Rajasthan Ki Jalvayu and Mirda Part-6 Practice Question and Answer


िभिन्न विषयों के बारे में तथ्यों की एक विस्तृत श्रृंखला का ज्ञान ही सामान्य ज्ञान कहलाती है। सामान्य ज्ञान वह सूचना है जो विभिन्न माध्यमों से समय के साथ जमा होती रही है। यह विशिष्ट शिक्षण को शामिल करता है जो केवल व्यापक प्रशिक्षण और एक ही माध्यम तक सीमित जानकारी के साथ प्राप्त किया जा सकता है। सामान्य ज्ञान आज सभी तरह के प्रतियोगिता परीक्षाओं अनिवार्य है। सामान्य ज्ञान (General knowledge) के बहुत सारे महत्वपूर्ण Questions यहां पे Listed है। अपने समान्य ज्ञान को बढ़ाने के लिए एक बार जरूर पढ़े।


Question. 1 - राजस्थान में टाँका क्या है ?
(A) दुर्ग
(B) छोटा तालाब
(C) वर्षा जल को एकत्र करने हेतु घर या दुर्ग में बनाये गये जलकुण्ड
(D) बावड़ी
      
Answer : वर्षा जल को एकत्र करने हेतु घर या दुर्ग में बनाये गये जलकुण्ड
Question. 2 - पाला कब पड़ता है ?
(A) जब शीत ऋतु में तापमान के हिमांक बिन्दु से नीचे जाने पर पानी जम जाता और फसलें नष्ट हो जाती हैं ।
(B) अत्यधिक ठण्ड में अधिक सिंचाई कर देने पर फसलों के गल जाने पर
(C) कटी हुई फसल के वर्षा जल से भीग जान
(D) उक्त कोई नहीं
      
Answer : जब शीत ऋतु में तापमान के हिमांक बिन्दु से नीचे जाने पर पानी जम जाता और फसलें नष्ट हो जाती हैं ।
Question. 3 - राजस्थान में सर्वाधिक औसत वार्षिक वर्षा वाला जिला कौनसा है ?
(A) बाँसवाड़ा
(B) उदयपुर
(C) सिरोही
(D) झालावाड़
      
Answer : झालावाड़
Question. 4 - अरावली पर्वतीय क्षेत्र में वर्षा का वार्षिक औसत क्या है ?
(A) 80 सेमी .
(B) 115 सेमी .
(C) 120 सेमी .
(D) 100 सेमी .
      
Answer : 80 सेमी .
Question. 5 - राज्य के किस जिले में वार्षिक वर्षा में विषमता का प्रतिशत सर्वाधिक है ?
(A) बाँसवाड़ा
(B) जयपुर
(C) जैसलमेर
(D) बाड़मेर
      
Answer : जैसलमेर
Question. 6 - ग्रीष्म ऋतु में राजस्थान में कम वायुदाब का क्षेत्रफल कहाँ बनता है ?
(A) पूर्वी क्षेत्र में
(B) पश्चिमी क्षेत्र में
(C) दक्षिणी क्षेत्र में
(D) उत्तरी - पश्चिमी क्षेत्र में
      
Answer : उत्तरी - पश्चिमी क्षेत्र में
Question. 7 - निम्नलिखित में से किस जिले में जलवायु की सर्वाधिक विषमता पाई जाती है ?
(A) बाँसवाड़ा
(B) जैसलमेर
(C) जोधपुर
(D) नागौर
      
Answer : जैसलमेर
Question. 8 - निम्न में से कौनसा जिला अर्द्ध शुष्क प्रदेश में आता है ?
(A) टोंक
(B) अजमेर
(C) पाली का पूर्वी भाग
(D) नागौर
      
Answer : नागौर
Question. 9 - 50 से 100 सेमी . वर्षा वाला भौतिक प्रदेश कौनसा है ?
(A) पश्चिमी शुष्क प्रदेश
(B) अरावली पर्वतीय प्रदेश
(C) अर्द्ध शुष्क प्रदेश
(D) नहरी प्रदेश
      
Answer : अरावली पर्वतीय प्रदेश
Question. 10 - राजस्थान के उत्तरी - पश्चिमी क्षेत्र की जलवायु कैसी है ?
(A) सम्पूर्ण क्षेत्र की उष्ण जलवायु
(B) सम्पूर्ण क्षेत्र की शुष्क व विषम जलवायु
(C) पूर्व में आर्द्र तथा पश्चिम में शुष्क
(D) पूर्व में शुष्क तथा पश्चिम में आर्द्र
      
Answer : सम्पूर्ण क्षेत्र की शुष्क व विषम जलवायु