्न उत्पादन आंकलित किया गया है ?
(A) 271.33 एम.टी.
(B) 340 एम.टी.
(C) 362 एम. टी.
(D) 220 एम.टी.
      
Answer : 271.33 एम.टी.
Question. 82 - राजस्थान में ग्रामीण एवं शहरी छात्र-छात्राओं को व्यावसायिक व तकनीकी पाठ्यक्रमों में प्रवेश लेने हेतु छात्रों और अभिभावकों को वित्तीय सहायता उपलब्ध कराने के उद्देश्य से कौनसी योजना प्रारम्भ की गई है—
(A) ज्ञान सागर क्रेडिट योजना
(B) स्वरोजगार क्रेडिट कार्ड योजना
(C) सहकारी किसान कल्याण योजना
(D) मेघावी छात्र पुरस्कार योजना
      
Answer : ज्ञान सागर क्रेडिट योजना
Question. 83 - महाराजा श्री उमेद मिल्स लि. किस वर्ष स्थापित की गई थी ?
(A) 1939
(B) 1971
(C) 1991
(D) 2001
      
Answer : 1939
Question. 84 - राजस्थान में कागज बनाने का कारखाना सर्वप्रथम किस स्थान पर लगाया गया
(A) लाडनूं (नागौर)
(B) सांगानेर (जयपुर)
(C) बोसुण्डा (चित्तौड़गढ़)
(D) मोड़क (कोटा)
      
Answer : सांगानेर (जयपुर)
Question. 85 - राजस्थान का कौनसा नृत्य रूप 2010 में यूनेस्को (UNESCO) की अमूर्त सांस्कृतिक धरोहर सूची में सम्मिलित किया गया है?
(A) गींदड़
(B) कालबेलिया
(C) भवाई
(D) कच्छी घोड़ी
      
Answer : कालबेलिया
Question. 86 - निम्नलिखित में से किस राजस्थानी बोली को ग्रियर्सन ने भीली बोली कहा है
(A) हाड़ौती
(B) ढूँढ़ाड़ी
(C) बागड़ी
(D) मालवी
      
Answer : बागड़ी
Question. 87 - संत मीराबाई के पति का नाम था
(A) भोजराज
(B) रतनसिंह
(C) नरपतसिंह
(D) संग्रामसिंह
      
Answer : भोजराज
Question. 88 - सोयाबीन की खेती राजस्थान के किस कृषि जलवायु खण्ड में प्रमुखता से की जाती है?
(A) बाढ़-सम्भाव्य पूर्वी मैदान
(B) सिंचित उत्तर-पश्चिमी मैदान
(C) आर्द्र दक्षिण-पूर्वी मैदान
(D) उप-आर्द्र दक्षिणी मैदान
      
Answer : आर्द्र दक्षिण-पूर्वी मैदान
Question. 89 - पुरुषों द्वारा पहने जाने वाला आभूषण निम्न में से कौन-सा है—
(A) बोरला
(B) मुरकियाँ
(C) बंगड़ी
(D) टहा
      
Answer : मुरकियाँ
Question. 90 - राजस्थान की औद्योगिक नीतियों के संदर्भ में निम्न में से कौनसा युग्म सुमेलित है
(A) प्रथम औद्योगिक नीति जनवरी 1977
(B) द्वितीय औद्योगिक नीति अप्रैल 1991
(C) तृतीय औद्योगिक नीति - मई 1993
(D) चतुर्थ औद्योगिक नीति जुलाई 1999
      
Answer : द्वितीय औद्योगिक नीति अप्रैल 1991
Question. 91 - निम्नांकित में से कौनसे काल की चट्टानों में सीसा तथा जस्ता मिलता है
(A) आर्कियन व प्रोटेरोजोइक
(B) प्रोटेरोजोइक व मेसाजोइक
(C) सिनोजोइक व प्रोटेरोजोइक
(D) केम्ब्रियन व कार्बोनिफेरस
      
Answer : आर्कियन व प्रोटेरोजोइक
Question. 92 - मरुस्थल का प्रवेश द्वार किस शहर को कहा जाता है?
(A) जोधपुर
(B) बीकानेर
(C) जयपुर
(D) जैसलमेर
      
Answer : जोधपुर
Question. 93 - राजस्थान में सेवा क्षेत्र का स्थिर (2011-12) बुनियादी मूल्यों पर सकल राज्य मूल्य वर्धन (जी.एस.वी.ए.) वर्ष 2011-12 की तुलना में वर्ष 2020-21 में कितने प्रतिशत की औसत वार्षिक वृद्धि को दर्शाता है—
(A) 3.86%
(B) 5.18%
(C) 4.19%
(D) 6.26%
      
Answer : 5.18%
Question. 94 - निम्न में से कौनसी संस्था/व्यक्ति राजस्थान राज्य विधान मण्डल का अंग नहीं है
(A) राज्यपाल
(B) विधानमंडल
(C) विधानसभा
(D) इनमें से कोई नहीं
      
Answer : विधानसभा
Question. 95 - राज्य के महाधिवक्ता की नियुक्ति करता है
(A) राज्यपाल
(B) राष्ट्रपति
(C) मुख्यमंत्री
(D) प्रधानमंत्री
      
Answer : प्रधानमंत्री
Question. 96 - राजस्थान में अब तक चार बार राष्ट्रपति शासन लागू हुआ जिसमें सबसे कम अवधि किस राष्ट्रपति शासन की थी
(A) प्रथम
(B) द्वितीय
(C) तृतीय
(D) चतुर्थ
      
Answer : प्रथम
Question. 97 - निम्नलिखित में से किस निकाय (संस्थान) का चुनाव राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा सम्पन्न किया जाता है
(A) लोकसभा
(B) राष्ट्रपति
(C) राज्यसभा
(D) पंचायती राज व्यवस्था
      
Answer : पंचायती राज व्यवस्था
Question. 98 - राजस्थान में सकल राज्य मूल्य वर्धन स्थिर (2011-12) बुनियादी मूल्यों पर वर्ष 2019-20 की तुलना में वर्ष 2020-21 में दर्शाता है
(A) 4.46% की वृद्धि
(B) 6.11% की कमी
(C) 5.11% की वृद्धि
(D) 7.61% की कमी
      
Answer : 6.11% की कमी
Question. 99 - मुख्य सचिव के पद पर पहुँचने वाले प्रथम राजस्थानी-
(A) कुशल सिंह
(B) भगवत सिंह मेहता
(C) बलवंतराय मेहता
(D) राधाकृष्णन
      
Answer : भगवत सिंह मेहता
Question. 100 - राजस्थान में प्रशासनिक दृष्टि से निम्न में से सबसे छोटी इकाई कौनसी है—
(A) तहसील
(B) जिला
(C) संभाग
(D) पंचायत समिति
      
Answer : तहसील