Rajasthan Pashu Sampada Part-7 Practice Question and Answer


िभिन्न विषयों के बारे में तथ्यों की एक विस्तृत श्रृंखला का ज्ञान ही सामान्य ज्ञान कहलाती है। सामान्य ज्ञान वह सूचना है जो विभिन्न माध्यमों से समय के साथ जमा होती रही है। यह विशिष्ट शिक्षण को शामिल करता है जो केवल व्यापक प्रशिक्षण और एक ही माध्यम तक सीमित जानकारी के साथ प्राप्त किया जा सकता है। सामान्य ज्ञान आज सभी तरह के प्रतियोगिता परीक्षाओं अनिवार्य है। सामान्य ज्ञान (General knowledge) के बहुत सारे महत्वपूर्ण Questions यहां पे Listed है। अपने समान्य ज्ञान को बढ़ाने के लिए एक बार जरूर पढ़े।


Question. 1 - 20 वीं पशु गणना के अनुसार राजस्थान में भेड़ों की संख्या में वर्ष 2012 से 2019 के मध्य कमी हुई है
(A) 18.36 %
(B) 12.95 %
(C) 16.80 %
(D) 19.20 %
      
Answer : 12.95 %
Question. 2 - निम्नलिखित में से कौनसा स्थान राजस्थान में डेयरी विकास कार्यक्र के अधीन पशु आहार संयंत्र से सम्बन्धित है ?
(A) तबीजी - अजमेर
(B) नैनवा - बंदी
(C) तिजारा - अलवर
(D) नोखा - बीकानेर
      
Answer : तबीजी - अजमेर
Question. 3 - जयपुर की लुणियावास ग्राम पंचायत के भावगढ़ बन्ध्याँ गाँव में विश्वप्रसिद्ध गर्दभ मेला कब भरता है ?
(A) कार्तिक पूर्णिमा को
(B) आश्विन शुक्ला पृष्ठी से नवमी तक
(C) भाद्रपद शुक्ला 11 से पूर्णिमा तक
(D) माघ शुक्ला एकादशी से पूर्णिमा तक
      
Answer : आश्विन शुक्ला पृष्ठी से नवमी तक
Question. 4 - 28 अगस्त 2020 को मुख्यमंत्री श्री गहलोत ने आधुनिक तकनीक युक्त दुग्ध प्रसंस्करण संयंत्र का शिलान्यास कहाँ किया ?
(A) भीलवाड़ा
(B) कोटा
(C) अजमेर
(D) जयपुर
      
Answer : भीलवाड़ा
Question. 5 - 2019 में हुई 20 वीं पशुगणना के अनुसार कुल पशुधन की दृष्टि से देश में राजस्थान का स्थान कौनसा है ?
(A) प्रथम
(B) द्वितीय
(C) तृतीय
(D) चतुर्थ
      
Answer : द्वितीय
Question. 6 - राज्य में अश्व विकास कार्यक्रम कहाँ चलाया जा रहा है ?
(A) सिवाणा ( बाड़मेर )
(B) कुशलगढ़ ( बाँसवाड़ा )
(C) सुरपुर ( जोधपुर )
(D) कोडमदेसर ( बीकानेर )
      
Answer : सिवाणा ( बाड़मेर )
Question. 7 - शूकर विकास कार्यक्रम के तहत् शूकर प्रजनन फार्म कहाँ स्थापित किया गया है ?
(A) धौलपुर
(B) जयपुर
(C) अलवर
(D) भरतपुर
      
Answer : अलवर
Question. 8 - बाड़मेर का मालाणी क्षेत्र किस गौवंश का उत्पत्ति क्षेत्र है ?
(A) मालवी
(B) थारपारकर
(C) मेवाती
(D) कॉकरेज
      
Answer : थारपारकर
Question. 9 - पूगल नस्ल किस पशु की है ?
(A) भैंस
(B) अश्व
(C) भेड़
(D) ऊँट
      
Answer : भेड़
Question. 10 - निम्न में कौनसी नस्ल राजस्थान में ऊँट से संबंधित है ?
(A) पूगल
(B) बारबरी
(C) गुरहा
(D) मेवाती
      
Answer : गुरहा