Rajasthan Ka Vistar Quiz Part-6 Practice Question and Answer


िभिन्न विषयों के बारे में तथ्यों की एक विस्तृत श्रृंखला का ज्ञान ही सामान्य ज्ञान कहलाती है। सामान्य ज्ञान वह सूचना है जो विभिन्न माध्यमों से समय के साथ जमा होती रही है। यह विशिष्ट शिक्षण को शामिल करता है जो केवल व्यापक प्रशिक्षण और एक ही माध्यम तक सीमित जानकारी के साथ प्राप्त किया जा सकता है। सामान्य ज्ञान आज सभी तरह के प्रतियोगिता परीक्षाओं अनिवार्य है। सामान्य ज्ञान (General knowledge) के बहुत सारे महत्वपूर्ण Questions यहां पे Listed है। अपने समान्य ज्ञान को बढ़ाने के लिए एक बार जरूर पढ़े।


Question. 1 - मालाणी पर्वत राज्य के किन जिलों में विस्तृत है ?
(A) जालौर - बाड़मेर
(B) पाली - जालौर
(C) सिरोही - जालौर
(D) पाली - बाड़मेर
      
Answer : जालौर - बाड़मेर
Question. 2 - राजस्थान के कौनसे कस्बे का साधारण धरातल उसके पास की नदी के पेटे ( पाट ) के स्तर से नीचे है ?
(A) हनुमानगढ़ जंक्शन
(B) बालोतरा
(C) जोधपुर
(D) पाली
      
Answer : हनुमानगढ़ जंक्शन
Question. 3 - राज्य का वह जिला जिसकी सीमा पंजाब एवं पाकिस्तान दोनों से मिलती है ?
(A) हनुमानगढ़
(B) बीकानेर
(C) गंगानगर
(D) चुरू
      
Answer : गंगानगर
Question. 4 - पंजाब की सीमा पर स्थित राजस्थान के जिलों की संख्या कितनी है ?
(A) एक
(B) दो
(C) तीन
(D) चार
      
Answer : दो
Question. 5 - लाठी सीरीज क्षेत्र राज्य के किस जिले में स्थित है ?
(A) बाड़मेर
(B) जोधपुर
(C) बीकानेर
(D) जैसलमेर
      
Answer : जैसलमेर
Question. 6 - राजस्थान के किस जिले की सीमा सर्वाधिक जिलों से मिलती है ?
(A) राजसमन्द
(B) अजमेर
(C) पाली
(D) नागौर
      
Answer : पाली
Question. 7 - क्षेत्रफल की दृष्टि से राजस्थान का सबसे बड़ा व सबसे छोटा जिला क्रमश कौनसा है ?
(A) जैसलमेर , दौसा
(B) जैसलमेर , करौली
(C) जोधपुर , दौसा
(D) जैसलमेर , धौलपुर
      
Answer : जैसलमेर , धौलपुर
Question. 8 - कौनसा युग्म सही सुमेलित नहीं है ?
(A) लू - राज्य में ग्रीष्म ऋतु में चलने वाली गर्म पवनें
(B) मावट ( मावठ ) - शीत ऋतु में होने वाली वर्षा
(C) भभूल्या - वायु चक्रवात ( भंवर )
(D) बरखान - वर्षा का ग्रामीण भाषा में संबोधन
      
Answer : बरखान - वर्षा का ग्रामीण भाषा में संबोधन
Question. 9 - राजस्थान की सबसे कम सीमा किस राज्य से मिलती है ?
(A) पंजाब
(B) हरियाणा
(C) मध्यप्रदेश
(D) गुजरात
      
Answer : पंजाब
Question. 10 - निम्न में से राजस्थान का कौनसा शहर पाकिस्तानी सीमा के सर्वाधिक निकट है ?
(A) बीकानेर
(B) जैसलमेर
(C) गंगानगर
(D) बाड़मेर
      
Answer : गंगानगर