Rajasthan Ka Nadiya Quiz Part-23 Practice Question and Answer


िभिन्न विषयों के बारे में तथ्यों की एक विस्तृत श्रृंखला का ज्ञान ही सामान्य ज्ञान कहलाती है। सामान्य ज्ञान वह सूचना है जो विभिन्न माध्यमों से समय के साथ जमा होती रही है। यह विशिष्ट शिक्षण को शामिल करता है जो केवल व्यापक प्रशिक्षण और एक ही माध्यम तक सीमित जानकारी के साथ प्राप्त किया जा सकता है। सामान्य ज्ञान आज सभी तरह के प्रतियोगिता परीक्षाओं अनिवार्य है। सामान्य ज्ञान (General knowledge) के बहुत सारे महत्वपूर्ण Questions यहां पे Listed है। अपने समान्य ज्ञान को बढ़ाने के लिए एक बार जरूर पढ़े।


Question. 1 - निम्न में से कौनसी नदी दक्षिणी - पश्चिमी राजस्थान में प्रवाहित होती है ?
(A) अनास
(B) सोम
(C) वाकल
(D) ढील
      
Answer : वाकल
Question. 2 - निम्न में से कौनसी नदी दक्षिणी - पश्चिमी राजस्थान में प्रवाहित होती है ?
(A) अनास
(B) सोम
(C) वाकल
(D) ढील
      
Answer : वाकल
Question. 3 - रामेश्वर घाट में किन - किन नदियों का त्रिवेणी संगम है ?
(A) मोरेल , बनास , कालीसिल
(B) कालीसिल , बनास , चम्बल
(C) गंभीर , डाई , चम्बल
(D) बनास , चम्बल , सीप
      
Answer : बनास , चम्बल , सीप
Question. 4 - भीलवाड़ा का मेजा बाँध किस नदी पर बनाया गया है ?
(A) मेज नदी
(B) मान्सी
(C) कोठारी
(D) खारी
      
Answer : कोठारी
Question. 5 - राजस्थान व मध्यप्रदेश की सीमा कौनसी नदी बनाती है ?
(A) परवन
(B) चम्बल
(C) कालीसिंध
(D) बनास
      
Answer : चम्बल
Question. 6 - निम्न नदियों में से कौनसी नदी दक्षिणी राजस्थान में नहीं बहती है ?
(A) कुनु
(B) सोम
(C) जाखम
(D) अनास
      
Answer : कुनु
Question. 7 - निम्न में से कौनसी नदी बनास की सहायक नदी नहीं है ?
(A) कोठारी
(B) प . बनास
(C) डाई
(D) कालीसिल
      
Answer : प . बनास
Question. 8 - राज्य के लगभग कितने प्रतिशत क्षेत्र में आंतरिक जल प्रवाह प्रणाली विद्यमान है ?
(A) 21.5 %
(B) 39 %
(C) 50 %
(D) 60 %
      
Answer : 60 %
Question. 9 - लुप्त सरस्वती नदी का उद्गम स्थल कहाँ है ?
(A) कुम्भलगढ़ किले के निकट स्थित अरावली पर्वत श्रृंखलाएँ
(B) तिब्बत में मानसरोवर झील बीकानेर व वाड़मेर बीकानेर व जैसलमेर
(C) हिमाचल में शिमला के पास शिवालिक की पहाड़ियाँ
(D) हिमालय पर्वत
      
Answer : हिमाचल में शिमला के पास शिवालिक की पहाड़ियाँ
Question. 10 - निम्न में से किस नदी को अपने उद्गम स्थल पर सागरमती के नाम से जाना जाता है ?
(A) जवाई
(B) साबरमती
(C) लूनी
(D) पश्चिमी बनास
      
Answer : लूनी