Rajasthan Marusthal Quiz-3 Practice Question and Answer


िभिन्न विषयों के बारे में तथ्यों की एक विस्तृत श्रृंखला का ज्ञान ही सामान्य ज्ञान कहलाती है। सामान्य ज्ञान वह सूचना है जो विभिन्न माध्यमों से समय के साथ जमा होती रही है। यह विशिष्ट शिक्षण को शामिल करता है जो केवल व्यापक प्रशिक्षण और एक ही माध्यम तक सीमित जानकारी के साथ प्राप्त किया जा सकता है। सामान्य ज्ञान आज सभी तरह के प्रतियोगिता परीक्षाओं अनिवार्य है। सामान्य ज्ञान (General knowledge) के बहुत सारे महत्वपूर्ण Questions यहां पे Listed है। अपने समान्य ज्ञान को बढ़ाने के लिए एक बार जरूर पढ़े।


Question. 1 - केन्द्रीय शुष्क क्षेत्र अनुसंधान संस्थान (काजरी /CAZRI) स्थित है -
(A) जयपुर में
(B) बीकानेर में
(C) जोधपुर में
(D) बाड़मेर में
      
Answer : जोधपुर में
Question. 2 - वर्तमान में मरूकरण संघाती कार्यक्रम राजस्थान के कितने जिलों में चल रहा है?
(A) 10
(B) 12
(C) 14
(D) 8
      
Answer : 10
Question. 3 - वर्तमान में मरू गोचर योजना राजस्थान के कितने जिलों में चल रही है?
(A) 14
(B) 13
(C) 12
(D) 10
      
Answer : 10
Question. 4 - राजस्थान के मरुस्थलीय क्षेत्र में मिट्टी को उड़ने से रोकने के लिए क्या किया जाना चाहिए?
(A) वृक्षों की पट्टी लगाना
(B) चरागाहों को विकसित करना
(C) खेतों में मेड़बन्दी करना
(D) फसलों को अदल-बदल कर बोना
      
Answer : वृक्षों की पट्टी लगाना
Question. 5 - वर्तमान में मरू विकास कार्यक्रम राजस्थान के कितने जिलों में चल रहा है?
(A) 16
(B) 15
(C) 14
(D) 12
      
Answer : 16
Question. 6 - भारतीय मरूस्थल का लगभग कितना भू-भाग मानव द्वारा किए गए मरूस्थलीय प्रक्रमों का परिणाम है?
(A) 86.80 प्रतिशत
(B) 80.16 प्रतिशत
(C) 76.15 प्रतिशत
(D) 68.14 प्रतिशत
      
Answer : 76.15 प्रतिशत