Rajasthan Ka Nadiya Quiz Part-20 Practice Question and Answer


िभिन्न विषयों के बारे में तथ्यों की एक विस्तृत श्रृंखला का ज्ञान ही सामान्य ज्ञान कहलाती है। सामान्य ज्ञान वह सूचना है जो विभिन्न माध्यमों से समय के साथ जमा होती रही है। यह विशिष्ट शिक्षण को शामिल करता है जो केवल व्यापक प्रशिक्षण और एक ही माध्यम तक सीमित जानकारी के साथ प्राप्त किया जा सकता है। सामान्य ज्ञान आज सभी तरह के प्रतियोगिता परीक्षाओं अनिवार्य है। सामान्य ज्ञान (General knowledge) के बहुत सारे महत्वपूर्ण Questions यहां पे Listed है। अपने समान्य ज्ञान को बढ़ाने के लिए एक बार जरूर पढ़े।


Question. 1 - अधिकांश मानव सभ्यताओं का नदियों के किनारे पनपने का क्या कारण था ?
(A) वहाँ नदियों द्वारा लाई गई उपजाऊ मिट्टी का होना ।
(B) नदियों का परिवहन के मार्ग के रूप में प्रयोग
(C) पानी की उपलब्धता
(D) उक्त सभी
      
Answer : उक्त सभी
Question. 2 - राजस्थान में प्रवाहित होने वाली अधिकांश नदियों का उद्गम कहाँ से होता है ?
(A) अरावली पर्वत श्रृंखला
(B) विंध्याचल पर्वत
(C) उक्त 1 एवं 2 दोनों
(D) अरावली व सतपुड़ा
      
Answer : उक्त 1 एवं 2 दोनों
Question. 3 - निम्न में से कौनसी नदी मध्यवर्ती राजस्थान से दक्षिणी - पश्चिमी राजस्थान की ओर प्रवाहित होती है ?
(A) लूनी
(B) साबरमती
(C) काँकनी
(D) खारी
      
Answer : लूनी
Question. 4 - राज्य के पश्चिमी रेगिस्तानी भाग में प्रवाहित होने वाली नदी कौनसी है ?
(A) मोरेन
(B) सेई
(C) सागी
(D) डाई
      
Answer : सागी
Question. 5 - नदी व उद्गम स्थल का कौनसा युग्म असंगत है ?
(A) आलनिया - मुकुन्दवाड़ा की पहाड़ियाँ
(B) माही - मेहद झील ( मध्यप्रदेश )
(C) बनास - कुंभलगढ़ ( राजसमन्द )
(D) लूनी - विंध्याचल
      
Answer : लूनी - विंध्याचल
Question. 6 - आसींद ( भीलवाड़ा ) नगर किस नदी के किनारे स्थित है ?
(A) कोठारी
(B) मान्सी
(C) खारी
(D) बनास
      
Answer : खारी
Question. 7 - निम्न में से कौनसी लूनी की सहायक नदी नहीं है ?
(A) सूकड़ी
(B) बांडी
(C) पश्चिमी बनास
(D) जवाई
      
Answer : पश्चिमी बनास
Question. 8 - बाँसवाड़ा जिले में खांदू के निकट कौनसी नदी प्रवेश करती है ?
(A) माही
(B) साबरमती
(C) सोम
(D) चम्बल
      
Answer : माही
Question. 9 - जवाई नदी लूनी नदी की प्रमुख सहायक नदी है । यह लूनी नदी में ओर से मिलती है
(A) दाँयी ओर
(B) बाँई ओर
(C) उत्तर दिशा
(D) उक्त कोई नहीं
      
Answer : बाँई ओर
Question. 10 - राजस्थान राज्य के किस प्रशासनिक संभाग का अपवाह तन्त्र अरब सागर व बंगाल की खाड़ी में मिलने वाली नदियों का अंश है
(A) अजमेर
(B) जोधपुर
(C) कोटा
(D) उदयपुर
      
Answer : उदयपुर